लाइव टीवी

दो आईपीएल रिकॉर्ड जिन्हें कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज अपने नाम करना नहीं चाहेगा

Updated Apr 07, 2021 | 06:30 IST

IPL Records, Batsman to be dismissed most on duck: आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले और सबसे खराब गेंदबाजी करने वालों की लिस्ट में आखिर टॉप-5 में किनका-किनका नाम दर्ज है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
आईपीएल के अनचाहे रिकॉर्ड्स
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 से पहले जानिए दिलचस्प आंकड़े
  • इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सर्वाधिक बार शू्न्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी
  • 'डक' अपने नाम दर्ज कराने वाले टॉप-5 आईपीएल खिलाड़ी

नई दिल्लीः आईपीएल इतिहास में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक, सभी खिलाड़ी कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाए और वो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहें। लेकिन कई बार खिलाड़ियों के नाम रिकॉर्ड तो दर्ज होते हैं लेकिन ये सभी अनचाहे रिकॉर्ड होते हैं। आज हम आपको जिन दो रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वो दोनों ही रिकॉर्ड ऐसे हैं जिसकी लिस्ट में कोई भी खिलाड़ी शामिल होना नहीं चाहेगा।

दो रिकॉर्ड्स जिनको कोई भी खिलाड़ी अपने नाम के साथ जोड़ना नहीं चाहेगा, वो हैं सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड और दूसरा है एक पारी में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड। इन फेहरिस्त में हमने आपके लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट निकाली है और इसमें कुछ धुरंधर खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।

सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज (टॉप-5)

  1. हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा - 13 बार
  2. पीयूष चावला, मनदीप सिंह, मनीष पांडे, अंबाती रायडू, गौतम गंभीर - 12 बार
  3. दिनेश कार्तिक - 11 बार
  4. अमित मिश्रा, ग्लेन मैक्सवेल, शिखर धवन -  10 बार
  5. रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण कुमार, जैक्स कैलिस, यूसुफ पठान, एबी डीविलियर्स - 9 बार

एक पारी में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड

  1. बासिल थंपी (हैदराबाद) - बैंगलोर के खिलाफ (2018) - 4 ओवर में 70 रन देकर 0 विकेट
  2. ईशांत शर्मा (हैदराबाद) चेन्नई के खिलाफ (2013) और मुजीब उर रहमान (पंजाब) हैदराबाद के खिलाफ (2019) - 4 ओवर में 66 रन देकर 0 विकेट
  3. उमेश यादव (दिल्ली) - बैंगलोर के खिलाफ (2013) - 4 ओवर में 65 रन देकर 0 विकेट
  4. संदीप शर्मा (पंजाब) - हैदराबाद के खिलाफ (2014) - 4 ओवर में 65 रन देकर 1 विकेट
  5. सिद्धार्थ कॉल (हैदराबाद) - मुंबई के खिलाफ (2020) - 4 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट

आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस बार कोई भी टीम अपने मैदान पर लीग मैच नहीं खेलेगी। सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल