लाइव टीवी
Live Blog

IND vs ENG, 2nd ODI Highlights: टॉप्ली के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, इंग्लैंड ने दूसरा वनडे 100 रन से जीता

Updated Jul 15, 2022 | 01:15 AM IST

India vs England 2nd ODI Highlights: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में बड़ी जीत हासिल की। भारत को 247 रन का टारगेट मिला था।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे

इंग्लैंड के विरुद्ध पहले वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को दूसरे मैच में 100 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली के सामने घुटने टेक दिए। भारत की पारी 38.5 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। टॉप्ली ने महज 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा डेविड विली, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन और ब्रायडन कार्स ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। 

शुरुआत में ही लड़खड़ा गई भारतीय पारी

भारत ने निराशाजनक आगाज किया, जिससे टीम उबर नहीं पाई। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 10 गेंद खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए और तीसरे ओवर में आउट हो गए। शिखर धवन (26 गेंदों में 9) नौवें ओवर में पवेलियन लौटे। दोनों टॉप्ली का शिकार बने। ऋषभ पंत ने भी शून्य पर विकेट खोया। उन्हें कार्स ने अपने जाल में फंसाया। विराट कोहली (25 गेंदों में 16) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12वें ओव में विली का शिकार बन गए। भारत की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके चार विकेट 31 के कुल स्कोर पर गिर गए।

सूर्यकुमार, हार्दिक, जडेजा और शमी टिके

सूर्यकुमार यादव (29 गेंदों में 27) और हार्दिक पांड्या (44 गेंदों में 29) ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर टीम को संभालने का प्रयास किया पर ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी। सूर्यकुमार को टॉप्ली ने 21वें ओवर में बोल्ड किया जबकि हार्दिक को 28वें ओवर में मोईन ने आउट किया। रवींद्र जडेजा (44 गेंदों में 29) और मोहम्मद शमी (28 गेंदों में 23) ने सातवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की, जिसे टॉप्ली ने तोड़ा। उन्होंने 35वें ओवर में शमी को पवेलियन चलता किया। जडेजा को 36वें ओवर में लिविंगस्टोन ने बोल्ड किया। वहीं, टॉप्ली ने 39वें ओवर में युजवेंद्र चहल (3) और प्रसिद्ध कृष्णा (0) को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया। जसप्रीत बुमराह 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऐसा रहा इंग्लैंड की पारी का हाल

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। जेसन रॉय (23) और जॉनी बेयरस्टो (38) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। यह साझेदारी हार्दिक पांड्या ने नौवें ओवर में तोड़ी। वहीं, बेयरस्टो को 15वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया। इसके बाद चहल ने 18वें ओवर में जो रूट (11) को एलबीडब्ल्यू किया। मेजबान टीम को चौथा झटका कप्तान जोस बटलर (5) के रूप में लगा, जिन्हें शमी ने 19वें ओवर में बोल्ड किया।  बेन स्टोक्स (21) को चहल ने 22वें ओवर में एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड का छठा विकेट लियाम लिविंगस्टोन (33) के तौर पर गिरा। उन्होंने छठे विकेट के लिए मोईन अली (47) के साथ 46 रन की साझेदारी की। 

अर्धशतक से चूके मोईन अली

लिविंगस्टोन को हार्दिक ने 29वें ओवर में अपना शिकार बनाया। लिविंगस्टोन के जाने के बाद मोईन ने सातवें विकेट के लिए डेविड विली (41) के संग 62 रन की पार्टनरशिप की। मोईन को 42वें ओवर में चहल ने आउट किया। विली की पारी का अंत 47वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने 48वें ओवर में ब्रायडन कार्स (2) को पगबाधा किया। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रीस टॉप्ली (3) रहे, जिन्हें बुमराह ने 49वें ओवर में बोल्ड किया। क्रेग ओवर्टन (10*) नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए चहल ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। बुमराह और हार्दिक पांड्या दो-दो जबकि शमी और कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स और रीस टॉप्ली।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

Jul 15, 2022  |  12:51 AM (IST)
इंग्लैंड ने दूसरे वनडे पर किया कब्जा

इंग्लैंड ने दूसरा वनडे अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम 38.5 ओवर में ढेर हो गई। भारत की ओर से आखिरी खिलाड़ी के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा (0) आउट हुए, जिन्हें टॉप्ली ने बटल के हाथों लपकवाया। इससे पहले, टॉप्ली ने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल (3) को बोल्ड किया। जसप्रीत बुमराह (2*) नाबाद रहे।

Jul 15, 2022  |  12:29 AM (IST)
IND vs ENG Live Score: रवींद्र जडेजा हुए बोल्ड

शमी के बाद रवींद्र जडेजा भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं। जडेजा को लिविंगस्टोन ने 36वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। वह फ्लाइटेड यॉर्कर पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में गच्चा खा गए। उन्होंने 44 गेंदों में 29 रन बनाए। उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया।

36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140/8, जसप्रीत बुमराह 0* और युजवेंद्र चहल 0* क्रीज पर हैं।

Jul 15, 2022  |  12:26 AM (IST)
IND vs ENG Live Score: शमी ने खेली 23 रन की पारी

टॉप्ली ने इंग्लैंड के लिए सातवां विकेट लिया है। उन्होंने 35वें ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद शमी को आउट किया। शमी लोअर फुल टॉस गेंद पर मिडऑन पर स्टोक्स के हाथों लपके गए। उन्होंने 28 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्के कम दम पर 23 रन बनाए। उन्होंने जडेजा के संग सातवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140/7, रवींद्र जडेजा 29* और जसप्रीत बुमराह 0* क्रीज पर हैं।

Jul 15, 2022  |  12:19 AM (IST)
IND vs ENG Live Score: शमी को मिला जीवनदान

जडेजा और शमी संभलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों के बीच 35 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है। 

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 138/6, रवींद्र जडेजा 28* और मोहम्मद शमी 22* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Jul 15, 2022  |  12:09 AM (IST)
IND vs ENG Live Score: शमी को मिला जीवनदान

शमी को 32वें ओवर की अंतिम गेंद पर जीवनदान दिया। शमी ने कार्स के खिलाफ शॉट खेला लेकिन गेंदबाज ने कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया।

32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 131/6, रवींद्र जडेजा 25* और मोहम्मद शमी 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Jul 14, 2022  |  11:50 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन

भारत को छठा झटका हार्दिक पांड्या के तौर पर लगा है। हार्दिक ने 44 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 29 रन की पारी खेली। उनकी पारी का अंत मोईन अली ने 28वें ओवर की पहली गेंद पर किया। जडेजा छोटी गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में थे और डीप स्क्वेयर लेग पर लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे।

28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/6, रवींद्र जडेजा 15* और मोहम्मद शमी 4* क्रीज पर हैं।

Jul 14, 2022  |  11:47 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: भारत ने बनाया सैकड़ा

भारत ने सैकड़ा पूरा कर लिया है। मेहमान टीम ने 159 गेंदों में 100 रन जोड़े। टीम को इस दौरान 5 एक्स्ट्रा रन मिले। ओवर्टन ने 27वें ओवर में 2 रन दिए।

27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/5, हार्दिक पांड्या 29* और रवींद्र जडेजा 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Jul 14, 2022  |  11:44 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: जडेजा ने ठोका शानदार सिक्स

जडेजा ने 26वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार सिक्स जमाया। उन्होंने मोईन द्वारा फेंकी गई छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से हवाई फायर किया।

26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 99/5, हार्दिक पांड्या 28* और रवींद्र जडेजा 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Jul 14, 2022  |  11:42 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: जडेजा को मिला अनचाहा चौका

ओवर्टन ने 25वें ओवर में 7 रन दिए। इस दौरान जडेजा को एक अनचाहा चौका मिला। दरअसल, जडेजा बाउंसर गेंद को छोड़ने की फिराक में थे पर गेंद हेल्मेट और बल्ले से लगने के बाद कीपर के ऊपर से बाउंड्री के पार चली गई।

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91/5, हार्दिक पांड्या 27* और रवींद्र जडेजा 7* क्रीज पर हैं।

Jul 14, 2022  |  11:37 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: हार्दिक पांड्या ने लगाया चौका

कप्तान बटलर ने 24वें ओवर में स्पिनर मोईन अली को गेंद थमाई, जिसमें 7 रन आए। हार्दिक ने चौथी गेंद पर चौका लगाया। इसके अलावा हार्दिक ने 2 रन और बनाए।

24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84/5, हार्दिक पांड्या 25* और रवींद्र जडेजा 2* क्रीज पर हैं।

Jul 14, 2022  |  11:24 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: 20 ओवर का खेल पूरा

भारत को पांचवां झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा है। सूर्यकुमार को टॉप्ली ने 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। गेंद अंदरूनी किनारा लेने के विकेटों में घुस गई। उन्होंने 29 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। उन्होंने हार्दिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की।

21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/5, हार्दिक पांड्या 17* और रवींद्र जडेजा 1* क्रीज पर हैं।

Jul 14, 2022  |  11:19 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: 20 ओवर का खेल पूरा

भारतीय टीम का फिलहाल संघर्ष जारी है। 20वें ओवर में ओवर्टन ने 3 रन दिए। सूर्यकुमार ने दो और हार्दिक ने एक रन बनाया।

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/4, सूर्यकुमार यादव 27* और हार्दिक पांड्या 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
 

Jul 14, 2022  |  11:16 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: सूर्यकमार ने मारा सिक्स

19वां ओवर कार्स ने डाला, जिसमें 10 रन आए। सूर्यकुमार ने छोटी गेंद पर शानदार पुल किया और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का मारा। इसके अलावा उन्होंने 3 रन और जुटाए।

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70/4, सूर्यकुमार यादव 25* और हार्दिक पांड्या 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
 

Jul 14, 2022  |  11:12 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: सूर्यकुमार-हार्दिक टिके

सूर्यकुमार और हार्दिक टिककर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत ने 17वें ओवर में 2 और 18वें ओवर में एक रन बनाया। 

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 60/4, सूर्यकुमार यादव 16* और हार्दिक पांड्या 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Jul 14, 2022  |  11:01 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: ओवर्टन को सौंपी गई गेंद

कप्तान बटलर ने 16वें ओवर में क्रेग ओवर्टन को गेंद सौंपी। उन्होंने केवल 3 रन खर्च किए। सूर्यकुमार यादव ने दूसरी और अंतिम गेंद पर एक-एक रन बनाया। वहीं, हार्दिक ने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया।

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/4, सूर्यकुमार यादव 15* और हार्दिक पांड्या 12* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Jul 14, 2022  |  10:53 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: विली ने अच्छा ओवर निकाला

सूर्यकुमार और हार्दिक संभलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों हवाई फायर का जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं। 14वें ओवर में सूर्यकुमार ने तीन और हार्दिक ने एक रन जुटाया। यह ओवर विली ने फेंका।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/4, सूर्यकुमार यादव 11* और हार्दिक पांड्या 5* क्रीज पर हैं।

Jul 14, 2022  |  10:49 PM (IST)
IND vs ENG Live Score: कार्स ने खर्च किए 4 रन

कार्स ने 13वें ओवर में 4 रन खर्च किए। हार्दिक ने पांचवीं गेंद पर दौड़कर 3 रन जुटाए जबकि सूर्यकुमार ने अंतिम गेंद पर एक रन लिया।
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/4, सूर्यकुमार यादव 8* और हार्दिक पांड्या 4* क्रीज पर हैं।

Chandrayaan 3