लाइव टीवी

Women's T20 World Cup: 16 वर्षीय शेफाली वर्मा की टीम इंडिया में क्या अहमियत है? कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया

Updated Mar 04, 2020 | 14:51 IST

Harmanpreet Kaur on Shafali Verma: भारतीय महिला क्रिकेटर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा टीम में खुशी और सकारात्मकता लेकर आई हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा (फाइल फोटो)

सिडनी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बल्ला जमकर चला है। उन्होंने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भुमिका निभाई। 16 वर्षीय शेफाली ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैच में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 161 रन बनाए। उनका औसत 40 का रहा। वह टूर्नामेंट में 47, 46, 39 और 29 रन की अहम पारियां खेल चुकी हैं। भारतीय टीम गुरुवार को जब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी तो एक बार फिर शेफाली से अहम पारी की उम्मीद होगी। सेफाइनल से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शेफाली की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि शेफाली भारतीय टीम में खुशी और सकारात्मकता लेकर आई हैं।

'शेफाली वर्मा काफी शरारती हैं'

हरमनप्रीत ने बताया कि इस युवा खिलाड़ी की भारतीय टीम में क्या अहमियत है। हरमनप्रीत ने कहा, 'वह (शेफाली) काफी शरारती है, वह टीम में काफी खुशी और सकारात्मकता लेकर आई है, हमेशा लुत्फ उठाना चाहती है।' उन्होंने कहा, 'और बल्लेबाजी करते हुए वह आपको प्रेरित करती है और दबाव कम करती है, आपको अपनी टीम में इस तरह की खिलाड़ी की जरूरत होती है।' उन्होंने कहा, 'अब यह टीम लंबे समय से एक साथ है, हमने एक दूसरे से काफी कुछ सीखा है, काफी क्रिकेट सीखा है। इससे शेफाली जैसी खिलाड़ियों के लिए आसानी होती है क्योंकि जब कोई खिलाड़ी टीम में आती है तो वे सभी को एकजुट होकर काम करते देखती है।'

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकार्ड खराब

महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ रिकार्ड काफी खराब है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम कभी इंग्लैंड को नहीं हरा पाई है और 2018 में भी हरमनप्रीत की टीम को सेमीफाइनल में इस टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हरमनप्रीत ने कहा, 'पिछले सेमीफाइनल में हार के बाद एक टीम के रूप में हमने महसूस किया कि हमें एक इकाई के रूप में काम करना होगा और अभी आप देख सकते हैं कि हमारी टीम एक इकाई के रूप में काम कर रही है और हम सिर्फ एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं।'

ग्रुप-ए में भारतीय टीम रही टॉप पर

ग्रुप-ए में भारतीय महिला टीम का दबदबा रहा और टीम लीग चरण टॉप पर रहकर समाप्त किया। भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें थीं। पांच टीमों से सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। भारत ने लीग चरण में अपने सभी मैचों में जीत हासिल की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की। वहीं, उसे एक मैच में शिकस्त का का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा छठी बार महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में सामना दक्षिण अफ्रीका की टीम से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल