- कोहली ने मौजूदा सीरीज में क्रमश: 94 और 19 रन की पारी खेली
- भारतीय कप्तान घरेलू जमीन पर 1,000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने से 6 रन दूर
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज 1-1 से बराबर, मुंबई में मिलेगा सीरीज का विजेता
मुंबई: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी व निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेला गया पहला टी20 जीता तो तिरुवनंतपुरम में उसे 8 विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब सीरीज का फैसला तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में निकलना है, ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली की कोशिश होगी कि वह विजेता बनकर ट्रॉफी उठाए और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करें। कोहली भारत में 1,000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने से केवल 6 रन दूर हैं।
बता दें कि कोहली ने अब तक 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 51.26 की औसत से 2563 रन बनाए हैं। हैदराबाद में खेली 94 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। कोहली ने भारत में अब तक 28 मैच खेले हैं, जिसमें 49.70 की औसत से 994 रन बनाए हैं। अब कोहली को घरेलू जमीन पर 1,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 6 रन की दरकार है। 31 साल के कोहली ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू जमीन पर 1,000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (1430) और कॉलिन मुनरो (1000) पहले दो स्थान पर जमे हुए हैं। कोहली दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे, जो घरेलू जमीन पर 1,000 रन पूरे कर लेंगे। वैसे, विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
भारत की रन मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 202 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (76.33) और न्यूजीलैंड (45.50) के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस को कोहली से उम्मीदें होंगी कि वह दमदार प्रदर्शन करे ताकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय टीम सीरीज जीत दर्ज कर सके।
वैसे, विराट कोहली हमवतन रोहित शर्मा को भी सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन के मामले में पीछे छोड़ना चाहेंगे। कोहली और रोहित के बीच सिर्फ एक रन का फर्क है। भारतीय कप्तान चाहेंगे कि बड़ी पारी खेलकर वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएं।