लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • India vs England 5th Test Day 4 Live Cricket Score IND vs ENG live scorecard updates
Live Blog

IND vs ENG 5th Test Day 4 Highlights: इंग्‍लैंड की टेस्‍ट पर पकड़ मजबूत, INDIA को जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत

Updated Jul 07, 2022 | 09:43 PM IST

IND vs ENG 5th Test Day 4,Highlights: जो रूट (76*) और जॉनी बेयरस्‍टो (72*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत इंग्‍लैंड ने पुननिर्धारित पांचवें व अंतिम टेस्‍ट में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। इंग्‍लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 119 रन की जरूरत है जबकि उसके सात विकेट बचे हैं।

Loading ...
India vs England 5th Test Live Score

IND vs ENG 5th Test Day 4,Highlights: भारत और इंग्‍लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा पुननिर्धारित पांचवां व अंतिम टेस्‍ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इंग्‍लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 119 रन की जरूरत है जबकि भारत जीत से 7 विकेट दूर है। हालांकि, मैच की स्थिति को देखते हुए इंग्‍लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें कि भारत की दूसरी पारी चौथे दिन 245 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके बाद इंग्‍लैंड को 378 रन का लक्ष्‍य मिला। विशाल लक्ष्‍य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने स्‍टंप्‍स तक 57 ओवर में तीन विकेट खोकर 259 रन बनाए। जो रूट (76*) और जॉनी बेयरस्‍टो (72*) क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत की तरफ से कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

इंग्‍लैंड की पारी का हाल

भारत द्वारा मिले 378 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड को ओपनर्स एलेक्‍स लीस (56) और जैक क्रॉली (46) ने 107 रन की शतकीय साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। लीस से अपने टेस्‍ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। बुमराह ने चायकाल से पहले क्रॉली को बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। क्रॉली ने 76 गेंदों में सात चौके की मदद से 46 रन बनाए। चायकाल के बाद बुमराह ने ओली पोप को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया।

इसके बाद लीस दुर्भाग्‍यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौटै। लीस ने 65 गेंदों में आठ चौके की मदद से 56 रन बनाए। यहां से जो रूट (76*) और जॉनी बेयरस्‍टो (72*) ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। दोनों बल्‍लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। जो रूट ने 112 गेंदों में 9 चौके की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। जॉनी बेयरस्‍टो ने 87 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

भारत की पारी का हाल

इससे पहले टीम इंडिया ने सोमवार को अपनी पारी 125/3 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। पुजारा-पंत ने चौथे दिन टीम के स्‍कोर में 28 रन का इजाफा किया ही था कि ब्रॉड ने सौराष्‍ट्र के बल्‍लेबाज को लीस के हाथों कैच आउट करा दिया। पुजारा ने 168 गेंदों में 8 चौके की मदद से 66 रन बनाए। यहां से पंत को श्रेयस अय्यर (19) का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े। पोट्स ने अय्यर को एंडरसन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया।

पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर लीच की गेंद पर रूट को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 86 गेंदों में 8 चौके की मदद से 57 रन बनाए। रवींद्र जडेजा (23) एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्‍हें साथ नहीं मिला। शार्दुल ठाकुर (4) और मोहम्‍मद शमी (13) जल्‍दी-जल्‍दी आउट हुए। जडेजा को स्‍टोक्‍स ने बोल्‍ड किया। 

बुमराह को स्‍टोक्‍स ने क्रॉली के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय पारी का अंत किया। भारत की दूसरी पारी 81.5 ओवर में 245 रन पर सिमटी। इंग्‍लैंड की तरफ से बेन स्‍टोक्‍स ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। स्‍टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्‍यू पोट्स को दो-दो विकेट मिले। जेम्‍स एंडरसन और जैक लीच के खाते में एक-एक सफलता आई।

India vs England 5th Test Playing 11

भारत की प्लेइंग इलेवन: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयर्स्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच।

Jul 04, 2022  |  11:18 PM (IST)
इंग्‍लैंड की पकड़ मजबूत

जो रूट (76*) और जॉनी बेयरस्‍टो (72*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत इंग्‍लैंड ने पुननिर्धारित पांचवें व अंतिम टेस्‍ट में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। इंग्‍लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 119 रन की जरूरत है जबकि उसके सात विकेट बचे हैं। मेजबान टीम ने चौथ दिन स्‍टंप्‍स तक 378 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 57 ओवर में तीन विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। जो रूट ने 112 गेंदों में 9 चौके की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। जॉनी बेयरस्‍टो ने 87 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

Jul 04, 2022  |  10:52 PM (IST)
इंग्‍लैंड की टेस्‍ट पर पकड़ मजबूत

भारतीय टीम का हाल अंग्रेजों के सामने पस्‍त नजर आ रहा है। जो रूट के बाद जॉनी बेयरस्‍टो ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया है। दोनों बल्‍लेबाजों के बीच अब तक 134 रन की शतकीय साझेदारी हो चुकी है। यह मुकाबला इंग्लिश टीम के पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा है। 378 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही इंग्‍लैंड ने खबर लिखे जाने तक 54 ओवर में तीन विकेट खोकर 246 रन बना लिए हैं। जो रूट 73* और जॉनी बेयरस्‍टो 62* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड को जीत के लिए 132 रन की जरूरत है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

Jul 04, 2022  |  10:12 PM (IST)
जो रूट ने जमाया अर्धशतक

जो रूट ने 71 गेंदों में 7 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। रूट के साथ जॉनी बेयरस्‍टो भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 92 रन की साझेदारी हो गई है। 378 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही इंग्‍लैंड ने 46 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं। जो रूट 52* और जॉनी बेयरस्‍टो 39* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड को जीत के लिए 177 रन की जरूरत है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

Jul 04, 2022  |  09:33 PM (IST)
इंग्‍लैंड का स्‍कोर 150 रन के पार

जो रूट और जॉनी बेयरस्‍टो ने पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच अब तक 48 रन की साझेदारी हो चुकी है। 378 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही इंग्‍लैंड ने 38 ओवर में तीन विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं। जो रूट 30* और जॉनी बेयरस्‍टो 18* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड को जीतने के लिए 221 रन की दरकार है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

Jul 04, 2022  |  09:11 PM (IST)
रूट-बेयरस्‍टो क्रीज पर टिके

भारत ने जल्‍दी-जल्‍दी तीन विकेट चटकाकर मैच में वापसी की, लेकिन फिर जो रूट और जॉनी बेयरस्‍टो ने क्रीज पर मोर्चा संभाल लिया है। दोनों भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। इन दोनों के बीच अब तक 27 रन की साझेदारी हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक इंग्‍लैंड ने 32 ओवर में तीन विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। जो रूट 20* और जॉनी बेयरस्‍टो 7* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड की टीम जीत से 242 रन दूर है जबकि उसके सात विकेट बचे हुए हैं।

Jul 04, 2022  |  08:37 PM (IST)
बुमराह ने पोप को बनाया दूसरा शिकार

चायकाल के तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। पहली ही गेंद पर बुमराह ने पोप को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट करा दिया। बुमराह ने ऑफ साइड में चौथे स्‍टंप पर अच्‍छी लाइन से गेंद डाली, जो पोप के बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्‍तानों में गई। 24 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 109/2। एलेक्‍स लीस 56* और जो रूट 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड को जीत के लिए 269 रन की जरूरत है जबकि उसके 8 विकेट बचे हैं।

Jul 04, 2022  |  08:13 PM (IST)
चायकाल से पहले इंग्‍लैंड को लगा झटका

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है। उन्‍होंने इंग्‍लैंड की पारी के 22वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रॉली को क्‍लीन बोल्‍ड किया। क्रॉली ने 76 गेंदों में सात चौके की मदद से 46 रन बनाए। इंग्‍लैंड ने खबर लिखे जाने तक 23 ओवर में एक विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। एलेक्‍स लीस 56* और ओली पोप 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड को जीतने के लिए 271 रन की जरूरत है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।

Jul 04, 2022  |  07:57 PM (IST)
इंग्‍लैंड का स्‍कोर 100 रन के पार

इंग्‍लैंड ने शानदार शुरुआत की और 100 रन के पार स्‍कोर पहुंचा दिया है। एलेक्‍स लीस और जैक क्रॉली क्रीज पर डटे हुए हैं और भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हासिल नहीं करने दे रहे हैं। 378 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड ने खबर लिखे जाने तक 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 104 रन बना लिए हैं। एलेक्‍स लीस 54* और जैक क्रॉली 45* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड को जीत के लिए 274 रन की जरूरत है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं।

Jul 04, 2022  |  07:39 PM (IST)
एलेक्‍स लीस ने जमाया अर्धशतक

इंग्‍लैंड के ओपनर एलेक्‍स लीस से अर्धशतक जमाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। लीस ने तेजी से खेलते हुए 45 गेंदों में 8 चौके की मदद से पचासा जड़ा। जैक क्रॉली अपने साथी का बखूबी साथ निभा रहे हैं। 378 रन का पीछा करते हुए इंग्‍लैंड ने 17 ओवर में बिना किसी नुकसान के 81 रन बना लिए हैं। एलेक्‍स लीस 53* और जैक क्रॉली 27* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड को जीत के लिए 297 रन की जरुरत है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं।

Jul 04, 2022  |  07:13 PM (IST)
इंग्‍लैंड का स्‍कोर 50 रन के पार

जैक क्रॉली और एलेक्‍स लीस ने इंग्‍लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। 378 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड ने खबर लिखे जाने तक 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए हैं। एलेक्‍स लीस 36* और जैक क्रॉली 21* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड को जीत के लिए 320 रन की जरूरत है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं।

Jul 04, 2022  |  06:26 PM (IST)
इंग्‍लैंड को मिला 378 रन का लक्ष्‍य

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने रवींद्र जडेजा (23) को क्‍लीन बोल्‍ड किया तो जसप्रीत बुमराह को क्रॉली के हाथों कैच आउट कराकर भारत की दूसरी पारी 245 रन पर समेटी। भारत की दूसरी पारी 81.5 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हुई। इसी के साथ इंग्‍लैंड को जीतने के लिए 378 रन का लक्ष्‍य मिला है।

Jul 04, 2022  |  06:01 PM (IST)
स्‍टोक्‍स ने शमी का किया शिकार

लंच के बाद इंग्‍लैंड ने जल्‍दी ही सफलता का स्‍वाद चखा। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने मोहम्‍मद शमी को लीस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को आठवां झटका दिया। शमी ने 14 गेंदों में दो चौके की मदद से 13 रन बनाए। भारत ने खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी पारी में 79 ओवर में 8 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 23* और जसप्रीत बुमराह 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम की कुल बढ़त 368 रन की हो चुकी है। 

Jul 04, 2022  |  05:24 PM (IST)
भारत की स्थिति मजबूत

लंच ब्रेक: भारत और इंग्‍लैंड के बीच एजबेस्‍टन में जारी पांचवें टेस्‍ट के चौथे दिन का लंच ब्रेक हो चुका है। भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। लंच ब्रेक तक भारत ने 73 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 17* और मोहम्‍मद शमी 13* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की कुल बढ़त 361 रन की हो चुकी है।

Jul 04, 2022  |  04:56 PM (IST)
ठाकुर लौटे पवेलियन, जडेजा-शमी क्रीज पर जमे

शार्दुल ठाकुर (4) दूसरी पारी में भी बल्‍ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे। मैथ्‍यू पोट्स ने पारी के 70वें ओवर की पहली गेंद पर ठाकुर को जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी पारी में 71 ओवर में 7 विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं। मोहम्‍मद शमी 8* और रवींद्र जडेजा 12* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम की कुल बढ़त 350 रन की हो चुकी है।

Jul 04, 2022  |  04:28 PM (IST)
IND vs ENG Test Live Score: भारत ने छुआ 200 का आंकड़ा

लड़खड़ाते हुए भारत ने 200 का आंकड़ा छू लिया है। पहली पारी के 'शतकवीर' जडेजा धीरे-धीरे क्रीज पर पैर जमा रहे हैं। वहीं, शार्दुल का 8 गेंदें खेलने के बावजूद खाता नहीं खुला है। बता दें कि भारत की कुल बढ़त 332 रन की हो गई है।

65 ओवर के बाद भारत का दूसरी पारी में स्कोर 200/6, रवींद्र जडेजा 6* और शार्दुल ठाकुर 0* क्रीज पर हैं। 

Jul 04, 2022  |  04:11 PM (IST)
IND vs ENG Test Live Score: बड़ी पारी नहीं खेल पाए अय्यर

भारत को पांचवां झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है। अय्यर एक बार फिर टिककर नहीं खेल सके। पहली पारी में 15 रन बनाने वाले अय्यर ने 19 रन जुटाए। उन्हें मैथ्यू पॉट्स ने 60वें ओवर की दूसरी गेंद पर एंडटरन के हाथों लपकवाया। 

60 ओवर के बाद भारत का दूसरी पारी में स्कोर 194/5, ऋषभ पंत 53* और रवींद्र जडेजा  4* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Jul 04, 2022  |  03:57 PM (IST)
IND vs ENG Test Live Score: ऋषभ पंत जड़ा अर्धशतक

विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत एक बार फिर टिककर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया है। पंत ने ब्रॉड द्वारा डाले गए 59वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर फिफ्टी कंप्लीट की। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक है।

59 ओवर के बाद भारत का दूसरी पारी में स्कोर 186/4, ऋषभ पंत 53* और श्रेयस अय्यर 19* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Chandrayaan 3