India Legends vs South Africa Legends, IND vs SA Legends Match Highlights: इंडिया लीजेंड्स ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को रन के बड़े अंतर से मात देकर विजयी शुरुआत की है। डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी(82), यूसुफ पठान(35) और सुरेश रैना(33) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में द. अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी और 61 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया। कप्तान जॉन्टी रोड्स के अलावा और कोई खिलाड़ी पिच पर नहीं टिक सका। रोड्स 27 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। द. अफ्रीकी टीम 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी।
भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को शुरुआत से ही बांधे रखा और तेजी से रन नहीं बनाने दिए साथ ही नियमित अंतराल में विकेट हासिल करते रहे। इंडिया लीजेंड्स के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट स्पिनर राहुल शर्मा ने लिए। वहीं दो-दो विकेट मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा के खाते में गए। एक-एक विकेट युवराज सिंह और इरफान पठान के खाते में गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की टीम ने द. अफ्रीका लीजेंड्स के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 218 रन का लक्ष्य रखा। स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान की धमाकेदार पारियों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स की टीम 200 रन के पार पहुंचने में सफल रही। स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंद में नाबाद 82 और यूसुफ पठान ने 14 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा सुरेश रैना ने 22 गेंद में 33 और नमन ओझा ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली।
नहीं चला सचिन तेंदुलकर और युवराज का बल्ला
सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का बल्ला द. अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला। पारी की शुरुआत करने आए सचिन तेंदुलकर 15 गेंद में 16 और युवराज सिंह 8 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए।
इस टूर्नामेंट के जरिए प्रशंसकों को क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का मौका मिला है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का मुख्य लक्ष्य लोगों के अंदर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूकता लाना है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंडिया लीजेंड्स: नमन ओझा, सचिन तेंदुलकर(कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, स्टुअर्ट बिन्नी, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा।
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जॉन्टी रोड्स(कप्तान), एलवीरो पीटरसन, जैक रुडोल्फ, एडी ली, जोहान वानडर वथ, गार्नेट क्रुगर, मखाया एंटिनी, हेनरी डेविड्स, एड्रर्यू पुट्टिक, मोर्ने वान विक, जोहान बोथा।
82 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले स्टुअर्ट बिन्नी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इंडिया लीजेंड्स द्वारा जीत के लिए दिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी।