लाइव टीवी

'विराट इनकी तरह क्रिकेट में क्रांति लाए', कोहली और बाबर पर पूछा सवाल तो जिंबाब्वे के ऑलराउंडर ने दिया धांसू जवाब

Updated Aug 14, 2022 | 15:16 IST

Sikandar Raza on Virat Kohli: जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने विराट कोहली की तुलना अमेरिका के महान गोल्फर टाइगर वुड्स और दिग्गज मुक्केबाज मोहम्मद अली से की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम को जिंबाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज खेलनी है
  • विराट कोहली सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं
  • जिंबाब्वे के क्रिकेटर सिकंदर ने कोहली की तारीफ की है

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे पहुंच चुकी है। भारत और जिंबाब्वे की बीच सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा। भारतीय टीम ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को आराम दिया है और दौरे के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेजी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में केएल राहुल जिंबाब्वे के खिलाफ टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें जिंबाब्वे ने ही में बांग्लादेश को टी20 और वनडे सीरीज में 2-1 से धूल चटाई है।

सिकंदर का विराट पर धांसू जवाब

बांग्लादेश के विरुद्ध जीत में जिंबाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा ने अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए स्टार ऑलराउंडर को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। पाकिस्तानी मूल के रजा पर अब भारत के खिलाफ सीरीज में भी फोकस रहेगा। बता दें कि रजा कोहली के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने हरारे में सीरीज शुरू से पहले इस बारे में अपनी राय रखी। दरअसल, एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में रजा से कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच किसी एक खिलाड़ी चुनने के लिए कहा गया। ऐसे में रजा ने कोहली को चुना और साथ ही धांसू जवाब दिया।

'वुड्स और अली के समान विराट'

रजा ने ना सिर्फ 33 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज की सराहना की बल्कि उनकी तुलना अमेरिका के महान गोल्फर टाइगर वुड्स और लीजेंड बॉक्सर मोहम्मद अली से कर डाली। जिंबाब्वे के खिलाड़ी ने कहा, 'विराट भाई ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं। मैं विराट को टाइगर वुड्स और मोहम्मद अली के समान मानता हूं। विराट ने इनकी तरह अपने खेल में क्रांति ला दी। उन्होंने हटकर सोचा और कुछ नया करने की कोशिश की, जिसके बाद में हर किसी ने अपनाया।'

'मैं विराट को कुछ नहीं बता सकता'

रजा ने आगे कहा, 'क्रिकेट हमेशा फिटनेस और अन्य के बारे में था, लेकिन जिस तरह से विराट ने युवा पीढ़ी के लिए खेल के उस हिस्से (फिटनेस) को आगे बढ़ाया, वो सराहनीय है और लोगों को इसके लिए उन्हें पर्याप्त श्रेय देना चाहिए।' वहीं, रजा से जब पूछा गया कि वह फॉर्म से बाहर चल रहे कोहली को क्या सलाह देंगे? इसके जवाब में ऑलराउंडर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे पास उस खिलाड़ी को सलाह देने के लिए पर्याप्त अनुभव है, जिसने अपने करियर में 16-20 हजार रन बनाए हैं। मैं उन्हें क्या बताऊं? मैं उन्हें कुछ नहीं बता सकता।'

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: जिंबाब्वे के इस खिलाड़ी की आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पर नजर, दूसरे दर्जे की भारतीय टीम को लेकर कही बड़ी बात

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल