लाइव टीवी

जैक क्रॉले और जोस बटलर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पाकिस्‍तान का किया खस्‍ता हाल

Updated Aug 23, 2020 | 08:38 IST

Zak Crawley and Jos Buttler partnership: इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्‍तान के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर रखी है। क्रॉले-बटलर की पारियों से दिन में कई कीर्तिमान बने।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
जैक क्रॉले और जोस बटलर
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड की टीम तीसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान के खिलाफ ड्राइविंग सीट पर
  • जैक क्रॉले और जोस बटलर ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी
  • पाकिस्‍तान के गेंदबाजों के बाद बल्‍लेबाजों ने किया निराश

साउथैम्‍प्‍टन: जैक क्रॉले (267) और जोस बटलर (152) की उम्‍दा पारियों की बदौलत इंग्‍लैंड ने तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। इंग्‍लैंड ने शनिवार को अपनी पहली पारी 154.4 ओवर में 583/8 के स्‍कोर पर घोषित की। दिन का खेल समाप्‍त होने तक पाकिस्‍तान की टीम 10.5 ओवर में 24 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है। मेहमान टीम अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 559 रन पीछे है, जबकि उसके 7 विकेट शेष है। 22 साल के जैक क्रॉले और बटलर की पारियों की बदौलत इंग्‍लैंड की टीम ने कीर्तिमानों की झड़ी लगाई। 

चलिए आपको एक के बाद एक सभी बताते हैं:

  • 267 रन जैक क्रॉले ने बनाए। इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज द्वारा पहले टेस्‍ट शतक में यह दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर है। डेब्‍यू टेस्‍ट शतक में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड रेगीनाड फोस्‍टर के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 1903/04 में 287 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड अब भी कायम है।
इंग्‍लैंड की तरफ से डेब्‍यू टेस्‍ट शतक में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज
खिलाड़ी स्‍कोर पारी बनाम स्‍थान सीजन
रेगीनाड फोस्‍टर 287 1 ऑस्‍ट्रेलिया सिडनी 1903/04
जैक क्रॉले 267 12 पाकिस्‍तान साउथैम्‍प्‍टन 2020
वॉली हेमंड 251 15 ऑस्‍ट्रेलिया सिडनी 1928/29
रॉब की 221 14 वेस्‍टइंडीज लॉर्ड्स 2004
बिल एडरिच 219 12 दक्षिण अफ्रीका डरबन 1938/39
एडी पैंटर 216* 14 ऑस्‍ट्रेलिया ट्रेंट ब्रिज 1938
डेविड लॉयड 214* 2 भारत एजबेस्‍टन 1974
  • जैक क्रॉले (22 साल और 201 दिन) इंग्‍लैंड की तरफ से सबसे युवा उम्र में दोहरा टेस्‍ट शतक जमाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बने। लेन हटन ने 22 साल और 60 दिन की उम्र में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1938 में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 364 रन की पारी खेली थी। डेविड गावर ने भारत के खिलाफ 1979 में नाबाद 200 रन बनाए थे, तब उनकी उम्र 22 साल और 103 दिन थी।
  • 12 पारी में क्रॉले ने पहला टेस्‍ट दोहरा शतक जमाया। यह इंग्‍लैंड के लिए बिल एडरिच के साथ संयुक्‍त रूप से चौथी सबसे कम पारी में दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड है। सबसे कम पारियों में डेब्‍यू दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड टिप फोस्‍टर के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने अपनी पहली पारी में यह कमाल किया था। डेविड लॉयड ने दूसरी जबकि लेन हटन ने 9वीं पारी में यह कारनामा किया था।
  • 2018 में आखिरी बार इंग्‍लैंड के लिए तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे बल्‍लेबाज ने शतक जमाया। आखिरी बार जॉनी बेयरस्‍टो ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो एसएससी मैदान पर 110 रन बनाए थे। इसके बाद से इंग्‍लैंड के नंबर-3 बल्‍लेबाज की मौजूदा टेस्‍ट की शुरूआत से पहले 31.27 की औसत थी, जो 12 टेस्‍ट खेलने वाले देशों में पांचवां सबसे खराब है।
  • वैसे, इंग्‍लैंड की तरफ से आखिरी बार घरेलू जमीन पर तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करके शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज थे- जो रूट। रूट ने 2016 में पाकिस्‍तान के खिलाफ के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में 254 रन बनाए थे।
  • 267 क्रॉले का टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बना, जब बल्‍लेबाज स्‍टंपिंग पर आउट हुआ हो। इससे पहले यह रिकॉर्ड सीमर नर्स के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्‍टचर्च में 1968/69 में 258 रन बनाए थे।
  • 359 रन की साझेदारी जैक क्रॉले और जोस बटलर के बीच हुई- इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन्‍होंने कीथ फ्लेचर और टोनी ग्रेग के 1972/73 में भारत के खिलाफ ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में 254 रन की साझेदारी की थी। क्रॉले-बटलर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए विश्‍व की पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी की। इन्‍होंने ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स द्वारा 2013/14 में दुबई में 338 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा।
इंग्‍लैंड के लिए पांचवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारियां
जोड़ीदार साझेदारी कब आए कब गए बनाम स्‍थान सीजन
जोस बटलर-जैक क्रॉले 359 127/4 486/5 पाकिस्‍तान साउथैम्‍प्‍टन 2020
कीथी फ्लेचर-टोनी ग्रेग 254 79/4 333/5 भारत मुंबई (ब्रेब्रोर्न स्‍टेडियम) 1972/73
डेनिस अमिस-वली हेमंड 242 133/4 375/5 न्‍यूजीलैंड क्राइस्‍टचर्च 1932/33
डेनिस कॉम्‍प्‍टन- नार्मन यार्डले 237 170/4 407/5 दक्षिण अफ्रीका नॉटिंघम 1947
जॉनी बेयरस्‍टो-डेविड मालन 237 131/4 368/5 ऑस्‍ट्रेलिया पर्थ 2017/18
पॉल कॉलिंगवुड-इयोन मॉर्गन 219 118/4 337/5 पाकिस्‍तान नॉटिंघम 2010
  • इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच किसी विकेट के लिए बटलर-क्रॉले के बीच यह साझेदारी दूसरी सबसे बड़ी है। यूनिस खान और मोहम्‍मद युसूफ ने 2006 में लीड्स में 363 रन की साझेदारी की थी। इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच पिछली सबसे बड़ी साझेदारी 332 रन की थी। जोनाथन ट्रोट और स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में आठवें के लिए 2010 में यह साझेदारी की थी।
  • जोस बटलर (152 ) का टेस्‍ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर है। यह जोस बटलर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भी सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बना।
इंग्‍लैंड के विकेटकीपरों द्वारा सबसे बड़ा स्‍कोर
खिलाड़ी रन गेंद पारी बनाम स्‍थान सीजन
एलेक स्‍टीवर्ट 173 277 2 न्‍यूजीलैंड ऑकलैंड 1996/97
जॉनी बेयरस्‍टो 167* 251 1 श्रीलंका लॉर्ड्स 2016
एलेक स्‍टीवर्ट 164 317 3 दक्षिण अफ्रीका मैनचेस्‍टर 1998
जोस बटलर 152 311 1 पाकिस्‍तान साउथैम्‍प्‍टन 2020
जॉनी बेयरस्‍टो 150* 191 1 दक्षिण अफ्रीका कैप टाउन 2015/16
  • 583/8 पारी घोषित साउथैम्‍प्‍टन में खेले गए 6 टेस्‍ट में सबसे बड़ा स्‍कोर है। इससे पहले 2014 में इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ 569/7 के स्‍कोर पर पारी घोषित की थी, जो सबसे बड़ा स्‍कोर था। यह इंग्‍लैंड का पाकिस्‍तान के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा स्‍कोर है। इससे पहले 2015/16 में अबुधाबी में इंग्‍लैंड ने 598/9 पारी घोषित की थी और फिर 2016 में मैनचेस्‍टर में 589/8 के स्‍कोर पर पारी घोषित की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल