लाइव टीवी

T20 WC: आज टी20 विश्व कप में होंगे ये दो मैच, जानिए कब व कहां देखें

Updated Nov 02, 2021 | 16:03 IST

आज (बुधवार) टी20 विश्व कप 2021 में कौन-कौन सी टीमें आमने- सामने हैं और किससे-किसकी टक्कर होगी, यहां पर जानिए पूरा कार्यक्रम और भारतीय समय के मुताबिक कब और कहां देखें सभी मैच।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Today in T20 World Cup 2021: आज के क्रिकेट मैच
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2021 - आज खेले जाएंगे दो मैच - 27 अक्टूबर - बुधवार
  • पहला मैच- बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, दूसरा मैच- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड
  • सुपर-12 में आज के मुकाबले कब और कहां पर देखें

Bangladesh vs England (BAN vs ENG), Namibia vs Scotland (NAM vs SCO) T20 World Cup 2021 Match Live Cricket Score Streaming Online: आज आईसीसी टी20 विश्व कप में दो मुकाबले खेले जाने हैं। सुपर-12 राउंड के इस डबल हेडर में पहला मुकाबला ग्रुप-1 का है जिसमें बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। जबकि दूसरा मुकाबला ग्रुप-2 का मैच है जो नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। दिन के पहले मैच पर ज्यादा फैंस की नजरें टिकी होंगी जिसमें बांग्लादेश और इंग्लैंड की भिड़ंत होनी है। आइए जानते हैं कि बुधवार को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के इन मैचों को आप भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे और कहां देख सकते हैं।

कब खेला जाएगा बांग्लादेश-इंग्लैंड और नामीबिया-स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप 2021 मुकाबले? (When Bangladesh vs England, Namibia vs Scotland T20 World Cup 2021 Match will be played?)

बांग्लादेश-इंग्लैंड और नामीबिया-स्कॉटलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले बुधवार (27 अक्टूबर) को खेले जाएंगे।

किस मैदान पर खेले जाएंगे बांग्लादेश-इंग्लैंड और नामीबिया-स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप मैच? (Where Bangladesh vs England, Namibia vs Scotland T20 World Cup 2021 Matches to be played?)

बांग्लादेश-इंग्लैंड और नामीबिया-स्कॉटलैंड के बीच दोनों मुकाबले अबु धाबी में खेले जाएंगे।

किस समय बांग्लादेश-इंग्लैंड और नामीबिया-स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप मैच शुरू होंगे? (what time will Bangladesh vs England and Namibia vs Scotland T20 World Cup matches begin?)

बांग्लादेश-इंग्लैंड का मुकाबला दोपहर भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। वहीं नामीबिया-स्कॉटलैंड का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

किस चैनल पर बांग्लादेश-इंग्लैंड और नामीबिया-स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप मैच का लाइव प्रसारण होगा? (Which channel will telecast Bangladesh vs England and Namibia vs Scotland T20 World 2021 Match in India?)

बांग्लादेश-इंग्लैंड और नामीबिया-स्कॉटलैंड मैचों का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर देख सकते हैं।

बांग्लादेश-इंग्लैंड और नामीबिया-स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप मैचों की ऑनलाइन लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? ? (Where to watch the live streaming of the BAN vs ENG and NAM vs SCO T20 World 2021 Matches Today?)

आज बांग्लादेश-इंग्लैंड और नामीबिया-स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैचों की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्‍स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।

ये हैं दोनों मैचों की टीमें

बांग्लादेश-इंग्लैंड मैच की टीमें

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

बांग्लादेशी टीम: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन।

नामीबिया-स्कॉटलैंड मैच की टीमें

नामीबिया: गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टॉक, मिचाउ डू प्रीज़, जान फ़्रीलिंक, ज़ेन ग्रीन, निकोल लोफ़ी-ईटन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वीज, क्रेग विलियम्स और पिक्की या फ्रांस, बेन शिकोंगो और जेजे स्मिट।

स्कॉटलैंड: काइल कोएट्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलॉयड, जॉर्ज मुन्से, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वालेस, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी और अलास्डेयर इवांस।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल