लाइव टीवी

जहीर खान की चोटिल हार्दिक पांड्या को सलाह, वापसी करने में जल्दबाजी न करें

Updated Feb 03, 2020 | 18:53 IST

Zaheer Khan has an advice for Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की पिछले साल पीठ की सफल सर्जरी हुई थी। आखिरी बार वह पिछले साल सितंबर में भारत के लिए खेले थे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
हार्दिक पांड्या (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम इंडिया के चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक अहम सलाह दी है। जहीर का कहना है कि पांड्या धैर्य रखें और चोट से वापसी करने में जल्दबाजी नहीं करें। पांड्या पिछले कई महीनों से टीम से बाहर हैं। पिछले साल अक्टूबर में उनके कमर के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी। उम्मीद थी कि पांड्या न्यूजीलैंड दौर पर टीम इंडिया में लौट आएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अनफिट होने के कारण पांड्या को टी20, वनडे और टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। इस बात की संभावना कम है कि अगले महीने शुरू होने वाली इस लीग से वह पहले वापसी करने में कामयाब हो पाएंगे। 

अपने करियर में कई बार चोटों से परेशान रहे जहीर ने कहा, 'मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अभी काफी समय है और हार्दिक को अपना समय लेना चाहिए और 120 प्रतिशत की फिटनेस के साथ वापसी करनी चाहिए। मैं इसे अपने अनुभव से कह सकता हूं, जब कोई चोटिल होता है तो यह वापसी करने के बारे में नहीं होता बल्कि आप कैसे वापसी करते हैं इस पर निर्भर करता है।' मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन के निदेशक जहीर ने कहा, 'अपको इस पूरी प्रक्रिया के दौरान धैर्य बरकरार रखना होगा और इसकी निगरानी कर रही टीम के मुताबिक काम करना होगा।'

जहीर से जब पूछा गया कि क्या उनकी पांड्या से बात हुई है तो उन्होंने कहा, 'हां (मैंने उससे बात की है)। चाहे किसी भी खेल का खिलाड़ी हो, मैं हर किसी से कहना चाहूंगा कि चोटिल होने बाद खेल से दूर होना काफी निराशाजनक होता है। लेकिन यह काफी जरूरी है कि धैर्य बरकरार रखें और उन चीजों को नियंत्रित करें जिन पर आपका नियंत्रण है।' जहीर से न्यूजीलैंड दौरे से पहले इशांत शर्मा के चोटिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह ज्यादा चिंता की बात नहीं क्योंकि टीम की बैंच स्ट्रैंथ मजबूत है। इशांत का टखना दिल्ली के रणजी मैच में मुड़ गया था। 

'न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे होंगे मुश्किल'

जहीर खान भारतीय टीम द्वारा न्यूजीलैंड का टी20 सीरीज में 5-0 से सूपड़ा साफ करने से बेहद खुश हैं लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। जहीर ने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने जो किया उस पर उन्हें गर्व होना चाहिए। न्यूजीलैंड के लिए वनडे सीरीज मुश्किल होने वाली है।' उन्होंने कहा, 'वनडे और टेस्ट जीतने के लिए भारत के लिए यह लय को बनाए रखने और समान आत्मविश्वास के साथ खेलने की बात है।' उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद कर रहा हूं कि चीजें बेहतर होंगी। न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है। वह भारत को हराने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। लेकिन मुझे लगता है कि 5-0 से जीतना बड़ी उपलब्धि है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल