एशिया कप 2022 के ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देने के बाद भारतीय टीम को रविवार को बाबर आजम ब्रिगेड के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। पाकिस्तान ने सुपर-फोर राउंड मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट खोने के बाद 1 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (71) ने बनाए।
बाबर का रवि बिश्नोई ने किया शिकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। बाबर आजम और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की। बाबर को चौथे ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने रोहित शर्मा को कैच थमाने से पहले 10 गेंदों में 14 रन बनाए। रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए फखर जमान के साथ 41 रन पार्टनरशिप की। फखर को नौवें ओवर में युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली के हाथों लपकवाया। उन्होंने 18 गेंदों में 15 रन जोड़े। इसके बाद, रिजवान ने मोहम्मद नवाज के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की भागेदारी की। नवाज को भुवनेश्वर कुमार ने 16वें ओवर में आउट किया। नवाज ने 20गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 42 रन की पारी खेली।
रिजवान को हार्दिक ने किया आउट
पाकिस्तान का चौथा विकेट रिजवान के तौर पर गिरा, जो 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या के जाल में फंसे। रिजवान ने सिक्स लगाने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव को कैच थमाया। उन्होंने 51 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 71 रन की पारी खेली। रिजवान के जाने के बाद भारत की जीत की उम्मीदें बढ़ गईं लेकिन आसिफ अली और खुशदिल शाह के बीच पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी रोहित ब्रिगेड को भारी पड़ गई।
आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे
पाकिस्तान को अर्शदीप सिंह द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में 7 रन की जरूरत थी। आसिफ ने दूसरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान का पलड़ा भारी कर दिया और फिर चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 8 गेंदों में 16 रन जुटाए। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का मारा। पाकिस्तान को अंतिम दो गेंद में 2 रन की दरकार थी और इफ्तिखार अहमद (2*) ने पांचवीं गेंद पर डबल लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। खुशदिल 11 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका जड़ा।
ऐसा रहा भारत की पारी हाल
इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन जुटाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। यह साझेदारी छठे ओवर में रोहित के आउट होने के बाद टूटी। उन्हें हारिस रऊफ ने खुशदिल शाह के हाथों लपकवाया। रोहित ने 16 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। भारत को दूसरा झटका राहुल के तौर पर लगा, जो सातवें ओवर में शादाब खान का शिकार बने। उन्होंने मोहम्मद नवाज को कैच थमाया। राहुल ने 20 गेंदों का सामना करने के बाद 28 रन जुटाए। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए।
कोहली और पंत ने जोड़े 35 रन
भारत का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा। सूर्यकुमार से टीम को टिककर बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी लेकिन वह सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 10 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 13 रन बनाए। उन्हें नवाज ने 10वें ओवर में आसिफ के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। हालांकि, पंत प्रभावी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 12 गेंदों में 14 रन बनाकर शादाब का शिकार बन गए। उन्होंने आसिफ को कैच थमाया।
हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट
वहीं, हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले 15वें ओवर में पवेलियन लौट गए। वह मोहम्मद हसनैन के खिलाफ पंच शॉट खेलना चाहते थे और शॉर्ट मिडविकेट पर नवाज के हाथों लपके गए। यहां से कोहली ने दीपक हुड्डा के साथ मोर्चा और छठे विकेट के लिए 37 रन की पार्टनरशिप की। हुड्डा को 19वें ओवर में नसीम ने आउट किया। हुड्डा ने नवाजा को कैच दिया। उन्होंने 14 गेंदों में 16 रन जुटाए। उन्होंने 2 चौके मारे। कोहली 20वें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 43 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 59 रन की पारी खेली। रवि बिश्नोई ने 2 गेंदों में नाबाद 8 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार (0*) नाबाद रहे।
मौजूदा एशिया कप में यह दूसरा मौका है जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने जा रही है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच जब मुकाबला हुआ था तो टीम इंडिया ने दो गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। मेन इन ब्ल्यू अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी जबकि पाकिस्तान की टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान संभालेगी। दोनों टीमों के पास कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है, जिसके चलते बेहद रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 8 जबकि पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में भी भारत का पलड़ा भारी रहा और उसने चार मैच जीते। पाकिस्तान के खाते में एक जीत आई।
भारत की प्लेइंग-11 - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाहऔर मोहम्मद हसनैन।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और कप्तान रोहित ने अर्शदीप को गेंद सौंपी। खुशदिल शाह ने पहली गेंद पर सिंगल लिया और दूसरी गेंद पर आसिफ अली ने चौका जड़ा। वहीं, तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना और चौथी गेंद पर आसिफ एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद, बैटिंग के लिए आए इफ्तिखार अहमद ने पांचवीं गेंद पर डबल लेकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। खुशदिल 14 और इफ्तिखार 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
19.5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 182/5, वाइड-10, बाई-4 रन।
IND vs PAK T20 Live Score: भुवनेश्वर द्वारा डाला गया 19वां ओवर बेहद महंगा रहा, जिसमें 19 रन चले गए। आसिफ ने दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया जबकि खुशदिल ने चौथी और छठी गेंद पर सिक्स लगाया।
19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 175/4, वाइड-10, बाई-2 रन। खुशदिल शाह 13* और आसिफ अली 12* क्रीज पर हैं।