लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • INDW vs WI Live Score India vs West Indies Womens World Cup Match Live Cricket Score Streaming Online Today Match
Live Blog

INDW vs WIW, Highlights: 'मिताली ब्रिगेड' ने वेस्‍टइंडीज को विशाल अंतर से रौंदा, मंधाना-हरमन रही जीत की हीरो

Updated Mar 12, 2022 | 01:50 PM IST

IND-W vs WI-W, Match Highlights: भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2022 के 10वें मैच में वेस्‍टइंडीज को 155 रन के विशाल अंतर से मात दी। भारत की यह टूर्नामेंट में तीन मैचों में दूसरी जीत रही जबकि वेस्‍टइंडीज की तीन मैचों में पहली हार।

Loading ...
भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, महिला वर्ल्‍ड कप

IND-W vs WI-W, Match Highlights: स्‍मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) तथा स्‍नेह राणा (3 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2022 के 10वें मैच में वेस्‍टइंडीज को 155 रन के विशाल अंतर से मात दी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हुई। स्‍मृति मंधाना को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत की यह टूर्नामेंट में तीन मैचों में दूसरी जीत रही जबकि वेस्‍टइंडीज की तीन मैचों में पहली हार।

वेस्‍टइंडीज की पारी का हाल

318 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज को डियांड्रा डॉटिन (62) और हेली मैथ्‍यूज (43) ने 100 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। उस समय लग रहा था कि कैरेबियाई टीम आसानी से यह मुकाबला जीत लेगी। मगर स्‍नेह राणा ने डॉटिन को मेघना सिंह के हाथों कैच आउट कराया और यहां से भारतीय टीम पूरी तरह वेस्‍टइंडीज पर हावी हो गई।

मेघना सिंह ने कायसिया नाइट (5) और कप्‍तान स्‍टेफनी टेलर (1) को अपना शिकार बनाया। स्‍नेह राणा ने हेली मैथ्‍यूज (43) को विकेटकीपर घोष के हाथों कैच आउट कराकर वेस्‍टइंडीज को मैच से बाहर कर दिया। यहां से तू चल मैं आई वाला दृश्‍य देखने को मिला और कैरेबियाई पारी देखते ही देखते 41वें ओवर में ऑलआउट हुई।

झूलन गोस्‍वामी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

इस बीच झूलन गोस्‍वामी ने अनिसा मोहम्‍मद को स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी तानिया भाटिया के हाथों कैच आउट कराकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। झूलन गोस्‍वामी महिला वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्‍होंने 40 विकेट लिए। फिर शामिलिया कोनल का राणा ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर कैरेबियाई पारी का अंत किया। भारत की तरफ से स्‍नेह राणा ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। मेघना सिंह को दो विकेट मिले। झूलन गोस्‍वामी, राजेश्‍वरी गायकवाड़ और पूजा वस्‍त्राकर को एक-एक सफलता मिली।

भारत की पारी का हाल

ओपनर स्मृति मंधाना (123) और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (109) के शतकों की बदौलत भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट पर 317 रन बनाये, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है। मंधाना ने अपना पांचवां वनडे शतक जड़ते हुए 119 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाए। 

वहीं हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 109 रन जोड़े। यह उनका चौथा शतक है और विश्व कप 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाने के बाद पहला शतक है।

सबसे बड़ी साझेदारी

दोनों ने चौथे विकेट के लिये 184 रन की साझेदारी करके भारत को 200 रन के पार पहुंचाया। यह भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। भारतीय टीम का स्‍कोर 78/3 था, जब हरमनप्रीत कौर बल्‍लेबाजी करने उतरी। यहां से मंधाना और कौर ने जबर्दस्‍त अंदाज में बल्‍लेबाजी की और भारत को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया।

हरमनप्रीत कौर और स्‍मृति मंधाना के बीच चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी हुई, जो कि भारत की वेस्‍टइंडीज के खिलाफ या भारत के लिए चौथे विकेट की सर्वश्रेष्‍ठ साझेदारी है। महिला वर्ल्‍ड कप में किसी भी टीम के किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है।  

टॉस की बॉस बनी मिताली

इससे पहले कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। वेस्टइंडीज के लिये अनीसा मोहम्मद ने 59 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हेली मैथ्यूज, शकीरा सलमान, डिएंड्रा डोटिन और आलिया अलेने को एक एक विकेट मिले। यस्तिका भाटिया ने 21 गेंद में 31 रन बनाये और पहले विकेट की साझेदारी में सिर्फ 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े। उनके आउट होने के बाद कप्तान मिताली (पांच) और दीप्ति शर्मा (15) भी जल्दी आउट हो गए। 

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 - स्‍मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्‍तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्‍नेह राणा, पूजा वस्‍त्राकर, झूलन गोस्‍वामी, मेघना सिंह और राजेश्‍वरी गायकवाड़।

वेस्‍टइंडीज की प्‍लेइंग 11 - डियांड्रा डॉटिन, हेली मैथ्‍यूज, काइसिया नाइट, स्‍टेफनी टेलर (कप्‍तान), शेमानी कैंपबेल, चीडन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेनी, अनिसा मोहम्‍मद, शकेरा सेलमन और शामिलिया कोनेल।

Mar 12, 2022  |  01:29 PM (IST)
भारत की विशाल जीत

झूलन गोस्‍वामी ने 36वें ओवर में अनिसा मोहम्‍मद (2) को तानिया भाटिया के हाथों कैच आउट कराकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया। गोस्‍वामी महिला वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी। फिर चीडन नेशन (19) रनआउट हुईं। वेस्‍टइंडीज की पारी  40.3 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने 155 रन के विशाल अंतर से मैच जीता। भारत की तरफ से स्‍नेह राणा ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। मेघना सिंह को दो विकेट मिले। झूलन गोस्‍वामी, राजेश्‍वरी गायकवाड़ और पूजा वस्‍त्राकर को एक-एक विकेट मिला।

संक्षिप्‍त स्‍कोर - भारत का स्‍कोर 317/8
वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 40.3 ओवर 162/10

 

Mar 12, 2022  |  01:00 PM (IST)
भारतीय टीम जीत से 3 विकेट दूर

टीम इंडिया विशाल जीत से 3 विकेट दूर है। 34 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 155/7 हो चुका है। झूलन गोस्‍वामी की नजरें वर्ल्‍ड रिकॉर्ड पर टिकी हुई हैं। अनिसा मोहम्‍मद 2* और चीडन नेशन 19* रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं। 

INDW vs WIW, Live Score: वेस्‍टइंडीज - 155/7, 34 ओवर (लक्ष्‍य 318 रन)

Mar 12, 2022  |  12:36 PM (IST)
ड्राइविंग सीट पर भारत

भारतीय टीम की मैच पर पकड़ बन चुकी है। राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने चिनेल हेनरी (7) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया और इसके बाद गायकवाड़ ने सटीक थ्रो से आलिया एलेनी (4) को रनआउट कर दिया। वेस्‍टइंडीज की टीम के हाल बेहद खराब हैं। 27 ओवर में वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 145/7। चीडन नेशन 11* और अनिसा मोहम्‍मद 0* रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं।

INDW vs WIW, Live Score: वेस्‍टइंडीज - 145/7, 27 ओवर (लक्ष्‍य 318 रन)

Mar 12, 2022  |  12:18 PM (IST)
पूजा वस्‍त्राकर को मिली सफलता

पूजा वस्‍त्राकर ने अपने दूसरे स्‍पेल में फॉर्म में चल रही शेमेन कैंपबेल (11) को प्‍वाइंट में राजेश्‍वरी गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराकर वेस्‍टइंडीज को पांचवां झटका दिया। अब वेस्‍टइंडीज की जिम्‍मेदारी चिनेल हेनरी 7* और चेडीन नेशन 4* पर है। 23 ओवर में वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 134/5। 

INDW vs WIW, Live Score: वेस्‍टइंडीज - 134/5, 23 ओवर (लक्ष्‍य 318 रन)

Mar 12, 2022  |  11:58 AM (IST)
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

स्‍नेह राणा और मेघना सिंह ने पिछले तीन से चार ओवरों में मैच का नक्‍शा बदल दिया है। मेघना सिंह ने कायसिया नाइट (5) को डीप फाइन लेग में स्‍मृति मंधाना के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मेघना सिंह ने कैरेबियाई कप्‍तान स्‍टेफनी टेलर (1) को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया। फिर स्‍नेह राणा ने हेली मैथ्‍यूज (43) को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर वेस्‍टइंडीज की कमर तोड़ दी। 19 ओवर का खेल हो चुका है। वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 114/4। शेमेन कैंपबेल 2* और चीडन नेशन 0* रन बनाकर खेल रही हैं।

INDW vs WIW, Live Score: वेस्‍टइंडीज - 114/4, 19 ओवर (लक्ष्‍य 318 रन)

Mar 12, 2022  |  11:18 AM (IST)
डॉटिन का तेजतर्रार अर्धशतक

वेस्‍टइंडीज की टीम बहुत अच्‍छी तरह लक्ष्‍य का पीछा करते हुए नजर आ रही है। डियांड्रा डॉटिन ने तो केवल 36 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। 10 ओवर का खेल पूरा हुआ है, जिसमें वेस्‍टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 81 रन बना लिए हैं। डॉटिन के साथ हेली मैथ्‍यूज 31* रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं। भारत को विकेट का बेसब्री से इंतजार है।

INDW vs WIW, Live Score: वेस्‍टइंडीज - 81/0, 10 ओवर (लक्ष्‍य 318 रन)

Mar 12, 2022  |  11:03 AM (IST)
झूलन गोस्‍वामी के ओवर में बने 21 रन

झूलन गोस्‍वामी ने पारी का पांचवां ओवर डाला, जो काफी महंगा साबित हुआ। इस ओवर की पहली ही गेंद पर मैथ्‍यूज ने स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में दमदार चौका जमाया। दूसरी गेंद पर बैकवर्ड प्‍वाइंट के पास से मैथ्‍यूज ने चौका जमाया। तीसरी गेंद पर मैथ्‍यूज ने बेहतरीन ऑन ड्राइव के जरिये बाउंड्री हासिल की। चौथी गेंद पर मैथ्‍यूज ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर डॉटिन ने मिड ऑन के ऊपर से चौका जड़ा। आखिरी गेंद पर डॉटिन ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेलकर चौका जमाया। इस ओवर में 21 रन बने। 5 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 51/0। डियांड्रा डॉटिन 29* और हेली मैथ्‍यूज 21* रन बनाकर खेल रही हैं।

INDW vs WIW, Live Score: वेस्‍टइंडीज - 51/0, 5 ओवर (लक्ष्‍य 318 रन)

Mar 12, 2022  |  10:53 AM (IST)
वेस्‍टइंडीज की तेज शुरूआत

डियांड्रा डॉटिन और हेली मैथ्‍यूज ने वेस्‍टइंडीज के लिए पारी की शुरूआत की है। दोनों ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई है। कैरेबियाई टीम मुकाबले में 318 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी है। 3 ओवर का खेल हो चुका है, जिसमें वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 22/0 हो गया है। डियांड्रा डॉटिन 19* और हेली मैथ्‍यूज 3* रन बनाकर खेल रही हैं। वेस्‍टइंडीज को 47 ओवर में जीत के लिए 296 रन की दरकार है, जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं।

NDW vs WIW, Live Score: वेस्‍टइंडीज - 22/0, 3 ओवर (लक्ष्‍य 318 रन)

Mar 12, 2022  |  10:08 AM (IST)
वेस्‍टइंडीज को मिला 318 रन का लक्ष्‍य

डियांड्रा डॉटिन ने पारी का आखिरी ओवर डालने की जिम्‍मेदारी उठाई। उन्‍होंने झूलन गोस्‍वामी को दूसरी गेंद पर शॉर्ट थर्डमैन में मोहम्‍मद के हाथों कैच आउट कराया। आखिरी ओवर में डियांड्रा डॉटिन ने मेघना सिंह को घेर लिया और केवल दो रन दिए। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए। स्‍नेह राणा 2* और मेघना सिंह 1* रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्‍टइंडीज को जीत के लिए 318 रन का लक्ष्‍य। कैरेबियाई टीम की तरफ से अनिसा मोहम्‍मद को दो जबकि शामिलिया कनल, हेली मैथ्‍यूज, शकेरा सेलमन, डियांड्रा डॉटिन और आलिया एलेनी को एक-एक विकेट मिला।

Mar 12, 2022  |  10:02 AM (IST)
हरमनप्रीत की पारी समाप्‍त

आलिया एलेनी ने 49वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत कौर को कैंपबेल के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया। हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों में 10 चौके और दो छक्‍के की मदद से 109 रन बनाए। भारत ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर 315 रन बनाए। झूलन गोस्‍वामी 2* और स्‍नेह राणा 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

INDW vs WIW, Live Score: भारत - 315/7, 49 ओवर

Mar 12, 2022  |  09:52 AM (IST)
हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शतक

हरमनप्रीत कौर ने 100 गेंदों में शतक पूरा किया। आलिया एलेनी द्वारा किए पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर हरमनप्रीत कौर ने अपना तीसरा वर्ल्‍ड कप शतक पूरा किया। उन्‍होंने 100 गेंदों में 8 चौके और दो छक्‍के की मदद से 100 रन पूरे किए। अगली ही गेंद पर ऋचा घोष (1) रनआउट हुईं। 47 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 295/5। हरमनप्रीत कौर 104* और पूजा वस्‍त्राकर 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

INDW vs WIW, Live Score: भारत - 296/5, 47 ओवर

Mar 12, 2022  |  09:32 AM (IST)
मंधाना की पारी पर लगा विराम

स्‍मृति मंधाना ने 119 गेंदों में 13 चौके और दो छक्‍के की मदद से 123 रन बनाए। शामिलिया कनल द्वारा किए पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर मंधाना ने डीप मिडविकेट में सेलमन को कैच थमाया। सेलमन फिसली, लेकिन कैच पकड़ने में कामयाब रहीं। अब भारत को बड़े स्‍कोर पर पहुंचाने की जिम्‍मेदारी हरमनप्रीत कौर पर है। 44 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 268/4। हरमनप्रीत कौर 83* और ऋचा घोष 2* रन बनाकर खेल रही हैं।

INDW vs WIW, Live Score: भारत - 268/3, 44 ओवर

Mar 12, 2022  |  09:24 AM (IST)
मंधाना की एक से बढ़कर एक बाउंड्री

स्‍मृति मंधाना ने मैथ्‍यूज द्वारा किए पारी के 42वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जमाए। पहली गेंद पर स्‍मृति ने शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में चौका जमाया। अगली ही गेंद पर उन्‍होंने लांग ऑफ और कवर्स के बीच से चौका जमाया। तीसरी गेंद पर मंधाना ने स्‍क्‍वायर लेग बाउंड्री पर चौका जड़ा। 42 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 257/3। हरमनप्रीत कौर 79* और स्‍मृति मंधाना 119* रन बनाकर खेल रही हैं।

INDW vs WIW, Live Score: भारत - 257/3, 42 ओवर

Mar 12, 2022  |  09:15 AM (IST)
स्‍मृति मंधाना का शानदार शतक

स्‍मृति मंधाना ने मैथ्‍यूज द्वारा किए पारी के 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में चौका जमाकर अपने करियर का पांचवां वनडे शतक पूरा किया। मंधाना ने 108 गेंदों में 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद सैकड़ा जमाया। 40 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। भारत का स्‍कोर 233/3 हो गया है। स्‍मृति मंधाना 104* और हरमनप्रीत कौर 70* रन बनाकर खेल रही हैं। 

INDW vs WIW, Live Score: भारत - 233/3, 40 ओवर

Mar 12, 2022  |  09:05 AM (IST)
मंधाना ने जमाया शानदार छक्‍का

स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच बहुत अच्‍छी साझेदारी चल रही है। मंधाना ने आलिया एलेनी द्वारा किए पारी के 37वें ओवर की पहली ही गेंद पर लांग ऑफ के ऊपर से शानदार छक्‍का जड़ा। इस ओवर में 12 रन बने। स्‍मृति मंधाना का हरमनप्रीत कौर अच्‍छी तरह साथ निभा रही हैं। 37 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 214/3। स्‍मृति मंधाना 90* और हरमनप्रीत कौर 65* रन बनाकर खेल रही हैं।


INDW vs WIW, Live Score: भारत - 214/3, 37 ओवर

Mar 12, 2022  |  08:19 AM (IST)
मंधाना का अर्धशतक

स्‍मृति मंधाना ने डियांड्रा डॉटिन द्वारा किए 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 66 गेंदों में पांच चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा टूर्नामेंट में मंधाना ने दूसरा अर्धशतक जमाया। 27 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 143/3। स्‍मृति मंधाना 53* और हरमनप्रीत कौर 35* रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं।

INDW vs WIW, Live Score: भारत - 143/3, 27 ओवर

Mar 12, 2022  |  08:15 AM (IST)
स्‍मृति-हरमन की अर्धशतकीय साझेदारी

स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। मंधाना अपने अर्धशतक के करीब हैं जबकि कौर ने बाएं हाथ की बल्‍लेबाज का अच्‍छा साथ दिया है। दोनों ने 50 रन की साझेदारी पूरी की और टीम को इनसे बड़ी साझेदारी की उम्‍मीद है। 26 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और भारत का स्‍कोर 136/3 हो गया है। स्‍मृति मंधाना 47* और हरमनप्रीत कौर 34* रन बनाकर खेल रही हैं।

INDW vs WIW, Live Score: भारत - 136/3, 26 ओवर

Chandrayaan 3