लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • India vs Pakistan LIVE Updates T20 World Cup 2021 Ind vs Pak Playing 11 Dream11 Team Prediction Today Match Head to Head
Live Blog

India vs Pakistan Playing 11: पाकिस्‍तान ने आखिरकार टी20 वर्ल्‍ड कप में तोड़ा भारत का अजेय रिकॉर्ड

Updated Oct 25, 2021 | 09:30 AM IST

14 साल बाद टी20 वर्ल्‍ड कप का इतिहास पलट गया। भारत को रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

Loading ...
India (IND) vs Pakistan (PAK) Playing 11 Today Match

14 साल बाद टी20 वर्ल्‍ड कप का इतिहास पलट गया। भारत को रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं लक्ष्‍य हासिल कर लिया। मोहम्‍मद रिजवान (79*) और बाबर आजम (68*) ने पाकिस्‍तान  को आसान जीत दिलाई। इसी के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ दिया और अंतर 1-5 कर दिया। भारतीय टीम कभी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से नहीं हारी थी, लेकिन आज उसके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्‍होंने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन बल्‍लेबाजों को आउट किया। अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था।

पाकिस्‍तान की पारी का हाल

152 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान को बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ने तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने 46 गेंदों में पहले 50 रन की साझेदारी की। बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ने एक बार भी जोखिम भरा शॉट नहीं खेला और बहुत सादगी से अपनी पारी आगे बढ़ाई। भारत ने दो से तीन ओवर में दबाव बनाया जरूर, लेकिन पाक ओपनर्स ने बहुत अच्‍छी तरह से दबाव ने निपटारा किया।

दोनों बल्‍लेबाजों ने मैदान के चारों कोनों में शॉट घुमाते हुए 12.5 ओवर में 100 रन की साझेदारी पूरी की। बढ़‍िया बात यह रही कि रिजवान और बाबर दोनों ने कभी गलत शॉट नहीं खेला, कि ये कहना पड़े कि इन्‍हें भाग्‍य का साथ मिला। बिना जोखिम के खेलते हुए 106 गेंदों में दोनों ने 150 रन की साझेदारी पूरी कर ली। पाकिस्‍तान ने 13 गेंदें शेष रहते 10 विकेट की बड़ी जीत हासिल की।

भारत की पारी का हाल

इससे पहले विराट कोहली (57) और ऋषभ पंत (39) की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित भारत की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही। शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। फिर उन्‍होंने केएल राहुल (3) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। सूर्यकुमार यादव (11) ने दो आकर्षक स्‍ट्रोक्‍स जमाए, लेकिन हसन अली ने उन्‍हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया।

फिर कप्‍तान कोहली ने ऋषभ पंत (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके भारतीय पारी संभाली। शादाब खान ने पंत का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। यहां से कोहली को रवींद्र जडेजा (13) का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। फिर हसन अली ने जडेजा को मोहम्‍मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया। कोहली को शाहीन अफरीदी ने विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर भारत को छठां झटका दिया।

कोहली ने 49 गेंदों में पांच चौके और एक छक्‍के की मदद से 57 रन बनाए। फिर हार्दिक पांड्या कमाल नहीं कर पाए और 8 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाकर हैरिस राउफ की गेंद पर मिड ऑफ में बाबर आजम को कैच थमाकर डगआउट लौटे। भुवनेश्‍वर कुमार 5* और मोहम्‍मद शमी बिना खाता खोले नाबाद रहे। पाकिस्‍तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट झटके। हसन अली को दो विकेट मिले। शादाब खान और हैरिस राउफ को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्लेइंग-11 (India's Probable Playing XI):

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्‍तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की प्‍लेइंग-11 (Pakistan's Probable Playing XI)

बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्‍मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी।

Oct 25, 2021  |  12:04 AM (IST)
शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली का बयान

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर संडे को खेला गया मैच पाकिस्तान के पक्ष में रहा। पाकिस्तान ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को मात दी तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये बयान दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने दिया ये बयान

Oct 25, 2021  |  12:03 AM (IST)
जीत के बाद बाबर आजम का बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट अंतर से मात देकर 29 साल से चल रहे हार के सिलसिले को खत्म कर दिया। जानिए मौका-मौका का फितूर तोड़ने के बाद बाबर आजम ने क्या कहा?

भारत के खिलाफ मौका-मौका का फितूर तोड़ने के बाद क्या बोले बाबर आजम 

Oct 25, 2021  |  12:01 AM (IST)
राहुल के आउट होने पर विवाद

भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में केएल राहुल को शाहीन शाह अफरीदी की नो बॉल पर आउट देने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। प्रशंसक पूछ रहे हैं अंपायर क्या सो रहा था।

भारत-पाकिस्तान मैच में खड़ा हुआ विवाद, नो-बॉल पर राहुल को दिया आउट, भड़क उठे फैंस

Oct 25, 2021  |  12:00 AM (IST)
कोहली की धमाकेदार पारी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक और धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने रविवार को भारतीय टीम को कप्तानी पारी खेलकर मुश्किल से उबारा। 

T20 World Cup:पाकिस्तान के खिलाफ फिर चला विराट कोहली का बल्ला, दबाव में खेली धमाकेदार पारी 

Oct 25, 2021  |  12:00 AM (IST)
ऋषभ पंत के छक्‍के का वीडियो वायरल

टी20 विश्व कप के सबसे खास मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आईं तो टीम इंडिया के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो लाजवाब छक्के भी जड़े जिसका वीडियो अब वायरल है।

VIDEO: रिषभ पंत ने एक हाथ से जड़े दो शानदार छक्के, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे 'जबरदस्त'

Oct 24, 2021  |  05:59 PM (IST)
VIDOE: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भारत से टक्कर का क्या मतलब है?

आईसीसी ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम इंडिया के विरुद्ध प्रतिद्वंद्विता पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
 

Oct 24, 2021  |  05:44 PM (IST)
श्रीलंका को मिला 172 रन का लक्ष्य

बांग्लादेश ने श्रीलंका को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य  दिया है। मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट पर 171 रन बनाए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था। बांग्लादेश के लिये सलामी बल्लेबाज नईम ने 62 और रहीम ने 57 रन बनाए।

Oct 24, 2021  |  05:19 PM (IST)
 विराट कोहली ये कारनामा अंजाम देने के करीब

 विराट कोहली को 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय छक्के पूरे करने के लिए 10 बड़े हिट की जरूरत है। वह रोहित शर्मा के बाद ऐसा कारनामा अंजाम देने वाले दूसरे बल्लेबाजन बन जाएंगे।

Oct 24, 2021  |  04:42 PM (IST)
150 विकेट चटकाने की ओर शार्दुल ठाकुर

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टी20 क्रिकेट में 150 विकेट चटकाने की ओर हैं। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए पांच शिकार करने की दरकार है।

Oct 24, 2021  |  04:09 PM (IST)
कैचों का सैकड़ा बनाने वाले हैं मोहम्मद रिजवान

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टी20 क्रिकेट में कैचों का सैकड़ा पूरा करने वाले हैं। उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ एक की जरूरत है। साथ ही रिजवान को टी20 क्रिकेट में 3500 रन तक पहुंचने के लिए 9 रन चाहिए।

Oct 24, 2021  |  03:25 PM (IST)
स्पेशल पचासे के नजदीक राहुल और पांड्या

केएल राहुल और हार्दिक पांड्या स्पेशल पचासे के नजदीक हैं। दोनों आज अपना 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। वहीं, राहुल को टी20 क्रिकेट में 5,500 रन पूरे करने के लिए 32 रन चाहिए। इसके अलावा पांड्या को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन कंप्लीट करने के लिए 16 रन की दरकार है।
 

Oct 24, 2021  |  02:56 PM (IST)
बड़ी उपलब्धि के करीब भुवनेश्वर कुमार

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बड़ी उपलब्धि के करीब हैं। अगर भुवनेश्वर को रविवार को पाकिस्तान के विरुद्ध मैदान पर उतरने का मौका मिलात तो यह उनका 200वां टी20 मैच होगा। 
 

Oct 24, 2021  |  02:31 PM (IST)
इन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर

जानिए, भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर नजर होगी? नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

तीन खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और एक गेंदबाज शामिल है। 

Oct 24, 2021  |  02:00 PM (IST)
किस नंबर पर खेलेंगे हार्दिक पांड्या?

ऑलराउंडर पंड्या ने 2019 में अपनी पीठ के निचले हिस्से का ऑपरेशन करवाने के बाद से कभी कभार ही गेंदबाजी की है। वह पिछले फिलहाल बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं। हार्दिक के विश्व कप में छह नंबर पर उतरने की उम्मी है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा कि  हार्दिक का छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में कौशल इतना अहम है कि रातों रात उनका विकल्प नहीं खोजा जा सकता।

Oct 24, 2021  |  01:29 PM (IST)
अफरीदी ने बताया कौनसी टीम जीतेगी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा हाई वोल्टेज मैच होते हैं, ऐसे में जो टीम कम गलतियां करेगा और अपने आपको बेहतर तरीके से मैनेज करेगी उसके जीतने के चांस ज्यादा हैं। 
 

Oct 24, 2021  |  12:29 PM (IST)
मैच से पहले हसन अली ने गिटार पर आजमाया हाथ

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन ने भारत के खिलाफ मैच से पहलेगिटार पर हाथ आजमाया। उन्होंने साथ ही दिल-दिल पाकिस्तान सॉन्ग गाया। आईसीसी ने हसन का वीडियो शेयर किया है।

Oct 24, 2021  |  12:04 PM (IST)
जानें, मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और दुबई के मौसम का हाल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

T20 World Cup 2021: India vs Pakistan Pitch Report and Weather Forecast

Chandrayaan 3