लाइव टीवी

डेविड वॉर्नर की हैदराबाद प्लेइंग इलेवन से इस वजह से हुई थी छुट्टी, सनराइजर्स के हेड कोच का बड़ा खुलासा

Updated Sep 28, 2021 | 15:38 IST

सनराजइर्स हैदराबाद ओपनर डेविड वॉर्नर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। सनराइजर्स के हेड कोच बेलिस ने वॉर्नर को बाहर रखने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Loading ...
डेविड वॉर्नर (तस्वीर साभार- आईपीएल)
मुख्य बातें
  • हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी
  • यह हैदराबाद की मौजूदा सीजन में दूसरी जीत है
  • मैच में वॉर्नर को प्लेइंग-11 में से बहार रखा गया

दुबई: SRH coach Trevor Bayliss on David Warner's exclusion: सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका देने के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया। सनराइजर्स प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। सनराइजर्स ने रॉयल्स को सात विकेट से हराया जिसमें सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जमाए।

'कई खिलाड़ियों को मौके की जरूरत है'

बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम अगले दौर में नहीं जा सके तो हमने यह फैसला किया कि युवाओं को मौके दिए जाएं ताकि उन्हें अनुभव मिल सके।' उन्होंने कहा, 'टीम में कई युवा खिलाड़ी है जो खेलने मैदान पर नहीं गए जिन्हें मौका दिए जाने की जरूरत है। आगे के मैचों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।' कोच ने कहा, 'डेव (वॉर्नर) ने होटल में मैच देखा और टीम की हौसलाअफजाई की। हम सभी साथ-साथ है।'

क्या टीम के साथ वॉर्नर के दिन पूरे हो गए?

यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स के साथ वॉर्नर के दिन पूरे हो गए, बेलिस ने कहा, 'इस पर कोई बात नहीं की गई है। वॉर्नर ने इतने साल टीम को काफी कुछ दिया है और सभी उनका सम्मान करते हैं। मुझे यकीन है कि वह आईपीएल में और रन बनाएगा।' सनराइजर्स का सामना अब 30 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल