- कोरोना महामारी के कहर के बीच पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज
- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली इस सीरीज में जाक क्रॉले पर रहेंगी नजरें
- युवा बल्लेबाज से हैं बड़ी उम्मीदें, लेकिन क्या मिल पाएगा शीर्ष-11 में मौका
लंदन: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई की शुरुआत में जो सीरीज शुरू होने जा रही है, वो एक खास सीरीज होगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते तकरीबन चार महीने से ठप्प पड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरू होने जा रहा है। इस दौरान भी दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो लंबे समय बाद मौके का इंतजार कर रहे हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जाक क्रॉले (Zak Crawley) की।
युवा इंग्लिश बल्लेबाज जाक क्रॉले का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये इंग्लैंड के शीर्ष क्रम में अब भी उनके लिये मौका है और वो इस स्थान को हासिल करने के लिये पुरजोर कोशिश करेंगे। इस 22 साल के खिलाड़ी ने चार टेस्ट में एक अर्धशतक जमाया है और वो रोरी बर्न्स और डॉम सिबले के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज के लिये तीसरा विकल्प हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पदार्पण किया था। तीसरे नंबर के स्थान के लिये उन्होंने जो डेनले से बेहतर प्रदर्शन दिखाया।
उम्मीद कायम है..
जाक क्रॉले से जब इस सीरीज में उन्हें शीर्ष क्रम में मौका मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि अभी फैसला कर लिया गया है।’ उन्होंने ‘स्काईस्पोर्ट्स’ से कहा, ‘नेट में कुछ हफ्तों के बाद अगले बुधवार को शुरू होने वाले अभ्यास मैच में मेरे लिये अपना दावा पेश करने का अच्छा मौका है।’
मैं कड़ी मेहनत करूंगा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 66 रन की पारी खेलने के साथ सिबले के साथ शतकीय साझेदारी करने वाले क्रॉले ने कहा कि वह दौड़ में बने रहने के लिये कड़ी मेहनत करते रहेंगे। क्रॉले ने कहा, ‘अगर वे सभी अच्छे रन बनाते हैं तो मेरे लिये टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। लेकिन अगर खेलने के लिये छह मैच होते हैं तो अगर मुझे पहले के लिये नहीं चुना गया तो मैं उम्मीद नहीं छोडूंगा। मैं टीम में जगह बनाने के लिये कड़ी मेहनत करता रहूंगा।’
कौन है जाक क्रॉले
जाक क्रॉले का जन्म 3 फरवरी 1998 को ग्रेटर लंदन में हुआ था। वो एक लंबे चौड़े खिलाड़ी हैं। क्रॉले का कद 6 फीट 5 इंच है। वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के माहिर हैं। उन्होंने अंडर-13 क्रिकेट से केंट अकादमी में खेलना शुरू कर दिया था। जब वो 15 साल के हुए तो उन्होंने 2013 में काउंटी में सेकेंड इलेवन में डेब्यू किया। दिलचस्प बात ये है कि 2016-17 में वो वेंब्ले डिस्ट्रिक्ट्स के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ग्रेड क्रिकेट में भी खेले और प्रभाव छोड़ा। नवंबर 2019 में उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली और उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट इसी साल जनवरी में द.अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अब तक वो चार टेस्ट मैचों में 1 अर्धशतक के दम पर 164 रन बना चुके हैं जबकि 42 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 4 शतकों के दम पर 2205 रन बना चुके हैं।