लाइव टीवी

जानिए, टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट से पहले क्यों रखा मौन? काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे द.अफ्रीकी प्लेयर्स

Updated Dec 26, 2021 | 15:21 IST

India vs South Africa Centurion Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच से पहले टीम इंडिया ने मौन रखा जबकि दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट
  • दोनों टीमें सेंचुरियन में आमने-सामने हैं
  • भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमों ने शुरुआती टेस्ट से पहले रविवार को यहां रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता रहे आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में मौन रखा। टूटू का रविवार को 90 साल की उम्र निधन हो गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने  इस आर्कबिशप के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है।

भारतीय टीम की मीडिया इकाई ने बताया, 'दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम और एक राष्ट्र के रूप में दक्षिण अफ्रीका अपने विश्व प्रसिद्ध राजनेता, आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू के निधन का शोक मना रहा हैं।' उन्होंने कहा, 'भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीमों ने कुछ पल तक मौन रखा। दक्षिण अफ्रीकी टीम टूटू के सम्मान में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी है।'

कोहली के बयानों और विवाद पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने काफी कुछ कह दिया, यहां पढ़िए

रंगभेद के कट्टर विरोधी, अश्वेत लोगों के दमन वाले दक्षिण अफ्रीका के क्रूर शासन के खात्मे के लिए टूटू ने अहिंसक रूप से अथक प्रयास किए।  नस्ली न्याय और एलजीबीटी अधिकारों के संघर्ष के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल