लाइव टीवी

WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज 8वें नंबर पर खिसका, जानिए भारत की स्थिति

Updated Mar 14, 2022 | 22:09 IST

ICC World Test Championship, WTC Points table: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका में वेस्टइंडीज की टीम 2 अंक गंवाने के बाद आठवें पायदान पर खिसक गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
डब्ल्यूटीसीः भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में हराया
मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23
  • वेस्टइंडीज की टीम 2 अंक गंवाकर आठवें नंबर पर खिसकी
  • भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में मात दी

वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में धीमी ओवरगति के कारण दो अंक गंवाने पड़े और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में टीम आठवें स्थान पर खिसक गई। वहीं भारतीय टीम की स्थिति भी आपको बताएंगे जिसने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से पस्त कर दिया।

क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम निर्धारित समय के भीतर दो ओवर पीछे रह गई थी। वेस्टइंडीज की टीम को मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा। अब टीम नौ टीमों की अंकतालिका में आठवें स्थान पर है।

इस डब्ल्यूटीसी सत्र में वेस्टइंडीज का धीमी ओवरगति का यह पहला अपराध है । भारत को तीन अंक और नौवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड को अब तक दस मैचों में दस अंक गंवाने पड़े थे। डब्ल्यूटीसी नियमों के तहत किसी भी टीम को धीमी ओवरगति की दशा में हर ओवर पर डब्ल्यूटीसी का एक अंक और मैच फीस का 20 प्रतिशत गंवाना पड़ेगा।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका

1. ऑस्ट्रेलिया - 56 अंक -  जीत प्रतिशत 77.77%

2. पाकिस्तान - 40 अंक - जीत प्रतिशत 66.66%

3. दक्षिण अफ्रीका - 36 अंक - जीत प्रतिशत 60.00%

4. भारत - 77 अंक - जीत प्रतिशत 58.33%

5. श्रीलंका - 24 अंक - जीत प्रतिशत 50%

6. न्यूजीलैंड - 28 अंक - जीत प्रतिशत 38.88%

7. बांग्लादेश - 12 अंक - जीत प्रतिशत 25%

8. वेस्टइंडीज - 14 अंक - जीत प्रतिशत 23.33%

9. इंग्लैंड - 14 अंक - जीत प्रतिशत 11.67%

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल