लाइव टीवी

चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्‍ट्रेलिया पर विशाल जीत दर्ज करने के बाद जानिए क्‍या बोले इंग्लिश कप्‍तान इयोन मोर्गन

Updated Oct 31, 2021 | 05:00 IST

Eoin Morgan statement after ENG beat AUS: इंग्‍लैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्‍ट्रेलिया को 50 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। जीत के बाद मोर्गन ने इन खिलाड़‍ियों की जमकर तारीफ की।

Loading ...
इयोन मॉर्गन
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड ने चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी
  • इंग्‍लैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में जीत की हैट्रिक लगाई
  • इंग्‍लैंड की जीत के बाद कप्‍तान इयोन मोर्गन ने इनकी जमकर तारीफ की

दुबई: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में ऑस्ट्रेलिया पर आठ विकेट की जीत दर्ज करने के बाद अपने गेंदबाजों तथा सलामी बल्लेबाजों जेसन रॉय और जोस बटलर की शानदार फॉर्म की तारीफ की। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 8.2 ओवर रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की। यह उसकी टी20 अंतरराष्ट्रीय में आस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद के मामले और विकेट के मामले में भी सबसे बड़ी जीत है।

मोर्गन ने मैच के बाद कहा, 'हमारे लिये घरेलू परिस्थितियों के बाहर के हालात में तालमेल बिठाने की चुनौती थी, हमने पहले दो मैचों में यह अच्छी तरह किया। इसके बाद मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बड़ी परीक्षा थी और हमारे गेंदबाजों ने योजना पर अमल कर हमें जीत तक पहुंचाया।'

ये दो खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं: मोर्गन

उन्होंने कहा, 'विकेट के हिसाब से आपके पास एक या दो खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी के लिये चाहिए होते हैं और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर ऐसा कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं।' बटलर ने 32 गेंद में पांच चौके और इतने ही छक्के से नाबाद 71 रन बनाकर इंग्लैंड को आसान जीत दिलायी। हालांकि मैन आफ द मैच क्रिस जॉर्डन को चुना गया, जिन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके।

जोर्डन ने कहा, 'क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने अच्छी गेंदबाजी कर शुरूआत करायी। हमारे बल्लेबाजों ने जिस तरह की पारी खेली, अविश्वसनीय थी। मैंने अपनी यॉर्कर और अपनी लाइन एवं लेंथ पर अडिग रहा। अपने खेल में सुधार करूंगा।' वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा, 'इस जीत के लिये इंग्लैंड को बधाई। बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी की। हम कोशिश करेंगे कि अगले मैच में वापसी करें और मैच में जो गलतिया हुई, उन्हें सुधारें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल