लाइव टीवी

विराट कोहली और गौतम गंभीर ने दी हंदवाड़ा के शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- सुपरहीरो सिर्फ जवान होते हैं

Updated May 04, 2020 | 12:21 IST

Virat Kohli and Gautam Gambhir: भारतीय टीम के कप्‍तान और पूर्व ओपनर ने उत्‍तर कश्‍मीर के हंदवाड़ा जिले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हंदवाड़ा हमले में पांच सुरक्षा कर्मियों की जान गई।

Loading ...
विराट कोहली और गौतम गंभीर ने श्रद्धांजलि दी
मुख्य बातें
  • विराट कोहली और गौतम गंभीर ने हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
  • दोनों ने ट्विटर के जरिये आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
  • पिछले सप्‍ताह आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाबलों को अपनी श्रद्धांजलि दी है। आतंकवादियों के साथ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुए मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश शहीद हुए। 

भारतीय कप्‍तान कोहली ने ट्वीट करके कहा, 'जो किसी भी स्थिति में अपनी जिम्‍मेदारी को नहीं भूलते हैं वो असली हीरो होते हैं। इनके समझौते कभी भूलना नहीं चाहिए। हंदवाड़ा मुठभेड़ में जान गंवाने वाले आर्मी अधिकारियों और पुलिसवालों को मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं। मैं उनके परिवार के प्रति सांत्‍वना प्रकट करते हुए उनकी शांति की कामना करता हूं। जय हिंद।'

इस बीच गंभीर ने भी ट्विटर के जरिये जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'सुपर हीरो कौन होते हैं? एक्‍टर? खिलाड़ी? राजनेता? नहीं, सिर्फ सोल्‍जर, हमेशा। इनके माता-पिता को सैल्‍यूट। बहादुर आत्‍माएं धरती पर चलती हुईं।'

कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, लांस नायक दिनेश सिंह, नायक राजेश कुमार और सब-इंस्‍पेक्‍टर काजी शकील अहमद की जान शनिवार की रात आंतकवादियों के साथ चांजीमुल्‍ला गांव में 20 घंटे तक हुई लड़ाई में गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इनके समझौते कभी नहीं भूले जा सकेंगे। 

मोदी ने ट्वीट किया था, 'हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल