लाइव टीवी

हिटमैन रोहित शर्मा ने बताया शुरुआती दिनों में कौन था उनका पसंदीदा खिलाड़ी

Updated Apr 08, 2020 | 10:09 IST

रोहित शर्मा ने जब साल 2007 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था तब ये खिलाडी उनका पसंदीदा थी जिससे वो बहुत कुछ सीखना चाहते थे।

Loading ...
ROHIT SHARMA
मुख्य बातें
  • साल 2007 में रोहित शर्मा ने किया था टीम इंडिया में डेब्यू
  • उस दौर में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उनकी थी ये भूमिका
  • इस खिलाड़ी की तरह बनना चाहते थे रोहित शर्मा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट सहित सभी तरह की खेल गतिविधियां थम गई हैं। अधिकांश खिलाड़ी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं ऐसे में इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट का नया ट्रेंड चल पड़ा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है। खिलाड़ियों के बीच हो रही चर्चा के दौरान खेल प्रेमियों को अपने खिलाड़ियों को और करीब से जानने का मौका मिल रहा है और उनके जीवन से जुड़े कई रोचक पहलुओं की भी जानकारी मिल रही है। 

युवराज थे रोहित का क्रिकेटिंग क्रश
ऐसे में रोहित शर्मा और युवराज सिंह के बीच हुई चर्चा के दौरान हिटमैन ने बताया कि जब उन्होंने भारत के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था तब युवराज सिंह उनके पसंदीदा खिलाड़ी हुआ करते थे। ऐसे में जब रोहित ने डेब्यू किया था उस दौर से जुड़ा एक रोचक किस्सा रोहित ने साझा किया। रोहित ने कहा, जब उन्होंने डेब्यू किया तब युवराज सिंह उनके क्रिकेटिंग क्रश( पसंदीदा खिलाड़ी) थे। मैं युवराज सिंह से बात करना चाहता था और यह जानना चाहता था कि वो किस तरह तैयारी करते हैं। युवराज सिंह की जो भूमिका टीम में थी मेरी भूमिका मिडिल ऑर्डर में उनका काम आसान करने की थी।'

उन्होंने आगे कहा, फील्डिंग की बात आई तो मैं उस बारे में भी युवराज से सीखना चाहता था इसी दौरान एक वाकया हुआ और मैं जल्दी से टीम बस में चढ़ गया। मैं तकरीबन आधे घंटे पहले आ गया था और उस सीट पर बैठ गया जो युवराज सिंह के लिए रिजर्व थी। उसके बाद वो बस में आए तो मैंने सोचा कि इस तरीके से बस में एंट्री करते हैं।'

युवराज सिंह की सीट पर बैठ गए थे रोहित
इसके बाद रोहित ने बताया कि जब बस में एंट्री करते ही युवराज को अपनी सीट भरी मिली तो उन्होंने क्या किया। युवराज ने रोहित से कहा, तुम जानते हो ये सीट किसकी है? उठो यहां से और जाकर किसी और सीट में बैठो। ऐसे में आरपी सिंह ने मुझे बताया कि ये सीट युवराज की है लेकिन मैंन इसके बावजूद उसी सीट पर बैठने का फैसला किया। इसके बाद दोनों के बीच अच्छे संबंध बन गए।'

युवराज के भी रोहित के बारे में अच्छे विचार थे उनका मानना था कि जो नए खिलाड़ी टीम में आए हैं उनमें रोहित सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वो आगे जाकर एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे। रोहित शर्मा के लिए साल 2019 का विश्व कप बेहद शानदार रहा वो एक संस्करण में पांच शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में भी बतौर ओपनर शामिल किया गया और वो वहां भी सफल रहे। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल