लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IND vs WI 2nd T20I Live Score India vs West Indies T20I Live Cricket Score Streaming Online Bharat West Indies Live Score Today Match
Live Blog

IND vs WI, 2nd T20I Match Highlights: टीम इंडिया ने T20I सीरीज पर किया कब्‍जा, वेस्‍टइंडीज को 8 रन से दी मात

Updated Feb 18, 2022 | 11:24 PM IST

IND vs WI 2nd T20I, India vs West Indies T20I (भारत-वेस्टइंडीज टी20 इंटरनेशनल मैच): टीम इंडिया ने शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए रोमांचक दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्‍टइंडीज को 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।

Loading ...
भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, अपडेट्स

IND vs WI 2nd T20I, India vs West Indies Match Highlights : टीम इंडिया ने शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए रोमांचक दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्‍टइंडीज को 8 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 186/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 178/3 का स्‍कोर बना सकी। इसी के साथ भारत ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारत ने पहला मुकाबला 6 विकेट से जीता था। अब दोनों के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को खेला जाएगा।

वेस्‍टइंडीज की पारी का हाल

187 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज को ब्रेंडन किंग (22) और काइल मेयर्स (9) ने 34 रन की साझेदारी करके सहज शुरूआत दिलाई। चहल ने अपनी ही गेंद पर मेयर्स का कैच लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर रवि बिश्‍नोई ने ब्रेंडन किंग (22) को यादव के हाथों कैच आउट कराकर वेस्‍टइंडीज को दूसरा टका दिया।

यहां से निकोलस पूरन (62) और रोवमैन पॉवेल (68*) ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की और मुकाबला बेहद रोमांचक बना दिया। वेस्‍टइंडीज को आखिरी दो ओवर में 29 रन की दरकार थी। तब भुवनेश्‍वर कुमार का ओवर टर्निंग प्‍वांइट साबित हुआ, जिन्‍होंने निकोलस पूरन को रवि बिश्‍नोई के हाथों कैच आउट कराया और ओवर में केवल 4 रन दिए। 

आखिरी ओवर में विंडीज को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे। भारत ने हर्षल पटेल को आखिरी ओवर करने की जिम्‍मेदारी दी। पटेल ने पहली दो गेंदें शानदार डाली और दोनों गेंद पर एक-एक रन लिया। तीसरी गेंद पर पॉवेल ने लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्‍का जमा दिया। चौथी गेंद पर पॉवेल ने वाइड लांग ऑन की दिशा में 102 मीटर लंबा छक्‍का जड़ा। 

अब वेस्‍टइंडीज को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 12 रन बनाना थे। हर्षल पटेल ने धीमी गति की गेंद डाली, जिस पर पॉवेल के बल्‍ले का अच्‍छा संपर्क नहीं बना। गेंद लांग ऑन की दिशा में गई और 1 रन मिला। आखिरी गेंद पर किरोन पोलार्ड ने 1 रन लिया। भारत ने रोमांचक मैच 8 रन से जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल, भुवनेश्‍वर कुमार और रवि बिश्‍नोई को एक-एक विकेट मिला।

भारत की पारी का हाल

इससे पहले विराट कोहली (52) और ऋषभ पंत (52*) के दमदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 186/5 का स्‍कोर बनाया।  कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन जबकि पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाये। इन दोनों ने समान रन बनाने के साथ समान सात-सात चौके और एक-एक छक्का भी लगाया। पंत ने वेंकटेश अय्यर (18 गेंदों पर 33 रन, चार चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिये 35 गेंदों पर 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये।

कोहली शुरू से दृढ़ इरादों के साथ क्रीज पर उतरे थे। उन्होंने अपनी टाइमिंग का शानदार नमूना पेश करके स्पिनर अकील हुसैन पर दो चौकों से शुरुआत की और इसके बाद जेसन होल्डर पर कवर में खूबसूरत चौका जड़ा। रोमेरियो शेफर्ड का स्वागत भी उन्होंने दो चौकों से किया।

रोहित शर्मा (18 गेंदों पर 19 रन) ने शेफर्ड के इस ओवर में छक्का जड़कर पावरप्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 49 रन पर पहुंचाया, लेकिन भारतीय कप्तान शुरू में मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये और ऑफ स्पिनर चेज के पहले शिकार बने। ब्रैंडन किंग ने इस बार कैच लेने में गलती नहीं की। सूर्यकुमार यादव (आठ) को अपनी ही गेंद पर कैच करने वाले चेज ने कोहली को टर्न पर गच्चा देकर बोल्ड किया। कोहली ने हालांकि इससे पहले इसी ओवर में लांग ऑन पर छक्का लगाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 30वां अर्धशतक पूरा किया था।

कोहली अपनी पारी के आखिर में स्पिनरों के सामने खुलकर नहीं खेल पाये थे लेकिन पंत और अय्यर को ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई। गेंदबाजी में लगातार परिवर्तन कर रहे कीरोन पोलार्ड 15वां ओवर करने आये तो पंत ने उन पर तीन चौके लगाये। उन्होंने और अय्यर ने होल्डर पर छक्के लगाकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा। पंत ने आखिरी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया।

लेकिन इशान किशन सलामी बल्लेबाज के रूप में फिर से प्रभावित नहीं कर पाये। वह रन बनाने के लिये संघर्ष करते रहे और शेल्डन कोटरेल की गेंद पर प्वाइंट पर आसान कैच देने से पहले उन्होंने 10 गेंदों पर दो रन बनाये।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत - रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि बिश्‍नोई, भुवनेश्‍वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

वेस्‍टइंडीज - ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्‍तान), रोवमैन पॉवेल, रोस्‍टन चेस, जेसन होल्‍डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन और शेल्‍डन कॉटरेल।

Feb 18, 2022  |  10:48 PM (IST)
रोमांच से भरपूर रहा 20वां ओवर

वेस्‍टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रन की जरूरत थी। भारत ने हर्षल पटेल को आखिरी ओवर करने की जिम्‍मेदारी दी। पटेल ने पहली दो गेंदें शानदार डाली और दोनों गेंद पर एक-एक रन लिया। तीसरी गेंद पर पॉवेल ने लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्‍का जमा दिया। चौथी गेंद पर पॉवेल ने वाइड लांग ऑन की दिशा में 102 मीटर लंबा छक्‍का जड़ा। अब वेस्‍टइंडीज को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 12 रन बनाना थे। हर्षल पटेल ने धीमी गति की गेंद डाली, जिस पर पॉवेल के बल्‍ले का अच्‍छा संपर्क नहीं बना। गेंद लांग ऑन की दिशा में गई और 1 रन मिला। आखिरी गेंद पर किरोन पोलार्ड ने 1 रन लिया। भारत ने रोमांचक मैच 8 रन से जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। 20 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 178/3। रोवमैन पॉवेल 68* और किरोन पोलार्ड 3* रन बनाकर नाबाद रहे।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 178/3, 19 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  10:47 PM (IST)
भुवी ने दिलाई अहम सफलता

यह मैच का टर्निंग प्‍वाइंट बन सकता है। वेस्‍टइंडीज को 12 गेंदों में 29 रन की दरकार थी। भुवनेश्‍वर के ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन को एक्‍स्‍ट्रा कवर्स में रवि बिश्‍नोई के हाथों कैच आउट कराया। निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से 62 रन बनाए। भुवनेश्‍वर कुमार का बेहतरीन ओवर। ओवर में केवल 4 रन दिए और एक विकेट लिया। 19 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 162/3। रोवमैन पॉवेल 54* और किरोन पोलार्ड 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्‍टइंडीज को आखिरी ओवर में 25 रन की जरूरत है।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 162/3, 19 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  10:36 PM (IST)
रोमांचक मोड़ पर मैच

हर्षल पटेल की इसे दमदार वापसी कह सकते हैं। अहम समय में कैरेबियाई बल्‍लेबाजों को ज्‍यादा रन बनाने से रोका और ओवर में 8 रन खर्च किए। विंडीज को जीत के लिए 12 गेंदों में 29 रन की दरकार। पटेल के ओवर की आखिरी गेंद पर पूरन ने डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में चौका जमाया। 18 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 158/2। निकोलस पूरन 62* और रोवमैन पॉवेल 51* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 158/2, 18 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  10:32 PM (IST)
पूरन का अर्धशतक

निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम। दीपक चाहर के ओवर में तीसरी गेंद पर पॉवेल ने डीप मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। वहीं पांचवीं गेंद पर पूरन ने लेग साइड में छक्‍का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 16 रन बने। 17 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 150/2। निकोलस पूरन 56* और रोवमैन पॉवेल 49* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 150/2, 17 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  10:30 PM (IST)
भुवी भी विकेट दिलाने में नाकाम

भारत को इस समय विकेट की सख्‍त जरूरत है, जिसमें कोई भारतीय गेंदबाज सफल नहीं हो रहा है। भुवनेश्‍वर कुमार ने 16वां ओवर किया, जिसमें 10 रन बने। हां, भुवी ने पांचवीं गेंद पर पॉवेल का कैच टपका दिया, जिसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है। 16 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 134/2। रोवमैन पॉवेल 41* और निकोलस पूरन 48* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 134/2, 16 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  10:22 PM (IST)
हर्षल पटेल का महंगा ओवर

हर्षल पटेल का लगता है आज दिन सही नहीं है। पहले ओवर में 12 रन खर्च करने वाले पटेल के दूसरे ओवर में 10 रन बने। पॉवेल ने चौथी गेंद पर थर्डमैन की दिशा में बाउंड्री हासिल की। 14 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 113/2। निकोलस पूरन 42* और रोवमैन पॉवेल 27* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 113/2, 14 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  10:05 PM (IST)
पॉवेल का पावरफुल हिट

रोवमैन पॉवेल हर ओवर में बाउंड्री निकालने में कामयाब हो रहे हैं, जिससे वेस्‍टइंडीज मुकाबले में बना हुआ है। पॉवेल ने बिश्‍नोई द्वारा किए पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर लांग ऑफ के ऊपर से दमदार छक्‍का जमाया। इसके अलावा ओवर में 6 रन और बने। कुल 12 रन इस ओवर से आए। 13 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 103/2। रोवमैन पॉवेल 21* और निकोलस पूरन 40* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 103/2, 13 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  10:01 PM (IST)
दीपक चाहर की हुई कुटाई

दीपक चाहर ने पारी का 12वां ओवर किया, लेकिन उनकी जमकर धुलाई हुई। पूरन ने पहली ही गेंद पर स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में चौका जमाया। फिर पांचवीं गेंद पर पॉवेल ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्‍का जमा दिया। 12 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 91/2। रोवमैन पॉवेल 13* और निकोलस पूरन 38* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 91/2, 12 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  09:59 PM (IST)
बिश्‍नोई की कसी हुई गेंदबाजी

रवि बिश्‍नोई लाइन और लेंथ पकड़कर गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके ओवर में कैरेबियाई बल्‍लेबाज बाउंड्री नहीं निकाल पाए हैं। इस ओवर में 6 रन बने। 11 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 79/2। निकोलस पूरन 33* और रोवमैन पॉवेल 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 79/2, 11 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  09:57 PM (IST)
चहल की हुई धुनाई

युजवेंद्र चहल के ओवर में 13 रन बने। निकोलस पूरन ने तीसरी गेंद पर डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में छक्‍का जमाया। फिर पांचवीं गेंद पर पॉवेल ने डीप मिडविकेट के ऊपर से चौका जमाया। 10 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 73/2। रोवमैन पॉवेल 5* और निकोलस पूरन 29* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 73/2, 10 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  09:43 PM (IST)
चहल का कड़क ओवर

युजवेंद्र चहल ने पारी का आठवां ओवर अच्‍छा किया और केवल 5 रन खर्च किए। 8 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍केर 59/1। ब्रेंडन किंग 22* और निकोलस पूरन 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 59/1, 8 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  09:34 PM (IST)
पूरन ने पटेल की कर दी धुनाई

निकोलस पूरन ने हर्षल पटेल का स्‍वागत डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्‍का जमाकर किया। अगली ही गेंद पर पूरन ने प्‍वाइंट के पास से शानदार चौका जमा दिया। इसके बाद हर्षल ने अगली चार गेंदों में तीन रन देकर ओवर खत्‍म किया। इस ओवर में 13 रन बने। 7 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 54/1। ब्रेंडन किंग 20* और निकोलस पूरन 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 54/1, 7 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  09:28 PM (IST)
युजवेंद्र चहल ने दिलाई पहली सफलता

युजवेंद्र चहल ने पावरप्‍ले के आखिरी ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। चहल ने छठे ओवर की पहली गेंद पर काइल मेयर्स का कैच पकड़ लिया। मेयर्स ने 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए। फिर निकोलस पूरन ने आते ही शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में चौका जमाया। आखिरी गेंद पर चहल-पंत ने किंग के लिए कैच की अपील की। मगर वह बच गए। इस ओवर में सात रन आए और एक विकेट गिरा। 6 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 41/1। ब्रेंडन किंग 19* और निकोलस पूरन 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 41/1, 6 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  09:20 PM (IST)
विंडीज की दमदार शुरूआत

दीपक चाहर ने भुवनेश्‍वर कुमार से छोर बदला। ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग ने हवाई शॉट जमाया और मिड ऑन की दिशा में बाउंड्री हासिल की। चाहर के ओवर में 6 रन बने। 5 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 34/0। ब्रेंडन किंग 18* और काइल मेयर्स 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 34/0, 5 ओवर (लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  09:15 PM (IST)
चहल के ओवर में बने 6 रन

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए पारी का चौथा ओवर किया। इस ओवर में कैरेबियाई बल्‍लेबाजों ने 6 रन बटोरे। 4 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 28/0। ब्रेंडन किंग 13* और काइल मेयर्स 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 28/0, 4ओवर( लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  09:04 PM (IST)
वेस्टइंडीज ने 2 ओवर में बनाए 14/0 रन

187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 2 ओवर में 14 रन बना लिए हैं। मेयर्स और किंग ने दीपक चाहर के पहले ओवर में 6 रन बटोरे। किंग ने ओवर का अंत शानदार चौके के साथ किया।  
IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 14/0, 2 ओवर( लक्ष्य 187)

Feb 18, 2022  |  09:02 PM (IST)
पहले ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए 8 रन

जीत के लिए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत करने ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स की जोड़ी उतरी है। दोनों खिलाड़ियों ने पहले ओवर में बगैर किसी नुकसान के 8 रन जोड़ लिए हैं। मेयर्स 0 और किंग 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। भुवी पहले ओवर में मंहगे साबित हुए। 

IND vs WI, 2nd T20I Live score: वेस्टइंडीज 8/0, 1 ओवर( लक्ष्य 187)

Chandrayaan 3