लाइव टीवी

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली एक समय डिप्रेशन से जूझ रहे थे, बताया तब कैसा महसूस होता था

Updated Feb 19, 2021 | 16:23 IST

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली का मानना है कि मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्‍योंकि यह किसी व्‍यक्ति का करियर बर्बाद कर सकता है।

Loading ...
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने बताया कि वह एक समय डिप्रेशन से जूझ रहे थे
  • कोहली ने कहा कि 2014 इंग्‍लैंड दौरे के बाद वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे
  • कोहली का मानना है कि मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने खुलासा किया कि 2014 में इंग्‍लैंड के निराशाजनक दौरे के बाद वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। कोहली का इंग्‍लैंड में 2014 टेस्‍ट सीरीज में काफी कड़ा समय बीता था। तब उन्‍होंने पांच टेस्‍ट की 10 पारियों में 13.50 की औसत से 1,8,25,0,39,28,0,7,6 और 20 रन बनाए थे। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने कोहली को काफी परेशान किया था और लगातार अपना शिकार बना रहे थे।

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी मार्क निकोलस से उनके पोडकास्‍ट 'नॉट जस्‍ट क्रिकेट' में बातचीत करते हुए कोहली ने कहा कि उस मुश्किल दौरे के कारण डिप्रेशन को लेकर खुलासा किया। कोहली ने कहा, 'हां मैं डिप्रेशन से जूझ रहा था। यह अच्‍छी भावना नहीं थी कि आप रन नहीं बना पा रहे हैं और मेरे ख्‍याल से सभी बल्‍लेबाज एक समय पर ऐसा सोचते होंगे जब चीजें उनके नियंत्रण में नहीं हो।'

दुनिया में खुद को अकेला महसूस कर रहे थे कोहली

विराट कोहली ने दावा किया कि उस पल वह खुद को दुनिया का सबसे अकेला व्‍यक्ति महसूस कर रहे थे क्‍योंकि चीजें उनके पक्ष में नहीं थीं। इंग्‍लैंड दौरे के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, 'आपको समझ नहीं आता कि इससे ऊपर कैसे आएं। वो ऐसा समय था जब मैं चीजें बदलने के लिए कुछ नहीं कर पा रहा था। मुझे महसूस हुआ कि दुनिया में अकेला हूं।' कोहली ने आगे की बात करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी में समर्थन करने वाले लोग रहे और उन्‍हें तब कुछ पेशेवर मदद की जरूरत थी।

32 साल के कोहली ने कहा, 'मेरे लिए निजी तौर पर ऐसा समय था जब पता चला कि भले ही आप बडे़ ग्रुप का हिस्‍सा हो, लेकिन अकेलापन महसूस हो सकता है। मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरे पास ऐसे लोग नहीं थे, जिनसे बात नहीं कर सकता था, लेकिन पेशेवर ऐसी चीजें नहीं थीं कि किसी को समझा सकूं कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। मेरे ख्‍याल में यह बड़ी बात है। मैं इस चीज को बदलते हुए देखना चाहता हूं।'

कोहली ने दावा किया कि कई खिलाड़ी अलग-अलग समय पर डिप्रेशन से जूझते हैं और कुछ तो इससे बाहर निकलने में कामयाब भी नहीं हो पाते हैं। उनका मानना है कि मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्‍योंकि यह किसी का करियर बर्बाद कर सकता है। भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'आपके पास ऐसा व्‍यक्ति होना चाहिए, जिससे आप बात कर सके और बताएं कि मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं। मुझे नींद नहीं आ रही है। मुझे महसूस हो रहा है कि सुबह उठ नहीं पा रहा हूं। मेरे अंदर कोई विश्‍वास नहीं बचा। मैं क्‍या करूं? कई लोग इससे लंबे समय तक जूझते हैं। इसमें महीने लग जाते हैं। पूरा सीजन लग जाता है। लोग तब भी बाहर नहीं निकल पाते।'

भारतीय कप्‍तान ने कहा कि डिप्रेशन से लड़ाई के लिए पेशेवर मदद की जरूरत पड़ती है। उन्‍होंने कहा, 'मेरा मानना है कि इसमें पेशेवर की मदद जरूर होती है।' हालांकि, कोहली अपने इस बुरे दौर से उबरने में कामयाब रहे और फिर ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर 692 रन बनाए थे। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल