लाइव टीवी

इसको पढ़कर चिढ़ जाएंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर, हैदर अली ने इस भारतीय को बताया अपना आदर्श

Updated Jun 19, 2020 | 22:03 IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) ने अपने एक बयान से पाकिस्तानी दिग्गजों को बेशक चिढ़ाने का काम किया है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपना आदर्श बताया है।

Loading ...
Haider Ali names Rohit Sharma as his role model, हैदर अली ने रोहित शर्मा को बताया आदर्श
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल उनका अंडर-19 हीरो
  • किसी पाकिस्तानी को नहीं, भारतीय बल्लेबाज को मानते है आदर्श
  • इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है पाकिस्तानी टीम में चयन

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक नए चेहरे की एंट्री हुई है। इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 19 साल के हैदर अली (Haider Ali) को जगह दी गई है। हैदर अली शीर्ष क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वो टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं।

हैदर अली भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते हैं। वो रोहित शर्मा की तरह गेंदों को पीटना चाहते हैं और उन्हीं की तरह बार-बार दोहरे शतक जमाने की इच्छा रखते हैं। इस बार हैदर अली ने अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी के तोहफे के रूप में उनको इंग्लैंड दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में चुना गया।

'रोहित शर्मा मेरे आदर्श'

हैदर अली ने एक आनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘जहां तक आदर्श का सवाल है तो मेरे रोलमॉडल रोहित शर्मा हैं। मैं बतौर खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद करता हूं और शीर्षक्रम पर टीम को वैसी ही आक्रामक शुरूआत देना चाहता हूं। उनकी तरह सफाई से बड़े शॉट लगाने की इच्छा रखता हूं। वो तीनों फॉर्मेट में शानदार खेलते हैं।’

बड़े स्कोर की चाहत

रोहित शर्मा को पसंद करने की एक वजह हैदर अली ने बड़े स्कोर भी बताई। उनके मुताबिक रोहित शर्मा 50 पार करने के बाद और खतरनाक होते जाते हैं और बड़े स्कोर में वो माहिर हैं। हैदर ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात ये है कि वो 50 पार करने पर 100 बनाते हैं और फिर 150 या 200 की सोचते हैं। मैं भी उनकी तरह बड़ी पारियां खेलना चाहता हूं। वो वाकई मैच विनर हैं।’

हैदर अली के आंकड़े

युवा बल्लेबाज हैदर अली का जन्म 2 अक्टूबर 2000 को पाकिस्तान के एटॉक में हुआ था। वो रावलपिंडी के लिए क्रिकेट खेलते हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी के लिए खेलते हैं। अब तक हैदर 7 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 49.61 की शानदार औसत से 645 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में भी उन्होंने 56 रनों की पारी खेली थी लेकिन यशस्वी जायसवाल (नाबाद 105) और दिव्यांश सक्सेना (नाबाद 59) ने बिना विकेट गंवाए भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल