मीरपुर: क्रिकेट की दुनिया में रफ्तार का नया सौदागर बनकर उभरे उमरान मलिक को जब भी टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर खेलने का मौका मिलता है वो अपनी इस पहचान को और पुख्ता करने का मौका नहीं गंवाते हैं। बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे में उमरान को खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बांग्लादेश के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए।
शानदार बाउंसर पर शाकिब के हेलमेट पर मारी गेंद
इसी दौरान उन्होंने पहले तो अनुभवी शाकिब अल हसन के हेलमेट पर गेंद दे मारी। उसके बाद अपने स्पेल के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर नजमुल हुसैन शंटो को 151 किमी प्रतिघंटे की तेज रफ्तार गेंद की बदौलत चलता कर दिया।
151 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बिखेरी शंटो की गिल्लियां
उमरान की ये गेंद इतनी तेज थी कि शंटो को हवा भी नहीं लगी। देंज सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी और मैदान पर गुलाटियां खाने लगा। बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत करने आए शंटो ने 35 गेंद में 21 रन बनाए पवेलियन लौट गए और इसके साथ ही बांग्लादेश का स्कोर 13.1 ओवर में 52 रन पर 3 विकेट हो गया।