लाइव टीवी

ENG vs IND: 'शास्‍त्री-कोहली को टीम इंडिया में इस एक चीज पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत'

Updated Jul 31, 2021 | 09:41 IST

VVS Laxman on India-England Series: पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण का मानना है कि रवि शास्‍त्री और विराट कोहली को सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इंग्‍लैंड में भारतीय बल्‍लेबाज मैच विजयी प्रदर्शन करें।

Loading ...
भारत-इंग्‍लैंड सीरीज पर वीवीएस लक्ष्‍मण की राय
मुख्य बातें
  • वीवीएस लक्ष्‍मण ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की तारीफ की
  • लक्ष्‍मण ने प्रकाश डाला कि टीम इंडिया को किस क्षेत्र में जिम्‍मेदारी लेनी होगी
  • लक्ष्‍मण ने दोनों टीमों के महत्‍वपूर्ण खिलाड़‍ियों को चुना जो मैच का नतीजा बदल सकते हैं

नई दिल्‍ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को ध्‍यान रखने वाले महत्‍वपूर्ण बातें साझा की हैं। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 4 अगस्‍त से नॉटिंघम में पहला टेस्‍ट शुरू होगा। पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज लक्ष्‍मण ने रवि शास्‍त्री और विराट कोहली से एक विशेष क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देने को कहा है। 

लक्ष्‍मण ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो गेम प्‍लान में बातचीत करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि भारतीय टीम की पूरी मानसिकता बदल चुकी है। 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया में जीत के साथ, जिस तरह उन्‍होंने ब्रिस्‍बेन में ऑस्‍ट्रेलिया को हराया और सीरीज जीती, जबकि उनके कई प्रमुख खिलाड़ी उपलब्‍ध नहीं थे, ये दर्शाता है कि इस टीम में काफी गहराई और दमदार खिलाड़ी हैं। मेरे ख्‍याल से तेज गेंदबाज ईकाई बहुत मजबूत हुई है और जिस तरह उन्‍होंने पूरी दुनिया में दमदार प्रदर्शन किया, उससे उनका विश्‍वास काफी बढ़ा हुआ है।'

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने 46 साल के लक्ष्‍मण ने कहा कि इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान रवि शास्‍त्री और विराट कोहली को इस क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देना चाहिए। लक्ष्‍मण ने कहा, 'भारतीय टीम विदेशी परिस्थितियों विशेषकर इंग्‍लैंड में एक या दो बल्‍लेबाजों पर निर्भर करती है। अगर आपको इंग्‍लैंड को पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में हराना है तो आपको बल्‍लेबाजी में एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। आप ये उम्‍मीद नहीं कर सकते कि एक या दो बल्‍लेबाज रन बनाएं और आप सीरीज जीत जाएं। रवि शास्‍त्री और विराट कोहली को इस पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है।'

टीम प्रबंधन को खिलाड़‍ियों का समर्थन करने की जरूरत: लक्ष्‍मण

वीवीएस लक्ष्‍मण ने इसके बाद भारत के इंग्‍लैंड दौरे के बारे में बात की, जो कि कुछ खिलाड़‍ियों के लिए बहुत अहम है। लक्ष्‍मण ने कहा, 'मेरे लिए, पुजारा, रहाणे और इस टीम में मौजूद सभी बल्‍लेबाज अनुभवी और गुणी हैं। हर किसी का अलग फॉर्मूला है और सभी के रन बनाने की सोच अलग है। विराट कोहली की सोच है, जो उन्‍होंने अपने पूरे करियर में निरंतर बरकरार रखी। फिर पुजारा ने अपनी सोच दर्शायी और रहाणे ने भी दिखाई। रोहित शर्मा ने ओपनर बनने के बाद अपनी सोच दिखाई। तो मेरे ख्‍याल से टीम प्रबंधन के लिए जरूरी है कि वो सभी खिलाड़‍ियों को उनकी सोच में विश्‍वास बढ़ाने में मदद करे।'

यह पूछने पर कि दोनों टीमों में से अहम खिलाड़ी कौन रहेंगे। इस पर लक्ष्‍मण ने अपने पसंदीदा खिलाड़‍ियों का नाम लेते हुए कहा, 'भारतीय टीम के दृष्टिकोण से मैं रिषभ पंत और गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को चुनना चाहूंगा। इंग्‍लैंड के लिए मैं जेम्‍स एंडरसन और कप्‍तान जो रूट को रखूंगा।' बता दें कि भारतीय टीम ने 14 साल से इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड को उसके घर में 1-0 से मात दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल