लाइव टीवी

यश धुल ने रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू में रच दिया इतिहास, दोनों पारियों में शतक जमाकर स्‍पेशल क्‍लब में हुए शामिल

Updated Feb 20, 2022 | 15:30 IST

Yash Dhull century in both innings: भारतीय अंडर-19 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम को खिताब दिलाने वाले कप्‍तान यश धुल ने रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्‍यू मैच को बेहद खास बना दिया है। धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जमाए।

Loading ...
यश धुल
मुख्य बातें
  • यश धुल ने रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू मैच में रचा इतिहास
  • यश धुल ने डेब्‍यू मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया
  • तमिलनाडु को पहली पारी की बढ़त के कारण तीन अंक मिले

गुवाहटी: दिल्ली के बल्लेबाज और भारत के 2022 अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने रविवार को रणजी ट्रॉफी के दौरान अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतिहास रच दिया है, क्योंकि उन्होंने अपने दोनों पारियों में शतक लगाया है। तमिलनाडु के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली के एलीट ग्रुप एच प्रतियोगिता में, धुल ने अपने क्रिकेट फॉर्म को जारी रखते हुए 202 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए।

धुल के नाबाद शतक और उनके साथी ध्रुव शौरी के 107 रनों की अजेय पारी की बदौलत दिल्ली ने मैच ड्रॉ होने से पहले 65 ओवरों में 228/0 का स्कोर बनाया, जिससे तमिलनाडु को पहली पारी की बढ़त के कारण तीन अंक मिले। उन्होंने जिस तरह से अपने शॉट खेले उससे सभी को प्रभावित किया, वैसे ही धुल ने दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी जारी रखी।

इसके बाद, उन्होंने 200 गेंदों में शाहरुख खान के पार्ट टाइम ऑफ स्पिन की गेंद पर एक चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस मुकाम तक पहुंचने के बाद, धुल ने मैच ड्रॉ होने से पहले मैदान पर एक छक्का लगाया। अपनी पारी में धुल ने ऑफ साइड से 59 रन बनाए, जबकि 144 डॉट गेंदों खेलते हुए ऑन-साइड में 54 रन बटोरे।

विशेष क्‍लब में हुए शामिल

1952/53 में गुजरात के लिए नारी कांट्रेक्टर (नाबाद 102 और 102) और 2012 में महाराष्ट्र के लिए विराग अवाटे (126 और 112) के बाद धुल रणजी ट्रॉफी की शुरुआती मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मंसूर अली खान पटौदी, सुरिंदर खन्ना, मदन लाल, अजय शर्मा, रमन लांबा और ऋषभ पंत की विशेषता वाले क्लब में शामिल होकर धुल रणजी ट्रॉफी की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दिल्ली के छठे बल्लेबाज भी बन गए हैं।

इससे पहले, गुरुवार को 2021/22 रणजी ट्रॉफी के पहले दिन, धुल ने दिल्ली की पहली पारी में 141.2 ओवर में 452 के स्कोर में 18 चौकों सहित 150 गेंदों में 113 रन बनाए थे। फरवरी का महीना धुल के लिए शानदार रहा, जिन्होंने एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप फाइनल जीतने के लिए भारत की कप्तानी की। टूर्नामेंट में उन्होंने चार पारियों में 76.33 की औसत से 229 रन बनाए। इसमें टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 82 और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल