- विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए
- विराट कोहली 14 रन पर आउट हो जाते, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस नहीं लिया
- नाथन ल्योन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद खुलासा किया कि कोहली से उनकी क्या बात हुई
एडिलेड: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भाग्यशाली रहे कि भारतीय कप्तान विराट कोहली से ज्यादा धुनाई नहीं हुई क्योंकि डीआरएस का इस्तेमाल करके उनके पास इन्हें जल्दी आउट करने का मौका था। रीप्ले में दिखा कि नाथन ल्योन की गेंद पर कोहली आउट हो जाते। शॉर्ट फाइन लेग पर उनका कैच लपक लिया गया था। मगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन ने अंपायर के फैसले के खिलाफ नहीं जाने का निर्णय किया और कोहली को जीवनदान मिला।
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ल्योन ने स्वीकार किया कि उन्हें नजर नहीं आया कि कोहली के बल्ले से गेंद लगी है या नहीं। स्पिनर अपनी गेंद से संतुष्ट नहीं थे कि भारतीय कप्तान को चकमा देने में कामयाब हुए और इसी वजह से उन्होंने रिव्यु नहीं लेरे का फैसला किया। दिन का खेल समाप्त होने के बाद ल्योन ने कहा, 'मेरे एंगल की बात करूं तो मुझे कुछ नजर नहीं आया। मेरी नजर में यह सर्वश्रेष्ठ गेंद नहीं थी और मुझे कोई आवाज भी नहीं आई। तब बहुत तेज हवा भी चल रही थी।'
ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस नहीं लिया
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन को भरोसा था कि बल्ले का अंदरूनी भाग लगा है और नजदीक फील्डिंग कर रहे मैथ्यू वेड ने भी दावा किया कि उन्होंने कुछ सुना। हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अंपायर के फैसले के खिलाफ अपील नहीं की। ल्योन ने कहा, 'पैन ने कहा कि वह शानदार कैच लपका गया है। मगर हमें कुछ महसूस या सुनाई नहीं दिया। वेड ने भी कहा कि कुछ तो सुनाई आया और वो उस जगह मौजूद भी थी जहां से सही फैसला लिया जा सके, लेकिन अंत में हमें 100 प्रतिशत भरोसा नहीं था कि कुछ लगा है।'
ल्योन ने दावा किया कि इस घटना के बाद उन्होंने कोहली से भी बात की और भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें खुद भी कुछ टच होने का महसूस नहीं हुआ। ल्योन ने कहा, 'विराट कोहली से बीच पिच पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी महसूस नहीं हुआ कि गेंद ग्लव्स पर लगी या नहीं। मैंने उनके ग्लव्स पर भी देखा कि कहीं गुलाबी गेंद का निशान तो नहीं बना है। ऐसा कुछ दिखा नहीं। कभी आप उन्हें आउट कर पाते हैं, कभी नहीं।'
कोहली तब 14 रन पर खेल रहे थे जब यह घटना घटी थी। इसके बाद उन्होंने रनआउट होने से पहले 74 रन बनाए। बता दें कि टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली की उम्दा पारी की बदौलत पहली पारी में 244 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने समाचार लिखे जाने तक 79 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे।