लाइव टीवी

वसीम अकरम ने अजहर अली की खराब कप्तानी को ठहराया हार के लिए जिम्मेदार 

Updated Aug 09, 2020 | 15:39 IST

Wasim Akram disappointed with Azhar Ali's captaincy in Manchester: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने मैनचेस्टर टेस्ट में हार के बाद अजहर अली की कप्तानी की जमकर आलोचना की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
वसीम अकरम
मुख्य बातें
  • मैनचेस्टर टेस्ट में पाकिस्तान को 3 विकेट के अंतर से मिली करीबी हार
  • जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने शतकीय साझेदारी करके पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली
  • अकरम का आरोप है कि कप्तानी करते हुए अजहर अली कई बार प्लान से भटक गए और नहीं अपनाया आक्रामक रुख

मैनचेस्टर: महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली के इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में लिये गये फैसलों की काफी आलोचना की और कहा कि वह यहां मेहमान टीम को मिली तीन विकेट की हार के दौरान कुछ दफा योजना से भटक गये।

अकरम ने अली के फैसलों की आलोचना की कि उन्होंने तेज गेंदबाज नसीम शाह का इस्तेमाल अच्छी तरह नहीं किया जिन्हें दूसरी पारी में 82 में से महज 13 ओवर के लिये इस्तेमाल किया गया। अकरम ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, 'इससे दुख होगा। इससे पाकिस्तानी टीम को नुकसान होगा और पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों को दुख होगा।'

उन्होंने कहा, 'जीतना और हारना क्रिकेट का हिस्सा है, लेकिन मुझे लगता है कि जहां तक उसकी कप्तानी का सवाल है तो हमारा कप्तान इस मैच के दौरान कई बार योजना से भटक गया।'

इंग्लैंड की टीम ने जीत के लिये 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (नाबाद 84 रन) की मदद से चौथे दिन जीत दिला दी। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 139 रन की शानदार साझेदारी निभायी।

अकरम को लगता है कि जब इंग्लैंड की टीम ने 117 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे तब जरूरत थी कि बटलर पर दबाव बनाया जाये जो टेस्ट टीम में स्थान बरकरार रखने को लेकर जू्झ रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वोक्स को भी दबाव में लाना चाहिए था जो पिछले छह टेस्ट में महज 5.22 के औसत से रन बना पाये हैं।

उन्होंने कहा, 'जब वोक्स आया था तो कोई बाउंसर नहीं थे, कोई शॉर्ट पिच गेंद नहीं थे, पाकिस्तान ने उन्हें क्रीज पर जमने दिया और फिर रन आसानी से बनने लगे। जब भागीदारी लगी तो कुछ नहीं हुआ, टर्न नहीं हुआ, स्विंग नहीं हुआ और बटलर और वोक्स ने मैच छीन लिया।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल