14 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास पलट गया। भारत को रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान (79*) और बाबर आजम (68*) ने पाकिस्तान को आसान जीत दिलाई। इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ दिया और अंतर 1-5 कर दिया। भारतीय टीम कभी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से नहीं हारी थी, लेकिन आज उसके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था।
पाकिस्तान की पारी का हाल
152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने 46 गेंदों में पहले 50 रन की साझेदारी की। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने एक बार भी जोखिम भरा शॉट नहीं खेला और बहुत सादगी से अपनी पारी आगे बढ़ाई। भारत ने दो से तीन ओवर में दबाव बनाया जरूर, लेकिन पाक ओपनर्स ने बहुत अच्छी तरह से दबाव ने निपटारा किया।
दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों कोनों में शॉट घुमाते हुए 12.5 ओवर में 100 रन की साझेदारी पूरी की। बढ़िया बात यह रही कि रिजवान और बाबर दोनों ने कभी गलत शॉट नहीं खेला, कि ये कहना पड़े कि इन्हें भाग्य का साथ मिला। बिना जोखिम के खेलते हुए 106 गेंदों में दोनों ने 150 रन की साझेदारी पूरी कर ली। पाकिस्तान ने 13 गेंदें शेष रहते 10 विकेट की बड़ी जीत हासिल की।
भारत की पारी का हाल
इससे पहले विराट कोहली (57) और ऋषभ पंत (39) की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्ल्यू आउट किया। फिर उन्होंने केएल राहुल (3) को क्लीन बोल्ड किया। सूर्यकुमार यादव (11) ने दो आकर्षक स्ट्रोक्स जमाए, लेकिन हसन अली ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया।
फिर कप्तान कोहली ने ऋषभ पंत (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके भारतीय पारी संभाली। शादाब खान ने पंत का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। यहां से कोहली को रवींद्र जडेजा (13) का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। फिर हसन अली ने जडेजा को मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया। कोहली को शाहीन अफरीदी ने विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर भारत को छठां झटका दिया।
कोहली ने 49 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। फिर हार्दिक पांड्या कमाल नहीं कर पाए और 8 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाकर हैरिस राउफ की गेंद पर मिड ऑफ में बाबर आजम को कैच थमाकर डगआउट लौटे। भुवनेश्वर कुमार 5* और मोहम्मद शमी बिना खाता खोले नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। हसन अली को दो विकेट मिले। शादाब खान और हैरिस राउफ को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग-11 (India's Probable Playing XI):
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan's Probable Playing XI)
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी।
टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर संडे को खेला गया मैच पाकिस्तान के पक्ष में रहा। पाकिस्तान ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को मात दी तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये बयान दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने दिया ये बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट अंतर से मात देकर 29 साल से चल रहे हार के सिलसिले को खत्म कर दिया। जानिए मौका-मौका का फितूर तोड़ने के बाद बाबर आजम ने क्या कहा?
भारत के खिलाफ मौका-मौका का फितूर तोड़ने के बाद क्या बोले बाबर आजम