लाइव टीवी

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की सबसे खास याद के बारे में बताया

Updated Mar 03, 2022 | 22:58 IST

Virat Kohli on most most memorable moment of his test career: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। करियर के इइ लंबे इस सफर को याद करते विराट कोहली ने टेस्ट का सबसे यादगार पल बताया।

Loading ...
विराट कोहली (BCCI)
मुख्य बातें
  • मोहाली में खेला जाएगा विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच
  • अपने 100वें टेस्ट के मौके पर कोहली ने अपने सबसे यादगार पल के बारे में बताया
  • आईसीसी रैंकिंग में टीम के शीर्ष तक पहुंचने के पल को भी बयां किया

लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर चलने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली अब अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। एक ऐसा पल जो कम ही खिलाड़ियों को नसीब होता है। जब शुक्रवार को वो मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेंगे तो पूरी दुनिया की नजरें उन पर रहेंगी। टेस्ट मैचों का शतक लगाने जा रहे विराट ने इससे पहले कई चीजों लेकर पर अपनी बात रखी है। इसी में हैं उनके बेमिसाल सफर की कुछ यादें।

विराट कोहली जब टेस्ट कप्तान बने तब भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर था और उनके कप्तानी छोड़ने के समय लगातार पांच साल नंबर वन टेस्ट टीम रहा। बीसीसीआई द्वारा जारी एक खास इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा, ‘‘मुझे अच्छी तरह से याद है जब मैंने टेस्ट कप्तानी संभाली थी। मेरा टीम के लिये एक नजरिया था और हम पांच साल लगातार नंबर एक रहे। मुझे इस पर गर्व है।’’

अपने करियर की खास यादों के बारे में पूछने पर इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘2015 से 2020 के बीच जिस तरह की क्रिकेट हमने खेली, वो अपने आप में खास है। हम कुछ कठिन मैच हारे और कुछ में शानदार वापसी की। मुझे इस पूरे दौर पर गर्व है।’’

विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट कप्तानी हासिल की थी। उसके बाद से उनकी कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले। इन मुकाबलों में भारत ने 40 मैच जीते, 17 मैच गंवाए जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे। विश्व टेस्ट इतिहास में वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान साबित हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल