चेन्नई: आईपीएल 2021 में पहले मैच गंवाने वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) ने वापसी कर ली है। मुंबई ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 10 से जीत अपने नाम की। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिय में खेले गए मैच में मुंबई ने 153 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कोलकाता की टीन निर्धाति 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई। कोलकाता के लिए नितीश राणा (57) ने सर्वाधिक रन बनाए, जो केकेआर के काम नहीं आए। शुमभम गिल (33), शाकिब अल हसन (9), आंद्रे रसेल (9), इयोन मॉर्गन (7), पैट कमिंस (0) और राहिल त्रिपाठी ने 5 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 11 गेंदों में 8 और हरभजन सिंह 2 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से राहुल चाहर ने चार, ट्रेंट बोल्ट ने दो और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले मुंबई की टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाकर ढेर हो गई। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (56) ने बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा 43, हार्दिक पांड्या (15), क्रुणाल पांड्या (15), कीरोन पोलार्ड (5), मार्को जेनसेन (0), राहुल चाहर (0), जसप्रीत बुमराह (0), ईक्विंटन डिकॉक ने 2 और ईशान किशन ने 1 रन का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने अच्छी गेंदबाज की। उन्होंने 2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं पैट कमिंस ने दो जबकि शाकिब अल हसन, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया।
19वें ओवर में महज 4 रन जुटाने के बाद केकेआर को 20वें ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। क्रीज पर दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी थे और गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट को मिली। ओवर की पहली गेंद पर रसेल ने दौड़कर 1 रन लिया। इसके बाद कार्तिक ने 1 रन लिया। तीसरी गेंद पर बोल्ट ने रसेल को कॉट एंड बोल्ड एक केकेआर को बड़ा झटका दिया। रसेल ने 15 गेंदों में 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए। रसेल के बाद बल्लेबाजी के लिए पैट कमिंस चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, कमिंस के बाद क्रीज पर उतरे हरभजन सिंह ने पांचवीं गेंद पर दौड़कर 2 रन लिए। वह आखिरी गेंद पर कोई रन बना पाए। इस तरह केकेआर सिर्फ 4 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच गंवा दिया। कार्तिक 11 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पांच विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाल रखा है। कार्तिक 6 गेंदों में 5 और रसेल 11 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 134/5 है।