लाइव टीवी

इस 18 वर्षीय बॉलर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर 'लटकी तलवार', आईसीसी ने गेंदबाजी एक्शन को करार दिया गैरकानूनी

Who is Victor Chirwa
Updated Jan 20, 2022 | 14:57 IST

जिम्बाब्वे के 18 वर्षीय बॉलर विक्टर चिरवा के अंतरराष्ट्रीय करियर पर 'तलवार लटक' गई है। आईसीसी ने चिरवा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक दिया है।

Loading ...
Who is Victor ChirwaWho is Victor Chirwa
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
विक्टर चिरवा के गेंदबाजी करने पर रोक लगी। @ICC
मुख्य बातें
  • विक्टर चिरवा को गेंदबाजी करने से रोका गया है
  • उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
  • आईसीसी ने गेंदबाजी एक्शन को बताया गैरकानूनी

दुबई: जिम्बाब्वे के विक्टर चिरवा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के प्रतियोगिता पैनल ने पुष्टि की है कि उनका गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी है। 

प्रतियोगिता पैनल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मानव गति विशेषज्ञ पैनल के सदस्य शामिल हैं। जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के बीच शनिवार को खेले गये मैच के दौरान मैच अधिकारियों ने चिरवा के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी। उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज को समीक्षा के लिए प्रतियोगिता पैनल के पास भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: ICC ने किया T20I टीम ऑफ इयर का ऐलान, टीम में कोई भारतीय नहीं, पाकिस्तानियों ने मचाया धमाल

आईसीसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि प्रतियोगिता पैनल ने चिरवा का गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाया और आईसीसी के इससे जुड़े नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार उन्हें तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल