लाइव टीवी

जोफ्रा आर्चर की गेंद पर गिरने के बाद स्‍टीव स्मिथ ने कोच से क्‍या कहा, हो गया खुलासा

Updated Aug 18, 2019 | 12:28 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

स्मिथ को लंच के बाद आर्चर की गेंद गर्दन में लगी, जिस पर वह मैदान में ही गिर गए। जोस बटलर सबसे पहले स्मिथ की मदद के लिए उनके पास पहुंचे। तब स्मिथ 80 रन बनाकर खेल रहे थे।

Loading ...
स्‍टीव स्मिथ
मुख्य बातें
  • स्‍टीव स्मिथ को जोफ्रा आर्चर की खतरनाक बाउंसर गर्दन में लगी, जिसकी वजह से उन्‍हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा
  • स्मिथ ने टीम डॉक्‍टर रिचर्ड सॉ से उपचार कराने के बाद दोबारा मैदान पर वापसी की
  • चोट लगने के 10 मिनट बाद ही स्मिथ बल्‍लेबाजी के लिए क्रीज पर आए

लंदन: ऑस्‍ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया कि शनिवार को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन चोट का टेस्‍ट पास करने के बाद स्‍टीव स्मिथ ने उनसे क्‍या कहा था। स्मिथ को जोफ्रा आर्चर की खतरनाक बाउंसर गर्दन में लगी थी, जिस पर वह मैदान में गिर गए थे। तब स्मिथ 80 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्‍हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। स्मिथ को लंच के बाद आर्चर की गेंद गर्दन में लगी, जिस पर वह मैदान में ही गिर गए। जोस बटलर सबसे पहले स्मिथ की मदद के लिए उनके पास पहुंचे। जल्‍द ही नॉन स्‍ट्राइकर पैट कमिंस और इंग्‍लैंड के स्लिप फील्‍डर्स ने स्मिथ को घेरा।

स्मिथ ने कुछ देर में अपना होश पाया और टीम डॉक्‍टर रिचर्ड सॉ के परीक्षण के बाद वह मैदान पर दोबारा बल्‍लेबाजी करने आए। लैंगर ने कहा, 'उनके (स्मिथ) सिर या हेलमेट में नहीं बल्कि गर्दन में चोट लगी थी, जिसका थोड़ा प्रभाव पड़ा। वह छोटी से टिश्‍यू चोट लगी। पहले उनके हाथ और फिर गर्दन में चोट लगी। मगर जैसे ही वह मेडिकल रूम से बाहर निकले तो कहने लगे कि मैं ठीक हूं। फिर टीम डॉक्‍टर ने उनका चेकअप किया और कहा कि स्मिथ ने सभी टेस्‍ट पास कर लिए हैं और वह काफी अच्‍छे स्थिति में हैं। जब वह ड्रेसिंग रूम में लौटे तो बल्‍लेबाजी के लिए क्रीज पर जाने को बेकरार थे।'

कोच लैंगर ने आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा कि आपको पूरा भरोसा है कि आप ठीक हैं। ये सभी मेरे बेटे जैसे हैं तो आप इन्‍हें कभी परेशानी में नहीं देखना चाहेंगे, भले ही आप हमेशा टेस्‍ट क्रिकेट के साथ खराब क्‍यों न कर दें। स्मिथ बोले कि मुझे बल्‍लेबाजी करने जाना है। मैं मानद बोर्ड पर नहीं जा सकता जब तक बल्‍लेबाजी करने नहीं जाउंगा। यही उन्‍होंने कहा था और वो ऐसा ही सोचते हैं। वह काफी समर्पित हैं। स्मिथ को एक ही चिंता थी कि वह फॉरवर्ड डिफेंस खेलने में सक्षम नहीं हो पा रहे थे क्‍योंकि उनके हाथ में दर्द हो रहा था।'

हालांकि ऑस्‍ट्रेलियाई कोच ने साफ कर दिया कि स्मिथ की चोट गंभीर नहीं है और वह आगे खेलना जारी रखेंगे। उन्‍होंने कहा, 'हमें उनकी चोट पर नजर रखनी होगी, लेकिन उसे ज्‍यादा परेशानी नहीं है। हमने उससे बार-बार पूछा। मैंने निजी तौर पर भी उससे चोट के बारे में पूछा। वह सिर्फ एक ही बात बोल रहा है कि बिलुकल ठीक है कोई चिंता की बात नहीं है। मैं खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। आप और क्‍या कर सकते हैं। डॉक्‍टर उन्‍हें खेलने की हरी झंडी दे चुके हैं। वह खुद मैदान पर जाकर अपना दमखम दिखाना चाहते हैं। स्मिथ ने कहा कि मैं खेलने को तैयार हूं। मुझे हाथ में जरा दर्द है। मगर बल्‍लेबाजी कर सकता हूं।'

बता दें कि स्मिथ ने 10 मिनट बाद ही मैदान पर वापसी की। उन्‍होंने कुछ बाउंड्री लगाकर सीरीज में तीसरे शतक की आस जगाई। हालांकि, क्रिस वोक्‍स की गेंद पर वह एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए और 8 रन से शतक चूक गए। इस पारी के दौरान स्मिथ ने गजब की उपलब्धि हासिल की। उन्‍होंने एशेज सीरीज में लगातार सातवीं हाफ सेंचुरी जमाई। वह एशेज इतिहास में पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने लगातार सात अर्धशतक जमाए।

क्रिकेट/खेल की खबरें SPORTS/ CRICKET NEWS IN HINDI पर पढ़ें,  देश भर की अन्य खबरों के ल‍िए बने रह‍िए TIMES NOW HINDI के साथ। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल