श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहे डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम हावी रही। भारत ने शनिवार को पहली पारी में 252 रन बनाए और फिर श्रीलंकाई टीम की हालत खस्ता कर दी। दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 6 विकेट पर 86 रन रन बनाकर जूझ रही थी। निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर और लसिथ एम्बुलडेनिया बिना खाता खोले नाबाद थे। श्रीलंका अब भी भारत से 166 रन पीछे है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए और अक्षर पटेल ने एक शिकार किया।
मैथ्यूज को छोड़कर कोई नहीं टिका
अनुभली ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को छोड़कर भारतीय गेंदबाजों का सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (2), लाहिरू थिरिमाने (8), कप्तान दिमुख करुणारत्ने (4) छठे ओवर तक पवेलियन लौट गए। धनंजया डी सिल्वा (10) का बल्ला भी खामोश रहा। यहां से मैथ्यूज ने मोर्चा संभाला। उन्होंने चरिथ असलंका (5) के साथ पांचवें विकेट के लिए 22 रन जोड़े और फिर डिकवेला के संग छठे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज 29वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 85 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 43 रन की पारी खेली।
श्रेयस अय्यर का जमकर बोला बल्ला
इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी शनिवार को 59.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित ब्रिगेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन श्रेयस अय्यस की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मेजबान टीम लड़खड़ाने से बच गई। एक समय भारतीय टीम पांच विकेट पर 125 रन बनाकर जूझ रही थी। भारत के लिए अय्यर ने सर्वाधिक (92) रन बनाए। उन्होंने 98 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौकों और 4 छक्के ठोके। अय्यर ने भारत के लिए छोटी-छोटी छह अहम साझेदारियां कीं।
उनके अलावा बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर ऋषभ पंत (39), हनुमा विहारी (31), विराट कोहली (23), रोहित शर्मा (15), रविचंद्रन अश्विन (13), अक्षर पटेल (9), मोहम्मद शमी (5), रवींद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल ने 4-4 रन का योगदान दिया। मयंक रन आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं, श्रीलंका की तरफ से लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन जबकि धनंजया डी सिल्वा ने दो और सुरंगा लकमल ने एक विकेट चटकाया।
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।
श्रीलंका की पहली पारी में 30 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद स्टंप की घोषणा की हो गई है। निरोशन डिकवेला अब रविवार को 13 रन से आगे खेलने के लिए उतरेंगे। वहीं एम्बुलडेनिया बिना खाता खोले नाबाद रहे।
IND vs SL Test Live Score: श्रीलंका की पहली पारी 86/6 (30 ओवर)
श्रीलंका को छठा एंजेलो मैथ्यूज के तौर पर लगा है। टिककर बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यूज अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 85 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए। मैथ्यूज को बुमराह ने 29वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। मैथ्यूज कट करने के प्रयास में थे पर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में चली गई। डिकवेला 12 रन बनाकर टिके हैं। लसिथ एम्बुलडेनिया का खाता खुलना बाकी है।
IND vs SL Test Live Score: श्रीलंका की पहली पारी 85/6 (29 ओवर)