IND-W vs AUS-W, India vs Australia Women's Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने हारी बाजी को पलटते हुए राष्ट्रमंडल खेलों का पहला टी20 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम गोल्ड मेडल अपने नाम करती दिख रही थी लेकिन 118 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह 152 रन पर 19.3 ओवरों में ढह गई और महज 9 रन के अंतर से गोल्ड मेडल हासिल करने से चूक गईं।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहले दो विकेट महज 22 रन पर गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना की जोड़ी जल्दी ही पवेलियन वापस लौट गई। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर पारी को संभाला और भारत को जीत के पटरी पर वापस ले आईं।
हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच हुई 97 रन की साझेदारी
34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 13.1 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 118 के स्कोर पर जेमिमा रोड्रिगेज को मेगन शट ने बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की वापसी के दरवाजे खोल दिए। जेमिमा ने 33 गेंद में 33 रन बनाए। हरमप्रीत और जेमिमा के बीच 97 रन की साझेदारी का अंत हो गया।
एश्ले गार्डनर ने हरमनप्रीत को आउट कर पलट दी बाजी
इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं पूजा वस्त्राकर को एश्ले गार्डरन ने बेथ मूनी के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद अगली गेंद पर हरमनप्रीत कौर भी लैप शॉट खेलने की कोशिश में एलिसा हीली के हाथों लपकी गईं। हरमनप्रीत ने 43 गेंद में 65 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। यहीं से मैच भारत के हाथ से फिसल गया और दोबारा वापसी नहीं हो सकी।
हरमनप्रीत जब आउट हुई उस वक्त स्कोर 15.5 ओवर में 121 रन हो गया था। भारत को जीत के लिए 25 गेंद में 41 रन बनाने थे। ऐसे में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने भारत को जीत के करीब ले जाने की नाकाम कोशिश की लेकिन वो भी सफल नहीं हुईं। भारत ने जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए। राधा यादव और स्नेह राणा का सटीक थ्रो पर रन आउट होना भारी पड़ गया। मैच में अंतिम वक्त में बहुद उतार चढ़ाव देखने को मिले। लेकिन मेग लेनिंग की कप्तानी वाली टीम ने धैर्य बनाए रखा और बाजी अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डरन ने 16 रन देकर 3 विकेट झटके और मैच को अपनी टीम की ओर पलट दिया। वहीं 2 विकेट मेगन शट ने लिए। ड्रेसी ब्राउन और जेसी जॉनेसन के हाथ 1-1 सफलता लगी।
खराब रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। रेणुका ठाकुर ने जल्दी ही एलिसा हीली को एलबीडब्लू करके चलता कर दिया। इसके बाद बेथ मूनी ने मोर्चा संभाला। उन्हें पहले तो कप्तान मेग लेनिंग का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके 10 ओवर में 83 रन तक पहुंचा दिया।
राधा यादव ने तोड़ी साझेदारी
इसके बाद 26 गेंद में 36 रन बनाकर मेग लेनिंग अप्रत्याशित रूप से राधा यादव की चालाकी से रन आउट हो गईं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया। तालिया मेक्ग्रा जल्दी की दीप्ति शर्मा की गेंद पर राधा यादव के हाथों शानदार तरीके से लपकी गईं।
तालिया के आउट होने के बाद एश्ले गार्डनर ने मेग लेनिंग का साथ दिया लेकिन उसके बाद संभालने की कोशिश की लेकिन 125 के स्कोर पर गार्डनर 15 गेंद पर 25 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गईं। ऐसे में मूनी ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक 37 गेंद में पूरा किया।
अंतिम ओवरों में भारत ने की कसी हुई गेंदबाजी
142 के स्कोर पर स्नेह राणा ने बेथ मूनी को चलता कर दिया। अंत में रेचल हेंस ने 10 गेंद में नाबाद 18 रन बनाकर टीम को 8 विकेट पर 161 रन के स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए स्नेह राणा और रेणुका ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एक-एक सफलता दीप्ति शर्मा और राधा यादव को मिली।
रोमांचक रहे सेमीफाइल मुकाबले
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफानल में रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री ली है। भारत ने सेमीफानल में इंग्लैंड को 4 रन से शिकस्त दी। भारत ने 165 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 6 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना सकी। इंग्लैंड एक समय तीन विकेट पर 132 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन अंतिम पलों में भारतीय टीम भारी पड़ गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने 145 रन टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद चेज किया।
भारत की प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज,तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, रचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन।
भारत की यास्तिका भाटिया 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्लू हो गईं और इसी के साथ स्वर्ण जीतने का भारत का सपना 9 रन के अंतर से टूट गया।