टीम इंडिया ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे 227 रन अपने नाम किया। भारत ने चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में 409 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 34वें ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन शाकिब अल हसन (43) ने बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन, अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक शिकार किया। बता दें कि बांग्लादेश ने तीन वनडे मैच की सीरीज पर 2-1 से कब्ज कर लिया है। बांग्लादेश ने पहला वनडे एक विकेट से और दूसरा मैच 5 रन से जीता।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने सधी हुआ आगाज किया। अनामुल हक और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। अनामुल पांचवें ओवर में अक्षर का शिकार बने। उन्होंने 7 गेंदों में 8 रन बनाए। लिटन 26 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का मारा। उनकी पारी का अंत सिराज ने आठवें ओवर में किया। मुश्फिकुर रहीम (13 गेंदों में 7) का बल्ला खामोश रहा। उन्हें अक्षर ने 12वें ओवर में बोल्ड किया। शाकिबल अल हसन ने 50 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 43 रन की पारी खेली। उन्हें कुलदीप 23वें ओवर में बोल्ड किया।
बांग्लादेश के पांच विकेट 124 के कुल स्कोर पर गिर गए और टीम संभल नहीं पाई। महमुदुल्लाह ने 26 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। उन्हें सुंदर ने एलबीडब्ल्यू किया। अफीफ हुसैन (12 गेंदों में 8) को शार्दुल ने 28वें ओवर में पवेलियन भेजा। शार्दुल ने 30वें ओवर में 2 विकेट चटकाए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज (5 गेंदों में 3) को सिराज के हाथों लपकवाया और पांचवीं गेंद पर इबादत हुसैन (0) को एलबीडब्ल्यू किया। बांग्लादेश की ओर से आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (17 गेंदों में 13) रहे, जो उमरान का शिकार बने। तस्कीन अहमद ने 16 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए।
ऐसा रहा भारत की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन (3) को पांचवें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। धवन के जाने के बाद ओपनर ईशान किशन और विराट कोहली ने जबरदस्त अंदाज में मोर्चा संभाला। दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी और दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी तस्कीन अहमद ने 36वें ओवर में ईशान को आउट कर तोड़ी। उनका विकेट 305 के कुल स्कोर पर गिरा। ईशान ने 131 गेंदों में 24 चौकों और 10 छक्कों के दम पर 210 रन बनाए। वह सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ईशान के जाने के बाद भारत को नियमित अंतराल पर झटके लगे। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेय अय्यर (3) का बल्ला खामोश रहा। उन्हें 39वें ओवर में इबादत हुसैन ने अपने जाल में फंसाया। कार्यकवाहक कप्तान केएल राहुल 10 गेंदों में 8 रन ही बन सके। उन्हें इबादत ने 41वें ओवर में बोल्ड किया। कोहली पांचवें खिलाड़ी के रूप में पवेलियन लौटे। वह 42वें ओवर में शाकिब का शिकार बने।
वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशिप की। अक्षर को 48वें ओवर में तस्कीन ने बोल्ड किया। उन्होंने 17 गेंदों में 20 रन जुटाए। उन्होंने एक चौका और एक सिक्स लगाया। सुंदर को 49वें ओवर में शाकिब ने बोल्ड किया। उन्होंने 27 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के के दम पर 37 रन की पारी खेली। मुस्तफिजुर रहम ने अंतिम ओवर में शार्दुल ठाकुर (3) को अपना शिकार बनाया। कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
केएल राहुल को मिली कमान
नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण केएल राहुल टीम की संभालेंगे। रोहित दूसरे वनडे में मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसक गई है। गौरतलब है कि भारत के लिए इस सीरीज में 20 क्रिकेटर उपलब्ध थे क्योंकि बांग्लादेश में पहले वनडे और न्यूजीलैंड में आखिरी मैच के बीच कम समय था। दोनों टीमों में कुछ खिलाड़ी समान थे। हालांकि, एक सप्ताह के भीतर हालात बद से बदतर हो गए और आखिरी मैच के लिए सिर्फ 14 फिट खिलाड़ी उपलब्ध रहे गए।
India vs Bangladesh 3rd ODI Playing 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।
भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से करारी शिकस्त दी है। बांग्लादेश की पारी 34वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिमट गई। उमरान ने मुस्तफिजुर रहमान (17 गेंदों में 13) के रूप में आखिरी शिकार किया। वहीं, तस्कीन अहमद ने 16 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए।
34 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 182/10, बाई-4, लेग बाई-1, वाइड-3, नो-बॉल-1 रन।
बांग्लादेश का आठवां विकेट मेहदी हसन मिराज के तौर पर गिरा है। पिछले दो मैचों में टिककर बल्लेबाजी करने वाले मेहदी 5 गेंदों में केवल 3 रन बना सके। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने 30वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज के हाथों कैच कराया। शार्दुल ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर इबादत हुसैन (0) को एलबीडब्ल्यू किया।
India vs Bangladesh ODI Live Score: 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 148/9, लेग बाई-1, वाइड-1, नो-बॉल-1 रन। तस्कीन अहमद 2* और मुस्तफिजुर रहमान 0* क्रीज पर हैं।