भारत का एशिया कप 2022 में जीत का सिलसिला जारी है। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाने के बाद बुधवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हांगकांग के खिलाफ 40 रन से विजयी परच फहराया। भारत ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, जवाब में हांगकांग की टीम 5 विकेट गंवाकर 152 रन ही जुटा सकी। हांगकांग के लिए बाबर हयात (41) ने सर्वाधिक रन बनाए। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप ए से सुपर फॉर राउंड में एंट्री कर ली है। ग्रुप बी से अफगानिस्तान की टीम इस राउंड में पहुंच चुकी है।
ऐसा रहा हांगकांग की पारी का हाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग ने निराशाजनक आगाज किया। सलामी बल्लेबाज यासिम मुर्तजा दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार बनाए गे। उन्होंने आवेश खान को कैच थमाया। मुर्तजा ने 9 गेंदों में 9 रन बनाए। वहीं, कप्तान निजाकत खान ने दूसरे विकेट के लिए बाबर हयात के साथ 39 रन की साझेदारी की। निजाकत को छठे ओवर में रवींद्र जडेजा ने रन आउट किया। उन्होंने 12 गेंदों में 10 रन जुटाए। हांगकांग को तीसरा झटका हयात के तौर पर लगा, जिन्हें जडेजा ने 12वें ओवर में आवेश के हाथों कैच कराया। उन्होंने 35 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 41 रन की पारी खेली। हयात के जाने के बाद किनचित शाह और एजाज खान ने चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़कर हांगकांग की पारी को संभालने का प्रयास किया।
हालांकि, एजाज के 15वें ओवर में पवेलियन लौटते ही टीम फिर मुश्किल में घिर गई। उन्हें आवेश खान ने बोल्ड किया। एजाज ने 13 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 14 रन बनाए। किनचित को 18वें ओवर में भुवनेश्वर ने अपने जाल में फंसाया। उन्होंने 28 गेंदों में 30 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का मारा। वहीं, जीशान अली और स्कॉट मैककेनी ने आखिर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन तब तक हांगकांग की हार तय हो चुकी थी। दोनों ने छठे विकेट के लिए 36 रन की अविजित साझेदारी की। अली ने 17 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का उड़ाया। मैककेनी ने 8 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के जरिए नाबाद 16 रन जुटाए।
भारतीय टीम ने की सधी हुई शुरुआत
इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन जुटाए। भारत ने सधी हुई शुरुआत की। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। यह साझेदारी पांचवें ओवर में रोहित के आउट होने के बाद टूटी। उन्हें आयुष शुक्ला ने एजाज खान के हाथों लपकवाया। इसके बाद, राहुल ने विराट कोहली के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन की पार्टरनशिप की। राहुल 13वें ओवर में मोहम्मद गजानफर का शिखार बने। उन्होंने विकेटकीपर स्कॉट मैककेनी को कैच थमाया। उन्होंने 39 गेंदों का सामने करने के बाद 2 छक्कों के जरिए 36 रन बनाए।
कोहली-सूर्यकुमार के बीच अटूट साझेदारी
भारत के 97 के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद कोहली और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त अंदाज में मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की। कोहली की तुलना में सूर्यकुमार ने आखिर में तेजी से रन जुटाए। सूर्यकुमार के आक्रामक रुख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है उन्होंने आखिरी ओवर में चार छक्कों समेत 26 रन बटोरे। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 68 रन बनाए। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक है। वहीं, कोहली ने 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 31वीं फिफ्टी है।
India vs Hong Kong Playing XI
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
हांगकांग की प्लेइंग इलेवन: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला।
भारतीय टीम ने हांगकांग को 40 रन से हराया दिया है। हांगकांग ने अर्शदीप द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में 12 रन जुटाए। जीशान अली ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका जमाया। जीशान 26 और स्कॉट मैककेनी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
20 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 152/5, वाइड-3, लेग बाई-1, नो-बॉल-2।
IND vs HK T20 Live Score: आवेश खान द्वारा डाला गया 19वां ओवर बेहद महंगा रहा। उन्होंने 21 रन लुटा दिए। जीशान ने पहली गेंद पर सिक्स मारा। वहीं, मैककेनी ने चौथी गेंद पर सिक्स जबकि पांचवीं और छठी गेंद पर चौका मारा।
19 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 140/5, वाइड-3, लेग बाई-1, नो-बॉल-2। जीशान अली 16* और स्कॉट मैककेनी 14* क्रीज पर हैं।