लाइव टीवी

"Comeback King": उस्‍मान ख्‍वाजा ने दोनों पारियों में जड़े शतक और लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated Jan 08, 2022 | 13:20 IST

Usman Khawaja scored twin centuries: उस्‍मान ख्‍वाजा ने करीब तीन साल बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की और बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने सिडनी टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जमा दिया। इसी के साथ ख्‍वाजा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

Loading ...
उस्‍मान ख्‍वाजा
मुख्य बातें
  • उस्‍मान ख्‍वाजा ने सिडनी टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जमाए
  • उस्‍मान ख्‍वाजा ने करीब तीन साल बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की
  • उस्‍मान ख्‍वाजा ने दोनों पारियों में शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई

सिडनी: उस्‍मान ख्‍वाजा की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में वापसी किसी कहानी की तरह है। तीन साल बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करना और फिर जैसे ही मौका मिले तो खुद को हीरो साबित करते हुए दोनों पारियों में बेहतरीन शतक जमा देना। उस्‍मान ख्‍वाजा ने यही किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने तीन साल बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों पारियों में शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ख्‍वाजा ने पहली पारी में 137 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 101 रन बनाए। ख्‍वाजा के शतक की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 265/6 के स्‍कोर पर घोषित की और इंग्‍लैंड के सामने 388 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा।

उस्‍मान ख्‍वाजा ने शतक जमाते ही ढेरों उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करा ली हैं। चलिए एक के बाद एक करके इसे जानते हैं:

  1. उस्‍मान ख्‍वाजा 2019 में रोहित शर्मा के बाद से पहले बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने दोनों पारियों में शतक जमाया है।
  2. उस्‍मान ख्‍वाजा 1950 से एशेज सीरीज में दोनों पारियों में शतक जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले स्‍टीव वॉ (1997, मैनचेस्‍टर), मैथ्‍यू हेडन (2002, ब्रिस्‍बेन), स्‍टीव स्मिथ (2019 बर्मिंघम) यह कमाल कर चुके हैं।
  3. उस्‍मान ख्‍वाजा एशेज सीरीज की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले 9वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। वॉरेन बार्ड्स्‍ले (ऑस्‍ट्रेलिया), हर्बट सुटक्लिफ (इंग्‍लैंड), वॉली हेमंड (इंग्‍लैंड), डेनिस कांपटन (इंग्‍लैंड), आर्थर मॉरिस (ऑस्‍ट्रेलिया), स्‍टीव वॉ (ऑस्‍ट्रेलिया), मैथ्‍यू हेडन (ऑस्‍ट्रेलिया), स्‍टीव स्मिथ (ऑस्‍ट्रेलिया) और उस्‍मान ख्‍वाजा। 
  4. उस्‍मान ख्‍वाजा एशेज टेस्‍ट मैच में पांचवें नंबर पर आकर दोनों पारियों में शतक जमाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले डेनिस कांपटन (1947, इंग्‍लैंड) और स्‍टीव वॉ (1997, ऑस्‍ट्रेलिया) यह कमाल कर सके थे।
  5. वैसे, उस्‍मान ख्‍वाजा पांचवें नंबर पर आकर दोनों पारियों में शतक जमाने वाले दुनिया के 10वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले डेनिस कांपटन (1947), डग वॉल्‍टर्स (1969), एलन बॉर्डर (1980), स्‍टीव वॉ (1997), एंडी फ्लावर (2001), इंजमाम उल हक (2005), तिलकरत्‍ने दिलशान (2009), मिस्‍बाह उल हक (2014), अजिंक्‍य रहाणे (2015) और उस्‍मान ख्‍वाजा (2022)*।
  6. उस्‍मान ख्‍वाजा इंग्‍लैंड के खिलाफ पांचवें या निचले क्रम में उतरकर दोनों पारियों में शतक जमाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बने। इससे पहले स्‍टीव वॉ (1997) और इंजमाम उल हक (2005) यह कमाल कर चुके हैं।
  7. उस्‍मान ख्‍वाजा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोनों पारियों में शतक जमाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले डग वॉल्‍टर्स ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 1969 में 242 और 103 रन की पारी खेली थी। फिर रिकी पोंटिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 120 और 143* रन बनाए थे। उस्‍मान ख्‍वाजा ने 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 137 और 101* रन बनाए।
  8. ऑस्‍ट्रेलिया में आखिरी दो बल्‍लेबाज, जिन्‍होंने दोनों पारियों में शतक जमाए। वो हैं विराट कोहली 115 और 141* और उस्‍मान ख्‍वाजा 137* और 101 रन।
  9. उस्‍मान ख्‍वाजा की उम्र 35 से ज्‍यादा है और इस उम्र में वो दोनों पारियों में शतक जमाने वाले डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरे ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल