लाइव टीवी

वेस्‍टइंडीज ने सीमित ओवर प्रारूप के लिए ट्रेवर पेनी को बनाया सहायक कोच

Updated Dec 31, 2019 | 16:15 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Trevor Penny appoint assistant coach of West Indies: पेनी 2 जनवरी को वेस्‍टइंडीज टीम के साथ जुड़ेंगे। कैरेबियाई टीम अपने घर में आयरलैंड की मेजबानी करेगी।

Loading ...
ट्रेवर पेनी
मुख्य बातें
  • वेस्‍टइंडीज ने सीमित ओवर क्रिकेट के लिए ट्रेवर पेनी को बनाया सहायक कोच
  • ट्रेवर पेनी 2 जनवरी को वेस्‍टइंडीज टीम के साथ जुड़ेंगे
  • ट्रेवर पेनी की पहली सीरीज आयरलैंड के खिलाफ होगी

एंटीगा: टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच ट्रेवर पेनी को सीमित ओवर प्रारूप के लिए वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्‍त किया गया है। वारविकशायर के पेनी को क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने दो साल के अनुबंध पर अपने साथ जोड़ा है। क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने कहा कि 51 साल के पेनी का विशेषज्ञ क्षेत्र फील्डिंग है और वह वेस्‍टइंडीज टीम के साथ सफेद गेंद प्रारूप (वनडे और टी20) में काम करेंगे।

पेनी 2 जनवरी को वेस्‍टइंडीज टीम के साथ जुड़ेंगे। कैरेबियाई टीम अपने घर में आयरलैंड की मेजबानी करेगी। यह दौरा 7 से 19 जनवरी तक का होगा, जिस बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले जाएंगे। फील्डिंग कोच नियुक्‍त होने के बाद पेनी ने कहा, 'मैं कीरेन पोलार्ड और फिल सिमन्स की अगुवाई वाले क्रिकेटरों और स्टाफ के साथ काम करने का मौका मिलने से उत्साहित हूं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में इस टीम के कई सदस्यों के साथ काम करने का मौका मिला है तथा सीपीएल से जुड़ा होने के कारण कैरेबियाई क्षेत्र मेरे लिये 'घर से बाहर घर' जैसा है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आगे दो टी20 विश्‍व कप होने है और मेरा लक्ष्‍य तब तक टीम के सभी सदस्‍यों को सुधारने का है ताकि वह बेहतर प्रदर्शन कर सके। उम्‍मीद है कि वह दो प्रमुख आईसीसी इवेंट जीते।' पेनी की नियुक्ति पर वेस्‍टइंडीज के हेड कोच सिमंस ने कहा, 'ट्रेवर पेनी शानदार कोच हैं और इसे जहां भी काम किया, वहां साबित कर चुके हैं। श्रीलंका और भारतीय टीम के साथ उनका अनुभव बहुत ज्‍यादा है। इसके अलावा वह विश्‍व की कई टी20 लीग में भी काम कर चुके हैं। वह टीम में नई ऊर्जा लाएंगे और सभी खिलाड़ी उनकी इज्‍जत करते हैं।'

अपने क्रिकेट करियर में वारविकशर की तरफ से 158 प्रथम श्रेणी और 291 लिस्ट ए मैच खेलने वाले पेनी को कोचिंग का अपार अनुभव है। वह कई अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें भारत, श्रीलंका, नीदरलैंड और अमेरिका शामिल हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में वह किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच रह चुके हैं। 

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में वह सेंट लूसिया और सेंट कीट्स और नेविस के सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं। हाल में वह बारबाडोस ट्राइडेंट के कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल