मेहदी हसन मिराज (38*) और मुस्ताफिजुर रहमान (10*) ने आखिरी विकेट के लिए 51 रन की अविजित साझेदारी करके बांग्लादेश को रविवार को वनडे इतिहास की सबसे यादगार जीत में से एक दिलाई। बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत को एक विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने चार ओवर शेष रहते 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ ही लिटन दास के नेतृत्व वाली बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
IND vs BAN 1st ODI Live Match Score Streaming: Watch here
187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही। दीपक चाहर ने पहली गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। मोहम्मद सिराज ने 10वें ओवर में अनामुल हक (14) को मिडविकेट में वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। यहां से शाकिब अल हसन (29) और लिटन दास (41) ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। लग रहा था कि ये जोड़ी बांग्लादेश को आसान जीत दिलाएगी, तभी सुंदर ने दास को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया।
फिर विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़कर शाकिब अल हसन को चलता किया। यहां से मुश्फिकुर रहीम (18) और महमूदुल्लाह (14) ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन सिराज और ठाकुर ने जल्दी इन दोनों को आउट करके भारत की जोरदार वापसी कराई। देखते ही देखते बांग्लादेश ने 136 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। मगर मेहदी हसन के इरादे कुछ और थे। उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ 51 रन की अविजित मैच विजयी साझेदारी कर डाली। हसन ने 39 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 38* रन बनाए। मुस्ताफिजुर रहमान ने दो बाउंड्री जमाई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज को तीन विकेट मिले। कुलदीप सेन और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के खाते में एक-एक विकेट आया।
IND vs BAN 1st ODI Full Scorecard
इससे पहले शाकिब अल हसन (5 विकेट) और इबादत हुसैन (4 विकेट) के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। भारत की तरफ से केएल राहुल (73) ने उम्दा पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन (7) रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की फिराक में हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा (27) और विराट कोहली (9) को एक ही ओवर में आउट करके भारत को तगड़े झटके दिए। यहां से श्रेयस अय्यर (24) और केएल राहुल (73) ने 43 रन जोड़े, लेकिन इबादत हुसैन ने बाउंसर पर अय्यर को विकेटकीपर रहीम के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
यहां से केएल राहुल ने अकेले ही किला लड़ाया। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर (19) और मोहम्मद सिराज (9) का कुछ साथ मिला। राहुल ने 70 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मद से 73 रन बनाए। भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हुई। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 36 रन देकर पांच विकेट लिए। इबादत हुसैन ने 47 रन देकर चार विकेट झटके। मेहदी हसन मिराज को एक विकेट मिला। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा।
भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 - लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।
मेहदी हसन मिराज (38*) और मुस्ताफिजुर रहमान (10*) ने आखिरी विकेट के लिए 51 रन की अविजित साझेदारी करके बांग्लादेश को रविवार को वनडे इतिहास की सबसे यादगार जीत में से एक दिलाई। बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत को एक विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने चार ओवर शेष रहते 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ ही लिटन दास के नेतृत्व वाली बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
दीपक चाहर पारी का 46वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर हसन ने थर्ड मैन की दिशा में चौका जमाया। चौथी गेंद पर हसन ने पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर हसन ने विजयी शॉट खेला और बांग्लादेश को वनडै इतिहास की सबसे यादगार जीत में से एक दिलाई।
IND vs BAN 1st Odi Live Score: 46 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 187/9। मुस्ताफिजुर रहमान 10* और मेहदी हसन मिराज 38* रन बनाकर खेल रहे हैं।