मुंबई: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 में विजय के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। पंजाब ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 रन से जीत दर्ज की। पंजाब की टीम ने 222 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 217 रन ही बना पाई। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन (63 गेंदों में 119 रन) ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन उसपर पानी फिर गया। उनके अलावा जोस बटलर (25), रियान पराग (25), शिवम दुबे (23), बेन स्टोक्स (0) और मनन वोहरा (12) और राहुल तेवतियन ने 2 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और झाए रिचर्डसन-रायली मेरेडिथ ने एक-एक विकेट झटका।
इससे पहले पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब के लिए सर्वाधिक रन कप्तान केएल राहुल (91) ने बनाए। उनके अलावा दीपक हुड्डा (64), क्रिस गेल (40), निकोलस पूरन (0), झाए रिचर्डसन (0) और मयंक अग्रवाल ने 14 रन का योगदान दिया। वहीं, शाहरुख खान 4 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से चेतन सकारिया ने तीन, क्रिस मॉरिस ने दो जबकि रियान पराग ने एक विकेट चटकाया।
राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी। क्रीज पर संजू सैमसन और क्रिस मॉरिस थे। वहीं, गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के कंधों पर थी। सैमसन की लय को देखकर लगा रहा था कि राजस्थान इन रनों को बना लेगी, लेकिन अर्शदीप बचाव करने में सफल रहे। उन्होंने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया जबकि दूसरी और तीसरी गेंद पर एक-एक रन आया। चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जमाया और पांचवीं गेंद खाली रही। अंतिम गेंद पर राजस्थान को 5 रन चाहिए थे और सैमसन ने वर की दिशा में छक्का मारने की कोशिश की, मगर दीपक हुड्डा ने कैच लपक लिया। राजस्थान की टीम 20वें ओवर में सिर्फ 8 रन ही जुटा पाई और मैच हार गई। सैमसन ने 63 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों के दम पर 119 रन की दमदार पारी खेली। मॉरिस 4 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान का छठा विकेट राहुल तेवतिया के रूप में गिरा। तेवतिया 4 गेंदें खेलकर सिर्फ 2 रन बना सके। उन्हें रायली मेरेडिथ ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। तेवतिया भी विकेट के पीछ कैच थमाकर पवेलियन लौटे। 19 ओवर का खेल पूरा होने पर राजस्थान का स्कोर 209/6 है।