लाइव टीवी

क्या इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, विराट कोहली ने टीम इंडिया में बदलाव को लेकर दिया बयान

Updated Jan 10, 2022 | 18:33 IST

Virat Kohli press conference, India vs South Africa 3rd test playing 11: क्या भारतीय टेस्ट टीम में अब हमको बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इस सवाल पर कुछ खिलाड़ियों को लेकर विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली का बयान
  • क्या टीम इंडिया में होने वाला है कोई बड़ा बदलाव?
  • किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, क्या अनुभवी खिलाड़ी होंगे बाहर

IND vs SA 3rd Test: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मौजूदा टीम प्रबंधन खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर करने के बारे में नहीं सोच रहा है क्योंकि केवल बातचीत से किसी खिलाड़ी पर ‘बदलाव’ थोपा नहीं जा सकता है। इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाकर कुछ फॉर्म हासिल की लेकिन लंबे समय से रन बनाने के लिये जूझने के कारण सवाल उठ रहे हैं क्या यह श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के साथ अनुचित नहीं है जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर बैठना पड़ रहा है।

श्रेयस अय्यर ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में पदार्पण टेस्ट में शतक और अर्धशतक जमाया वहीं विहारी ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में नाबाद 40 रन बनाये। कोहली से पूछा गया था कि क्या इस पर चर्चा चल रही है कि बदलाव के दौर से किस तरह से निबटना है। कोहली ने कहा, ‘‘मैं पक्के तौर पर यह नहीं बता सकता कि हम बदलाव पर कब बात करेंगे। खेल स्वयं ही इस तरह से आगे बढ़ता है जिसमें बदलाव होता है। आप किसी खिलाड़ी पर इसे थोप नहीं सकते।’’ इसे भी पढ़ेंः भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टेस्ट में ये खास कमाल कर सकते हैं मोहम्मद शमी

कोहली टीम में अपने सीनियर साथियों के बचाव में आगे आये। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप पिछले टेस्ट में ही देखो तो जिस तरह से रहाणे और पुजारा ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, वह अनुभव हमारे लिये बेशकीमती है। विशेषकर इस तरह की श्रृंखला में जहां हम जानते हैं कि इन खिलाड़ियों ने पूर्व में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी है।’’

कोहली ने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले टेस्ट में उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में महत्वपूर्ण पारियां खेली और इसका काफी महत्व है।’’ कप्तान ने कहा कि बदलाव को लेकर किसी खिलाड़ी के साथ बातचीत पेचीदा हो सकती है और इसे व्यवस्थित तरीके से होने देना चाहिए।

ये भी पढ़िए- डेब्यू के चार साल बाद केपटाउन पहुंचे जसप्रीत बुमराह, लिखा भावुक संदेश

कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बदलाव होता है और यह स्वाभाविक तौर पर होता है। मुझे लगता है कि बदलाव को लेकर बातचीत को थोपा नहीं जा सकता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल