एशिया कप 2022 में आज ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले ेमें पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रन के बड़े अतंर से मात देकर एशिया कप के सुपर फोर राउंड में प्रवेश कर लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। ऐसे में जीत के लिए 194 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 10.4 ओवर में महज 38 रन बनाकर ढेर हो गई। हांगकांग की टीम भारत के खिलाफ किए प्रदर्शन को पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने नहीं दोहरा सकी और लगातार विकेट गंवाते हुए 38 रन पर ढेर हो गई। 57 गेंद में 78 रन की नाबाद पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान मैन ऑफ द मैच चुने गए।
रविवार 4 सितंबर को होगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत
पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही भारत और पाकिस्तान की बीच एशिया कप 2022 में दूसरी भिड़ंत भी पक्की हो गई है। ये मुकाबला रविवार 4 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
ताश के पत्तों की तरह ढही हांगकांग की पारी
हांगकांग की पूरी पारी पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। हांगकांग की टीम का एक भी बल्लेबाज दो अंक के आंकड़ों तक नहीं पहुंच सका। शादाब खान पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 8 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीन शाह ने 2 विकेट झटके। एक सफलता शाहनवाज दहानी को मिली। हांगकांग की ओर से सबसे ज्यादा 8 रन कप्तान निजाकत खान ने बनाए।
पाकिस्तान ने रखा हांगकांग के सामने 194 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग के सामने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान एक बार फिर सबसे सफल बल्लेबाज रहे वो 78 (57) रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं आखिरी ओवरों में खुशदिल शाह ने 15 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 193 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
खराब रही पाकिस्तान की शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और कप्तान बाबर आजम तीसरे ओवर में ही एहसान खान की गेंद पर कैच देकर आउट हो गए। ऐसे में टीम पॉवरप्ले के 6 ओवर में 1 विकेट खोकर केवल 40 रन बना सकी। लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और फखर जमान की जोड़ी ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे 10 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन तक पहुंचा दिया।
फखर रिजवान के बीच हुई शतकीय साझेदारी
10 ओवर के खत्म होने के बाद फखर जमां और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने कहर परपाया और तेजी से रन बनाए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। लेकिन फखर जमान 17वें ओवर की पहली गेंद पर 41 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हो गए। उस वक्त स्कोर 129 रन था। रिजवान और फखर के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई।
हांगकांग ने जीता टॉस, किया पहले गेंदबाजी का फैसला
हांगकांग ने लगातार दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने एक भी बदलाव भारत के खिलाफ मुकाबले की एकादश में नहीं किया है। इस मुकाबले में जीत टीम के लिए सुपर फोर के दरवाजे खोल देगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान,आसिफ अली, मोहम्मद नवाज,मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।
हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यासिम मुर्तजा, किंचित शाह, स्कॉट मैक्केनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एजाज खान,जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनफर।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के दूसरे दौर की भिड़ंत रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले का भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों को बेसब्री से है।