लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • India vs New Zealand 3rd T20 Match Live Score IND vs NZ Live Cricket Score Online mclean park napier hardik pandya Tim Southee
Live Blog

IND vs NZ 3rd T20I Match Highlights: बारिश के कारण आखिरी मुकाबला हुआ टाई, भारत ने 1-0 से जीती सीरीज

Updated Nov 23, 2022 | 09:47 AM IST

IND vs NZ 3rd T20I Match Highlights: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मंगलवार को नेपियर में खेला गया तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश की बाधा के बाद टाई हो गया। भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

Loading ...
IND vs NZ, 3rd T20I Match updates

IND vs NZ 3rd T20I Match Highlights: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मंगलवार को नेपियर में खेला गया तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश की बाधा के बाद टाई हो गया। भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की। बता दें कि नेपियर में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बनाए। तभी बारिश आ गई और आगे का मैच नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस पद्यति के हिसाब से भारत को मैच जीतने के लिए 9 ओवर में 75 से ज्‍यादा का स्‍कोर करने की दरकार थी, लेकिन उसने 4 विकेट खोकर 75 रन बनाए। इस वजह से यह मुकाबला टाई घोषित किया गया। मोहम्‍मद सिराज को प्‍लेयर ऑफ द मैच जबकि सूर्यकुमार यादव को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

याद दिला दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं माउंट मॉनगनुई में हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने 65 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब भारत-न्‍यूजीलैंड तीसरा टी20 बारिश की बाधा के बाद टाई हुआ। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

India vs New Zealand 3rd T20 Live Score Streaming Online: watch Here

भारत की पारी का हाल

161 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत खराब रही। एडम मिलने ने दूसरे ओवर में इशान किशन (10) को डीप स्‍क्‍वायर लेग में मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद टिम साउथी ने भारत को दो तगड़े झटके दिए। उन्‍होंने तीसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: ऋषभ पंत (11) और श्रेयस अय्यर के शिकार किए। पंत ने शॉर्ट गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेला और थर्डमैन पर ईश सोढ़ी ने उनका शानदार कैच लपका। वहीं अगली गेंद पर जेम्‍स नीशम ने स्लिप में अय्यर का शानदार कैच लपका। अय्यर खाता नहीं खोल सके।

21 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भारत को सूर्यकुमार यादव (13) और कप्‍तान हार्दिक पांड्या (30*) ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। ईश सोढ़ी ने सातवें ओवर में सूर्यकुमार यादव को डीप मिडविकेट पर ग्‍लेन फिलिप्‍स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया। इस बीच हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा (9*) को भी भाग्‍य का साथ मिला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 15 रन की साझेदारी की थी कि तभी बारिश के कारण मुकाबला रुक गया और आगे का खेल नहीं हुआ। न्‍यूजीलैंड की तरफ से कप्‍तान टिम साउथी ने सबसे ज्‍यादा दो विकेट लिए। मिचेल सैंटनर और एडम मिलने के खाते में एक-एक विकेट आया।

न्‍यूजीलैंड की पारी का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में फिन ऐलन (3) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्‍मद सिराज ने मार्क चैपमैन (12) को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराकर न्‍यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। यहां से डेवोन कॉनवे (59) और ग्‍लेन फिलिप्‍स (54) ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी करके न्‍यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

दोनों ही बल्‍लेबाजों ने इस दौरान अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। मोहम्‍मद सिराज ने 16वें ओवर में फिलिप्‍स को भुवनेश्‍वर कुमार के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिलिप्‍स ने 49 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से 54 रन बनाए। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्‍त वापसी की और अगले 30 रन में न्‍यूजीलैंड को ऑलआउट कर दिया। डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के की मदद से 59 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्‍मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने चार-चार विकेट लिए। हर्षल पटेल के खाते में एक सफलता आई।

IND vs NZ 3rd T20 Live Score Streaming & Telecast Watch here

IND VS NZ 3rd T20 Live Score: Watch Live Full Scorecard here

भारत की प्‍लेइंग 11 - इशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्‍मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 - फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्‍लेन फिलिप्‍स, डैरिल मिचेल, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिलने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्‍तान) और लोकी फर्ग्‍यूसन।

Nov 22, 2022  |  04:16 PM (IST)
सूर्या और सिराज का जलवा

सूर्यकुमार यादव ने एक शतक सहित 124 रन बनाए, जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं मोहम्‍मद सिराज ने 17 रन देकर चार विकेट लिए और न्‍यूजीलैंड को 160 रन पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्‍मद सिराज को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Nov 22, 2022  |  04:14 PM (IST)
मैच हुआ टाई, भारत के नाम हुई सीरीज

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मंगलवार को नेपियर में खेला गया तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश की बाधा के बाद टाई हो गया। भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की। बता दें कि नेपियर में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बनाए। तभी बारिश आ गई और आगे का मैच नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस पद्यति के हिसाब से भारत को मैच जीतने के लिए 9 ओवर में 75 से ज्‍यादा का स्‍कोर करने की दरकार थी, लेकिन उसने 4 विकेट खोकर 75 रन बनाए। इस वजह से यह मुकाबला टाई घोषित किया गया। मोहम्‍मद सिराज को प्‍लेयर ऑफ द मैच जबकि सूर्यकुमार यादव को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Nov 22, 2022  |  03:56 PM (IST)
क्‍या है मैच की स्थिति?

नेपियर में बारिश रुक गई है, लेकिन आउटफील्‍ड काफी गीली है, जिसे सूखने में समय लग जाएगा। अंपायर्स आखिरी निरीक्षण करने सकते हैं, जिसमें भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी रहेगी क्‍योंकि सीरीज 1-0 से उनके नाम हो जाएगी।

Nov 22, 2022  |  03:38 PM (IST)
क्‍या हुआ अगर बारिश नहीं रुकी तो...

अगर बारिश नहीं रुकी तो यह मुकाबला टाई हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि डकवर्थ लुईस पद्यति के हिसाब से भारत को 9 ओवर में 75 रन से ज्‍यादा का स्‍कोर करना था। मगर 9 ओवर में भारत ने 4 विकेट पर 75 रन बनाए। यानी डीएलएस के नियम के हिसाब से भारत का स्‍कोर बराबर है। ऐसे में दोनों टीमों का स्‍कोर बराबर मानकर मुकाबला टाई घोषित कर दिया जाएगा।

Nov 22, 2022  |  03:36 PM (IST)
बारिश रुकी

भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बारिश रुक गई है और फैंस को उम्‍मीद है कि जल्‍द ही क्रिकेट एक्‍शन दोबारा शुरू होगा।

Nov 22, 2022  |  03:18 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: सैंटनर ने किया शानदार ओवर

मिचेल सैंटनर पारी का आठवां ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर दीपक हुड्डा को जीवनदान मिला। विकेटकीपर ने उनका आसान कैच का मौका छोड़ा।  इस ओवर में 5 रन बने।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 8 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 69/4। कप्‍तान हार्दिक पांड्या 27* और दीपक हुड्डा 6* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 12 ओवर में 92 रन की दरकार और 6 विकेट बचे हुए हैं।

Nov 22, 2022  |  03:15 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: सोढ़ी ने भारत को दिया तगड़ा झटका

ईश सोढ़ी पारी का सातवां ओवर करने आए। तीसरी गेंद पर सोढ़ी ने डीप मिडविकेट में सूर्यकुमार यादव को फिलिप्‍स के हाथों कैच आउट कराया। सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 13 रन बनाए। दीपक हुड्डा क्रीज पर आए। पहली गेंद पर कवर्स में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 7 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 64/4। कप्‍तान हार्दिक पांड्या 25* और दीपक हुड्डा 3* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 13 ओवर में 97 रन की दरकार और 6 विकेट बचे हुए हैं।

Nov 22, 2022  |  03:10 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: फॉर्म में सूर्या

 लोकी फर्ग्‍यूसन पावरप्‍ले का आखिरी ओवर करने आए। सूर्यकुमार यादव ने तीसरी गेंद पर प्‍वाइंट की दिशा में आकर्षक छक्‍का जमाया। अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए सूर्या। इस ओवर में 8 रन बने।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 6 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 58/3। सूर्यकुमार यादव 12* और कप्‍तान हार्दिक पांड्या 23* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 14 ओवर में 103 रन की दरकार और 7 विकेट बचे हुए हैं।

Nov 22, 2022  |  03:05 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या ने खेले आकर्षक शॉट्स

टिम साउथी अपने स्‍पेल का तीसरा ओवर करने आए। हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में चौका जमाया। तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने पुल शॉट के सहारे छक्‍का जमाया। चौथी गेंद पर सिंगल लेकर हार्दिक ने भारत का स्‍कोर 50 रन पर पहुंचाया। इस ओवर में 11 रन बने।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 5 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 50/3। सूर्यकुमार यादव 5* और कप्‍तान हार्दिक पांड्या 22* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 15 ओवर में 111 रन की दरकार और 7 विकेट बचे हुए हैं।

Nov 22, 2022  |  03:00 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: हार्दिक और सूर्या को मिला भाग्‍य का साथ

एडम मिलने अपने स्‍पेल का दूसरा ओवर करने आए। सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर कवर्स में ड्राइव लगाकर बाउंड्री हासिल की। तीसरी गेंद पर सूर्या ने थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने अपर कट खेलकर थर्डमैन की दिशा में बाउंड्री जमाई। ईश सोढ़ी कैच लेने का प्रयास करने गए और मिसफील्डिंग हो गई। अगली गेंद पर हार्दिक पांड्या को फिर भाग्‍य के सहारे बाउंड्री मिली। मिलने की गेंद पर उन्‍होंने मिड ऑन में शॉट खेला, टिम साउथी ने डाइव लगाई, लेकिन उनकी पहुंच से गेंद दूर थी। आखिरी गेंद पर पांड्या ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर 3 रन लिए। इस ओवर में 16 रन बने।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 4 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 39/3। सूर्यकुमार यादव 5* और कप्‍तान हार्दिक पांड्या 11* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 17 ओवर में 122 रन की दरकार और 7 विकेट बचे हुए हैं।

Nov 22, 2022  |  02:47 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: इशान किशन 10 रन बनाकर आउट

एडम मिलने पारी का दूसरा ओवर करने आए। ऋषभ पंत ने पहली ही गेंद पर कवर्स की दिशा में खूबसूरत ड्राइव लगाकर तीन रन लिए। चौथी गेंद पर किशन ने मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री जमाई। आखिरी गेंद पर मिलने ने इशान किशन को डीप स्‍क्‍वायर लेग पर चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया। इशान किशन ने 11 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 10 रन बनाए। इस ओवर में 7 रन बने और एक विकेट आया।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 2 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 13/1। ऋषभ पंत 3* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 18 ओवर में 148 रन की दरकार और 9 विकेट बचे हुए हैं।

Nov 22, 2022  |  02:37 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: किशन ने शानदार छकका जमाया

टिम साउथी पहला ओवर करने आए। इशान किशन ने चौथी गेंद पर प्‍वाइंट के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। बेहतरीन शॉट। अन्‍य पांच गेंदें डॉट रही। इस ओवर में 6 रन बने।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 1 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 6/0। इशान किशन 6* और ऋषभ पंत 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 19 ओवर में 155 रन की दरकार और सभी विकेट बचे हुए हैं।

Nov 22, 2022  |  02:24 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: भारत को मिला 161 रन का लक्ष्‍य

हर्षल पटेल पारी का आखिरी ओवर करने आए। पहली गेंद पर फर्ग्‍यूसन ने दो रन लिए। तीसरी गेंद पर मिड ऑन की दिशा में शॉट खेलकर 3 रन लिए। चौथी गेंद पर हर्षल पटेल ने टिम साउथी को क्‍लीन बोल्‍ड करके न्‍यूजीलैंड की पारी का समापन किया। भारत की पारी जल्‍द शुरू होगी।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 19.4 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 160/10।

Nov 22, 2022  |  02:20 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: अर्शदीप का शानदार गेंदबाजी स्‍पेल

अर्शदीप सिंह अपने स्‍पेल का आखिरी ओवर करने आए। उन्‍होंने पहली गेंद पर डैरिल मिचेल को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। डैरिल मिचेल ने 5 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन बनाए। अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने शानदार यॉर्कर डालकर ईश सोढ़ी को क्‍लीन बोल्‍ड किया। सोढ़ी खाता नहीं खोल पाए। तीसरी गेंद पर एडम मिलने रन आउट हो गए। टिम साउथी ने प्‍वाइंट में शॉट खेला, लेकिन वहां से सिराज ने नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर सटीक थ्रो फेंका और एडम मिलने को रन आउट कर दिया। अगली गेंद पर साउथी ने लेग साइड में शॉट खेलकर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर साउथी ने बैकवर्ड प्‍वाइंट की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में 6 रन बने और तीन विकेट आए।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 19 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 155/9। टिम साउथी 6* और लोकी फर्ग्‍यूसन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 22, 2022  |  02:14 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: सिराज का शानदार गेंदबाजी स्‍पेल

मोहम्‍मद सिराज अपने स्‍पेल का आखिरी ओवर करने आए। पहली गेंद पर जेम्‍स नीशम को पंत के हाथों कैच आउट कराकर न्‍यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। जेम्‍स नीशम ने 3 गेंदों में कोई रन नहीं बनाया। मिचेल सैंटनर क्रीज पर आए। चौथी गेंद पर सिराज ने सैंटनर को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में दो रन बने और दो विकेट आए।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 18 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 149/6। डैरिल मिचेल 10* और एडम मिलने 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 22, 2022  |  01:59 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: सिराज ने फिलिप्‍स का किया शिकार

मोहम्‍मद सिराज अपने स्‍पेल का तीसरा ओवर करने आए। पहली गेंद पर कॉनवे को बीट किया। दूसरी गेंद पर फिर कॉनवे बीट हुए। सिराज के ऑफ स्‍टंप के बाहर की शॉर्ट लाइन गेंद पर लगातार दूसरी बार गच्‍चा खा गए कॉनवे। और तीसरी भी उसी लाइन पर गेंद डाली, फिर बीट हुए कॉनवे। मजेदार जंग गेंदबाज और बल्‍लेबाज के बीच। चौथी गेंद पर कॉनवे ने सिंगल लिया। पांचवीं गेंद सिराज ने बाउंसर डाली और ग्‍लेन फिलिप्‍स का विकेट लेने में कामयाब रहे। सिराज ने ऑफ स्‍टंप के बाहर बाउंसर डाली, जिस पर फिलिप्‍स ने पुल खेला, गेंद हवा में गई और फाइन लेग से दौड़कर भुवनेश्‍वर कुमार ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से 54 रन बनाए। डैरिल मिचेल क्रीज पर आए। पहली ही गेंद पर मिड ऑन की दिशा में शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 16 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 135/2। डेवोन कॉनवे 54* और डैरिल मिचेल 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 22, 2022  |  01:52 PM (IST)
IND vs NZ 3rd T20I Live Score: डेग्‍लेन फिलिप्‍स ने जमाया अर्धशतक

हर्षल पटेल पारी अपने स्‍पेल का तीसरा ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर कॉनवे ने लेग साइड में शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर ग्‍लेन फिलिप्‍स ने लेग साइड में छक्‍का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 31 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से पचासा पूरा किया। इस ओवर में 9 रन बने।

IND vs NZ 3rd T20I Live Score: 15 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 129/2। डेवोन कॉनवे 53* और ग्‍लेन फिलिप्‍स 54* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Chandrayaan 3