लाइव टीवी

गंभीर-अफरीदी के बीच विवाद पर वकार यूनिस ने दी सलाह, कहा- दोनों आपस में करें सुलह

Updated Jun 01, 2020 | 17:13 IST

Waqar Younis on Gautam Gambhir and Shahid Afridi: गंभीर और अफरीदी के बीच सोशल मीडिया पर राजनीति से लेकर क्रिकेट करियर तक के विषयों पर लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ शब्दों के बाण चल रहे है।

Loading ...
गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी
मुख्य बातें
  • वकार यूनिस ने अफरीदी-गंभीर को विवाद खत्‍म करने की सलाह दी
  • यूनिस ने कहा कि दोनों को सोशल मीडिया पर समझदारी से बात करने की सलाह दी
  • यूनिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर आरोप लगाने से लोग मजा लेंगे

नई दिल्ली: पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने क्रिकेट टीम के अपने पूर्व साथी शाहिद अफरीदी और भारतीय के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर से सोशल मीडिया पर लंबे समय से चली आ रही खींचातानी को खत्म कर 'समझदारी से बात करने' की अपील की। गंभीर और अफरीदी के बीच सोशल मीडिया पर राजनीति से लेकर क्रिकेट करियर तक के विषयों पर लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ शब्दों के बाण चल रहे है।

अपनी आत्मकथा में भी अफरीदी ने गंभीर पर कटाक्ष करते हुए लिखा था, 'वह ऐसे बर्ताव करते है जैसे उनमें डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड वाले गुण हो। उनका रवैया आक्रामक रहता है, लेकिन उनके रिकॉर्ड अच्छे नहीं है।' गंभीर ने इसके जवाब में कहा था कि वह अफरीदी को खुद ही मनोचिकित्सक के पास ले जाएंगे।
वकार ने 'ग्लोफैंस' द्वारा आयोजित 'क्यू20' कार्यक्रम में कहा, 'गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही है। मुझे लगता है कि दोनों को होशियार, समझदार और शांत होने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर अगर आप ऐसा करते हैं, तो लोग इसे पसंद करेंगे, इसका मजा लेंगे। मुझे लगता है कि वे दोनों को समझदारी से काम लेने की जरूरत है।'

दोनों इस मुद्दे को सुलझाएं

सोशल मीडिया पर दोनों की तीखी प्रतिक्रियाओं पर नजर रखने वाले वकार ने सलाह दी कि दोनों को मिल कर इस मुद्दे को सुलझा चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह लंबा खिचता जा रहा। दोनों को मेरी सलाह होगी कि कही मिलकर इस बारे में बात करें और अगर ऐसा संभव नहीं है तो शांत रह सकते है।' अफरीदी ने पिछले महीने कश्मीर और प्रधानमंत्री के खिलाफ भारत विरोधी टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ियों युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने उनसे संबंध तोड़ लिया। इससे से पहले पंजाब के दोनों खिलाड़ियों ने अफरीदी के एनजीओ को समर्थन दिया था। 

भारत-पाक के बीच हो द्विपक्षीय सीरीज

वकार ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भारत और पाकिस्तान को नियमित तौर पर द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर आप दोनों देशों के लोगों से पूछेंगे कि क्या पाकिस्तान और भारत को एक-दूसरे का खिलाफ खेलना चाहिए। लगभग 95 प्रतिशत लोगा इससे सहमत होंगे कि इन दोनों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए।' इस पूर्व तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि दोनों देश निकट भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज में खेलेंगे।

उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज में खेलेंगे। ये मुकाबलें कहा खेले जाएंगे यह नहीं पता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह पाकिस्तान या भारत में होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल