लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • India vs South Africa 5th T20 Live Score IND vs SA T20 Live Cricket Score Streaming Online Bharat Banam Dakshin Africa Today Match Live Score
Live Blog

IND vs SA, 5th T20I Match Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा 5वां टी20, भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज 2-2 से रही बराबर

Updated Jun 19, 2022 | 10:28 PM IST

IND vs SA, 5th T20I Match Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पांचवां व आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्‍त हुई।

Loading ...
IND vs SA 5th T20I Updates

IND vs SA, 5th T20I Match Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला गया पांचवां व निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्‍त हुई। बता दें कि पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 3.3 ओवर में दो विकेट खोकर 28 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और फिर काफी इंतजार के बावजूद भी मैच शुरू नहीं हो सका। काफी देर निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैच रद्द की घोषणा की।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान केशव महाराज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम के सफेद गेंद नियमित कप्‍तान टेंबा बावुमा बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगने के कारण पांचवें मैच से बाहर रहे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन बदलाव किए। टेंबा बावुमा, तबरेज शम्‍सी और मार्को यानसेन की जगह ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, रीजा हेंड्रिक्‍स और कगिसो रबाडा को शामिल किया गया। वहीं भारत ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मौजूदा सीरीज में 2-2 की बराबरी पर रही। टेंबा बावुमा के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दो मुकाबले क्रमश: 7 विकेट और 4 विकेट से जीते। इसके बाद ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए अगले दो मुकाबले क्रमश: 48 रन और 82 रन के विशाल अंतर से जीते। देखना दिलचस्‍प होगा कि पांचवें टी20 इंटरनेशनल में कौन सी टीम मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करेगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़ें काफी करीबी हैं। दोन टीमों के बीच अब तक कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत ने 11 में जीत दर्ज की जबकि प्रोटियाज टीम ने 8 मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। भारतीय टीम का घरेलू जमीन पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज से पहले भारत में आखिरी भिड़ंत 2019 में हुई थी। तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था जबकि एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इससे पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीती थी।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 - इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्‍स, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, हेनरिच क्‍लासेन, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्‍तान), लुंगी एनगिडी और एनरिच नॉर्ट्जे।

Jun 19, 2022  |  10:01 PM (IST)
फैंस हुए निराश
Jun 19, 2022  |  09:58 PM (IST)
भारत-दक्षिण अफ्रीका पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच रद्द

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला गया पांचवां व निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्‍त हुई। बता दें कि पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 3.3 ओवर में दो विकेट खोकर 28 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और फिर काफी इंतजार के बावजूद भी मैच शुरू नहीं हो सका। काफी देर निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैच रद्द की घोषणा की।

Jun 19, 2022  |  09:27 PM (IST)
बारिश नहीं रुकी

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में माहौल बदला नहीं है। बारिश अब भी हो रही है। दर्शकों को मैच शुरू होने की उम्‍मीद है। कट-ऑफ टाइम के लिए 30 मिनट का समय बचा है। 10 बजकर दो मिनट पर मैच से संबंधित नतीजा लिया जाएगा।

Jun 19, 2022  |  09:25 PM (IST)
इन मैचों पर भी बनाए रखें ध्‍यान

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रुका हुआ है। मगर इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका-ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड-नीदरलैंड्स के बीच मैच चल रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 292 रन का लक्ष्‍य रखा है। वहीं नीदरलैंड्स ने इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 236 रन का लक्ष्‍य रखा है। 

Jun 19, 2022  |  09:09 PM (IST)
5 ओवर का होगा मुकाबला

फैंस के लिए अच्‍छी खबर नहीं है। धीमी बारिश अब भी हो रही है। ताजा जानकारी मिली है कि खेल 10 बजकर 12 मिनट पर दोबारा शुरू हो सकता है। यह पांच ओवर का मुकाबला होगा। भारतीय टीम का स्‍कोर 3.3 ओवर में 28/2 है। देखना होगा कि 9 गेंदों में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भारत को कितने बड़े स्‍कोर तक पहुंचा पाएंगे।

Jun 19, 2022  |  08:33 PM (IST)
बेंगलुरु में बारिश
Jun 19, 2022  |  08:17 PM (IST)
रुतुराज भी बने एनगिडी के शिकार

IND vs SA, 5th T20I, Live Score: लुंगी एनगिडी ने अपना स्‍पेल जारी रखा और पारी का चौथा ओवर किया। दूसरी ही गेंद पर एनगिडी ने भारत को दूसरा झटका दिया। उन्‍होंने रुतुराज गायकवाड़ को मिड ऑन पर ड्वेन प्रीटोरियस के हाथों कैच आउट कराया। धीमी गति की गेंद एनगिडी के लिए कारगर साबित हुई। रुतुराज ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाए। रुतुराज की जगह क्रीज पर पंत आए। आते ही पंत ने एक रन चुराया। ये क्‍या फिर बारिश शुरू। फैंस के चेहरों पर निराशा झलकती हुई। तेज बारिश होती देख अंपायर्स ने खिलाड़‍ियों को डगआउट में लौटने को कहा और मैदान पर कवर्स बिछाने का इशारा किया। 3.3 ओवर में भारत का स्‍कोर 28/2। श्रेयस अय्यर 0* और ऋषभ पंत 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। आपको मैच की लगातार अपडेट हम यहां देते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहिए यहां।

Jun 19, 2022  |  08:12 PM (IST)
रबाडा का कड़क ओवर

IND vs SA, 5th T20I, Live Score: कगिसो रबाडा ने पारी का तीसरा ओवर डाला। उन्‍होंने गायकवाड़ को पहली तीन गेंदों में रन नहीं बनाने दिया। चौथी गेंद पर रुतुराज ने मिडविकेट की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में केवल 5 रन बने। 3 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 25/1। रुतुराज गायकवाड़ 8* और श्रेयस अय्यर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Jun 19, 2022  |  08:10 PM (IST)
एनगिडी के शिकार बने किशन

IND vs SA, 5th T20I, Live Score: लुंगी एनगिडी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी का दूसरा ओवर किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ को ओवर में एक भी बाउंड्री जमाने नहीं दी। आखिरी गेंद पर एनगिडी ने दक्षिण अफ्रीका को बड़ी सफलता दिलाई। उन्‍होंने इशान किशन को क्‍लीन बोल्‍ड किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 7 गेंदों में दो छक्‍के की मदद से 15 रन बनाए। 2 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 20/1। रुतुराज गायकवाड़ 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Jun 19, 2022  |  08:08 PM (IST)
किशन की शानदार शुरुआत

IND vs SA, 5th T20I, Live Score: इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ भारतीय पारी की शुरुआत करने आए। केशव महाराज ने पारी के पहले ओवर की जिम्‍मेदारी संभाली। इशान किशन ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। फिर अगली ही गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्‍का जड़ा। इस ओवर में 16 रन बने। 1 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 16/0। इशान किशन 15* और रुतुराज गायकवाड़ 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Jun 19, 2022  |  07:29 PM (IST)
भारत या दक्षिण अफ्रीका? किसके पास जाएगी ट्रॉफी
Jun 19, 2022  |  07:28 PM (IST)
7 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा मैच

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले का लाइव एक्‍शन शाम 7 बजकर 50 मिनट पर होगा। दोनों पारियों से एक-एक ओवर घटा दिया गया है। इसका मतलब है कि प्रत्‍येक पारी में कुल 19 ओवर डाले जाएंगे।

Jun 19, 2022  |  07:18 PM (IST)
पिच पर से कवर्स हटाए गए

हमारे एक सहयोगी ने जानकारी दी है कि चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम का ड्रैनेज सिस्‍टम दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ में से एक है। तो बारिश रुकने के बाद यहां काम तुरंत शुरू हुआ और महज पांच मिनट के अंदर पिच पर से कवर्स हटा दिए गए हैं।

Jun 19, 2022  |  07:16 PM (IST)
बारिश रुकी

फैंस के लिए खुशखबरी है। बेंगलुरु में बारिश रुक गई है और मैदान को सूखाने का काम शुरू हो गया है। देखना दिलचस्‍प होगा कि कितनी देर में मुकाबला शुरू होगा और प्रत्‍येक पारी कितने ओवर की खेली जाएगी। ओवरों में कटौती की संभावना नजर आ रही है।

Jun 19, 2022  |  07:14 PM (IST)
युवराज सिंह ने अपने बेटे का नाम बताया
Photo Credit: twitter
स्‍वागत कीजिए
युवराज सिंह और हेजल कीच के घर बेटे ने जन्‍म लिया है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया के जरिये अपने बेटे के नाम से दुनिया को रूबरू कराया है। युवराज सिंह ने ट्वीट किया, 'ओरियन कीच सिंह दुनिया में स्‍वागत है। मां और पिता अपने छोटे पुत्‍तर को प्‍यार करते हैं। तेरी हर मुस्कान से आंखे झिलमिलाती हैं, जैसे सितारों के बीच तेरा नाम लिखा होता है।'
Jun 19, 2022  |  06:44 PM (IST)
दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 - इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्‍स, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, हेनरिच क्‍लासेन, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्‍तान), लुंगी एनगिडी और एनरिच नॉर्ट्जे।

Jun 19, 2022  |  06:34 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान केशव महाराज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मेहमान टीम के सफेद गेंद नियमित कप्‍तान टेंबा बावुमा बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगने के कारण पांचवें मैच से बाहर हैं।

Chandrayaan 3