लाइव टीवी

युजवेंद्र चहल का खुलासा, इस खिलाड़ी के कारण नहीं मिल रहा कुलदीप के साथ खेलने का मौका

Updated May 21, 2021 | 17:35 IST

Yuzvendra Chahal: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि जब मैं और कुलदीप साथ में खेलते थे तो हार्दिक भी टीम में होते थे और गेंदबाजी करते थे। 2018 में हार्दिक चोटिल हो गए और रवींद्र जडेजा की वापसी हो गई।

Loading ...
युजवेंद्र चहल
मुख्य बातें
  • युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव के साथ नहीं खेल पाने का कारण बताया
  • चहल ने कहा कि ऑलराउंडर की वापसी से कुलदीप और उनमें से विकल्‍प बना
  • हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण चहल-यादव साथ नहीं खेल पा रहे हैं

नई दिल्ली: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने के कारण वह और गेंदबाज कुलदीप यादव टीम में एक साथ नहीं खेल पा रहे हैं।

चहल ने स्पोटर्स तक से कहा, 'जब मैं और कुलदीप साथ में खेलते थे तो हार्दिक भी टीम में होते थे और गेंदबाजी करते थे। 2018 में हार्दिक चोटिल हो गए और रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंडर के तौर पर सीमित ओवर के क्रिकेट में वापसी की और वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते थे। दुर्भाग्य से कुलदीप स्पिनर हैं। हम साथ में खेल सकते थे अगर वह मध्यम गति के गेंदबाज होते।'

पांड्या को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने पिछले साल आईपीएल के बाद गेंदबाजी करनी शुरू की थी, लेकिन सितंबर 2018 के बाद से वह अब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं।

चहल ने कहा, 'कुलदीप और मैं किसी भी सीरीज के आधे-आधे मैच में खेलते थे। कई बार कुलदीप पांच मैचों की सीरीज में तीन मैच खेलते तो कई बार यह मौका मुझे मिलता था। हम तब तक साथ थे जब तक हार्दिक मौजूद थे। टीम की जरूरत है कि उसे सातवें नंबर पर एक ऑलराउंडर चाहिए। मैं भले ही ना खेलूं, लेकिन अगर टीम जीत रही है तो मैं इसी बात से खुश हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल