लाइव टीवी

जब हैरी पॉटर ने लाइन में खड़े होकर किया था सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ लेने का इंतजार...

daniel radcliffe and sachin tendulkar
Updated Jul 24, 2020 | 09:36 IST

Daniel Radcliffe on Sachin Tendulkar: हैरी पॉटर फेम डेनियल रेडक्लिफ महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं। उन्‍होंने बताया कि कब लाइन में खड़े होकर सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ लेने का इंतजार किया था।

Loading ...
daniel radcliffe and sachin tendulkardaniel radcliffe and sachin tendulkar
डेनियल रेडक्लिफ और सचिन तेंदुलकर
मुख्य बातें
  • डेनियल रेडक्लिफ ने सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ लेने का इंतजार किया था
  • रेडक्लिफ ने बताया कि वह क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं
  • रेडक्लिफ ने भारत के प्रति अपनी दिललगी का खुलासा भी किया

लंदन: भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह विश्‍व के सर्वकालिक महानतम बल्‍लेबाजों में शुमार हैं। दुनियाभर में इस छोटे कद के बल्‍लेबाज की फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त है। 2013 में क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग में कभी कमी देखने को नहीं मिली। फैंस और क्रिकेट एक्‍सपर्ट्स तेंदुलकर को सर्वकालिक महान बल्‍लेबाज करार देते हैं।

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर आम लोगों के साथ-साथ दिग्‍गज सेलिब्रिटीज के दिल में भी बसते हैं। इस लिस्‍ट में हैरी पॉटर फेम डेनियल रेडक्लिफ भी शामिल हैं। रेडक्लिफ तो सार्वजनिक रूप से क्रिकेट के प्रति अपने लगाव को बता चुके हैं। हैरी पॉटर में ड्रीम रोल मिलने से पहले रेडक्लिफ का सपना था कि वह इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम का एक दिन प्रतिनिधित्‍व करें। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और उन्‍होंने एक्टिंग की दुनिया में अपने जुनून को आगे बढ़ाया।

तेंदुलकर का किया इंतजार

रेडक्लिफ ने याद किया कि कैसे उन्‍होंने लाइन में खड़े होकर सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ लेने का इंतजार किया था। यह किस्‍सा साल 2007 का है जब भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे पर गई थी। क्रिकेट के मक्‍का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। सांस थाम देने वाले मैच के आखिरी दिन का किस्‍सा रेडक्लिफ ने याद किया, जो ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था।

रेडक्लिफ मैच के बाद इंग्‍लैंड टीम से मिलने गए थे। पूरी टीम ने चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट को ऑटोग्राफ दिए थे। फिर डेनियल रेडक्लिफ ने मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का ऑटोग्राफ लिया था। टाइम्‍स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए रेडक्लिफ ने क्रिकेट के प्रति अपनी उत्‍सुकता का राज भी खोला। हॉलीवुड एक्‍टर ने कहा था, 'मैं और मेरे दोस्‍त सचिन तेंदुलकर से मिलने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए बहुत उत्‍साहित थे। मैं सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा फैन हूं। वह वाकई में लीजेंड हैं।'

भारत आना चाहते हैं रेडक्लिफ

ब्रिटिश एक्‍टर ने साथ ही खुलासा किया कि वह भारत के बारे में बहुत कुछ जानते हैं, उन्‍हें क्रिकेट के प्रति यहां की परंपरा और प्‍यार का भी अंदाजा है। रेडक्लिफ ने कहा, 'मैंने भारत के बारे में काफी सुना और पढ़ा है। विशेषकर मिडनाइट्स चिल्‍ड्रन और इस देश के बारे में ज्‍यादा जानना चाहता हूं। भारत में मेरे जैसे बहुत बड़ी संख्‍या में क्रिकेट फैंस हैं। मैं विश्‍व कप के दौरान भारत का दौरा करना चाहता था, लेकिन अपने काम में उलझ गया था। मुझे भले ही क्रिकेट या किसी अन्‍य कारण से ही सही, भारत का दौरा करने की बहुत इच्‍छा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल