IND Legends vs WI Legends, India vs West Indies Legends, Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में आज इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच भिड़ंत होनी थी। विश्व क्रिकेट के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा आज आमने सामने थे। दोनों खिलाड़ियों को एक साथ खेलता देखने का मौका आज कानपुर के क्रिकेट फैन्स के पास था लेकिन बारिश और फिर गीली आउटफील्ड के चलते मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।
पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स की टीम ने दूसरे सीजन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम के खिलाफ जीत के साथ की थी। भारतीय टीम ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टुअर्ट बिन्नी(82), यूसुफ पठान(35) और सुरेश रैना(33) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 156 रन पर रोककर 61 रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया था।
विंडीज ने भी पहले मुकाबले में दी थी बांग्लादेस को पटखनी
वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम भी अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ जीत के बाद इस मुकाबले में पहुंची है। बांग्लादेश को 98 रन पर ढेर करने के बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को ड्वेन स्मिथ की 51 रन की पारी की बदौलत 15.2 ओवर में हासिल कर लिया था।
एक भी गेंद फेंके बिना मैच को किया गया रद्द। बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच नहीं हो सका।
कानपुर के ग्रीन पार्क में गीली आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी।