Pakistan vs Afghanistan, PAK vs AFG Asia Cup 2022 Match Highlights: पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले गए एशिया कप के मुकाबले में लगातार दो छक्के जड़कर हार से बचा लिया। जीत के लिए पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे और उसका एक विकेट शेष था। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए नसीम शाह ने फारूकी की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर अपनी टीम को 4 गेंद और 1 विकेट शेष रहते जीत दिला दी।
भारत के लिए बंद हुए रास्ते, फाइनल में भिड़ेंगी पाकिस्तान और श्रीलंका
पाकिस्तान की अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही भारत के लिए सभी रास्ते बंद हो गए हैं। अब फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़ंत तय हो गई है। गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की कोई अहमियत नहीं रह गई है।
पाकिस्तान ने की खराब शुरुआत, 18 रन पर गंवाए 2 विकेट
जीत के लिए 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान बाबर आजम दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद 5 रन बनाकर फखर जमां भी रन आउट हो गए। उन्होंने 5 रन बनाए और पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 18 रन हो गया।
97 रन पर पवेलियन लौट गई थी पाकिस्तान की आधी टीम
ऐसे में पाकिस्तान की पारी को इफ्तिकार अहमद और मोहम्मद रिजवान ने संभाला दोनों ने टीम को पचास रन के करीब पहुंचाया। लेकिन राशिद ने रिजवान को एलबीडब्लू करके तीसरा झटका पाकिस्तान को दे दिया। रिजवान ने 20(26) रन बनाए। रिजवान के आउट होने के बाद इफ्तिखार ने शादाब खान के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। दोनों ने टीम को 87 रन तक पहुंचाया। ऐसे में फरीद अहमद ने इफ्तिकार को कैच कराकर चौथी सफलता दिलाई। इफ्तिकार ने 30(33) रन बनाए। इसके कुछ देर बाद शादाब खान राशिद खान की गेंद पर 36(26) रन बनाकर कैच आउट हो गए।
नसीम शाह ने 2 छक्के जड़कर शर्मसार होने से बचाया
97 रन पांच विकेट हासिल करते ही अफगानिस्तान को जीत की संभावना नजर आने लगी। अफगानिस्तान ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए जल्दी जल्दी विकेट टचकाए। एक छोर आसिफ ने थामा लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते गए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन पाकिस्तान को बनाने थे और उसके पास एक विकेट बचा था। नसीम शाह ने फारूकी की यॉर्कर लेंथ की गेंदों को फुलटॉस में तब्दील करके अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली और पाकिस्तान को श्रीलंका के साथ फाइनल में पहुंचा दिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान ने अपनी एकादश में इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं अफगानिस्तान की टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया 130 रन का लक्ष्य
अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बना सकी। शुरुआत में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए कसी हुई गेंदबाजी की और लगातार विकेट झटककर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 37 गेंद में 35 रन बनाए। 17 गेंद में 21 रन की पारी हजरतउल्लाह जादरान ने खेली। वहीं राशिद खान ने अंतिम वक्त में 15 गेंद में 18 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- एशिया कप: क्या अब नहीं भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए क्या कहते हैं समीकरण?
जीत की पटरी से उतरी अफगान टीम
अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया था। अफगानिस्तान ने ग्रुप चरण में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा जबकि बांग्लादेश को 7 विकेट से धूल चटाई। हालांकि, अफगान टीम सुपर-फोर के अपने पहले मैच में जीत की पटरी से उतर गई और उसे श्रीलंका के हाथों करीबी मुकाबले में 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने एशिया कप में क्रिकेट फैंस को काफी प्रभावित किया है।
पाकिस्तान कीप्लेइंग इलेवन: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान(उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस राऊफ, मोहम्मद हसनैन।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर),इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जन्नत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी।
नसीम शाह ने 20वें ओवर की पहली दो गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।