भारत और दक्षिण अफ्रीका इन दिनों पांच टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने हैं। दोनों टीमें के बीच आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में तीसरे टी20 खेला जाएगा। यह भारत के लिए 'करो या मरो' मुकाबला है। भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच 7 और दूसरे मुकाबला 4 विकेट से गंवाया। ऐसे में टीम इंडिया विशाखापट्टनम में वापसी करने की फिराक में होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्णायक बढ़त हासिल करने के प्रयास में होगी।
यहां क्लिक करके देखिए स्कोरः INDIA VS SOUTH AFRICA 3rd T20 LIVE CRICKET SCORE: WATCH HERE
कैसी होगी मैच की पिच और मौसम?
विशाखापट्टनम के मैदान पर अब तक केवल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। दोनों ही मैच लो-स्कोरिंग थे। भारत ने 2016 में श्रीलंका को 82 रनों पर ढेर कर दिया था और फिर 14 ओवरों के भीतर टारगेट चेज कर लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को 126/7 के स्कोर पर रोक दिया था और तीन विकेट से विजयी परचम फहराया। ऐसे में यहां एक बार फिर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। पिच से स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल सकती है। वहीं, मौसम की बात करें तो मैच के दौरान हल्के बादल छाए रहने की संभवना है। तापमाल 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।उमस 80 से 85 प्रतिशत के बीच रह सकती है।
भारत की प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर ड्यूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया और तबरेज
भारत की प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर ड्यूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया और तबरेज
विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच का समय शाम 7 बजे है। मैच का टॉस 6.30 बजे होगा।